हर किसी के शरीर पर तिल का निशान जरूर होता है. भले ही जगह अलग-अलग क्यों न हो, पर होता जरूर है शरीर पर तिल. ये तिल आखिर है क्या बला? क्या कभी आपने इसके बारे में सोचा है? क्या कभी ये जानने की कोशिश की है कि आखिर तिल का हमारे शरीर पर होना किस बात का इशारा है? शरीर के किस स्थान पर तिल होना शुभ है, किस स्थान पर अशुभ? आपने यकीनन अभी तक इन बातों पर इतना गौर नहीं किया होगा!
चलिए अभी तक गौर नहीं किया तो कोई बात नहीं लेकिन आज तिल के पीछे की जो कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं उसे पूरा पढ़िएगा. आप उसे पढ़ते ही समझ जाएंगे कि तिल कितना महत्वपूर्ण होता है हमारे जीवन में…
होठों पर तिल होना
ठोड़ी पर तिल होना
माथे पर तिल होना
गालों पर तिल होना
अगर आपके गालों पर तिल है तो यकीन मानिए आप बहुत लकी हैं क्योंकि जिनके गालों में तिल होता है, खास करके दाहिने गाल पर तो आपकी शादी जल्दी होगी और आपको ढेर सारा प्यार भी मिलेगा. ये सारी बातें शास्त्रों में कही गयी हैं. वहीं जिन लोगों के साथी के बाएं गाल पर तिल है वो सावधान हो जाएं. क्योंकि उनका पार्टनर उन्हें कभी भी दगा दे सकता है. बाएं गाल पर तिल होना शास्त्रों में सही नहीं माना गया है.
कमर पर तिल होना
किसी-किसी के कमर पर तिल का निशान होता है. लेकिन आप ये नहीं जानते कि ये तिल आखिर किस ओर इशारा कर रहा है तो इसके पीछे का सच ये है कि जिस शख्स के कमर पर तिल होता है वो इंसान दिल का बहुत सच्चा होता है. वो इंसान हमेशा आपको खुश रखेगा. वो शख्स आपको कभी भी धोखा देने के बारे में नहीं सोच सकता है.
हाथों पर तिल होना
जिन लोगों के हाथों पर तिल होता है, ऐसा कहा जाता है कि वो लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. अगर आपके पार्टनर के हाथों में तिल है तो आप समझिए कि आपकी किस्मत बहुत अच्छी है. शास्त्रों के अनुसार, हाथ में तिल के निशान वाले लोग काफी वफादार होते हैं. अगर ये तिल दाईं हाथ में है तो ठीक है लेकिन यही अगर बाईं हाथ में तो फिर ये अशुभ है. ये संकेत है कि आपके ऊपर परेशानी के बादल कभी भी आ सकते हैं.
नाक के बीच में तिल होना
जिन लोगों के नाक के बीच में तिल होता है वो काफी फ्लर्टी किस्म के होते हैं. शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि वो अक्सर परेशानी में रहते हैं मगर ऐसे वक्त में भी वो आपके साथ फ्लर्ट करने से नहीं चूकते. वो फ्लर्ट करने का मौका हमेशा ही तलाशते रहते हैं.
यह भी देखें: पुरुषों में होने वाले 4 प्रकार के टेंशन, उनके कारण और उपाय
आंखों पर तिल होना
अगर किसी व्यक्ति की दाहिनी आंख पर तिल है तो ये इस बात का संकेत है कि उन्हें उनका साथी बहुत गहराई से प्यार करता है और अगर ये तिल बाईं आंख पर हो तो पति पत्नी के बीच हमेशा झगड़े होते रहते हैं. यानि बाईं आंख पर तिल होना एक शुभ संकेत नहीं है.
ये तो आपने जाना कि आखिर शरीर के किस स्थान पर तिल होना किस ओर इशारा करता है लेकिन अगर आपके मन में भी शरीर पर तिल के निशान को लेकर कोई ख्याल है तो वो हमशे जरूर शेयर कीजिए. आप अपने ख्याल शेयर करने के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं!