You are currently viewing कम लागत में शुरू होने वाले 25 बेहतरीन बिजनेस – Small Business Ideas with low investment in Hindi

कम लागत में शुरू होने वाले 25 बेहतरीन बिजनेस – Small Business Ideas with low investment in Hindi

क्या आप भी ऐसा कोई स्मॉल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, जिसमें कम लागत में ज्यादा मुनाफा हो? तो इस तरह के उद्योग के लिए आप कुछ अच्छे बिजनेस आइडियाज की भी तलाश कर रहे होंगे? क्योंकि किसी भी उद्योग को शुरू करने से पहले उसके लिए अच्छी प्लानिंग और पर्याप्त राशि के साथ-साथ सबसे महत्वपूर्ण है बेहतर बिजनेस आइडियाज! यहां हम आपको ऐसे बिजनेस आइडियाज (Small Business Ideas in Hindi) बताने जा रहे हैं जिसमें आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाएंगे.

कम लागत वाले 25 बिजनेस आइडियाज – Small Business Ideas in Hindi

1. इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस

आज के जमाने में इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस बहुत मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है. त्योहारों और उत्सवों के इस देश में लोग शादी और जन्मदिन के अलावा अन्य मौकों पर भी इवेंट का आयोजन करते रहते हैं. व्यस्तता के इस दौर में किसी के पास इतना वक्त नहीं है कि घर में होने वाले हर कार्यक्रम को वह खुद प्लान करें. इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस में अन्य लोगों के लिए उनसे पैसे लेकर कार्यक्रम का आयोजन करना होता है. इस बिजनेस में बहुत कम इंवेस्टमेंट करना होता है.

2. मोबाइल शॉप

अभी तो स्मार्ट फोन का जमाना है और हर घर में, हर हाथ में स्मार्ट फोन है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि भविष्य में मोबाइल फोन के क्षेत्र में और तेजी से वृद्धि होने वाली है. इस बिजनेस के लिए एक छोटी-सी दुकान और कुछ अच्छे स्मार्टफोन के लिए इन्वेस्ट करना होगा. इस बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए एक आसान-सा नियम आपको बता रहे हैं. ध्यान रखें कि मोबाइल की दुकान खोलने के 7-8 महीनों तक या फिर उससे कुछ ज्यादा समय तक ही यहां से होने वाला लाभ उसी शॉप पर खर्च करना होगा, तभी आपका बिजनेस प्रगति करेगा. इसके अलावे मोबाइल रिचार्ज का भी ऑप्शन रखें. ऑनलाइन या फिर वॉलेट रिचार्ज के दौर में भी लोग मोबाइल शॉप जाकर रिचार्ज कराना पसंद करते हैं. साथ ही आप कई प्रकार के ऑनलाइन सर्विस की सुविधा रख सकते हैं.

3. किराना दुकान

किराना दुकान को हमेशा से ही अच्छे बिजनेस आइडियाज के रूप में जाना जाता है. खासकर जिन इलाकों में किराने दुकान कम है, अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो मुनाफा ही मुनाफा है. क्यूंकि उस क्षेत्र में ग्रोसरी शॉप कम होने की वजह से प्रतियोगिता का डर नहीं रहता, तभी इस व्यवसाय में सफलता की सम्भावना ज्यादा रहती है. इस शॉप को आगे बढ़ाने के लिए आप होम डिलीवरी सर्विस और संभव हो तो अन्य दुकान से थोड़े कम दर में आप सामान बेच सकते हैं. इससे आपके ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी.

4. ब्लॉगिंग

ब्लॉगिंग भी कम इंवेस्टमेंट वाला बिजनेस है. आपको अगर लिखने का शौक है और अच्छा लिखना जानते हैं तो ब्लॉगिंग में आपके लिए अपार संभावनाएं हैं. लेकिन इसके लिए आपको इंटरनेट और कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है. साथ ही, जानकारियां शेयर करने में रूचि भी होनी चाहिए. इस बिजनेस (Small Business Ideas in Hindi) को बहुत कम पूंजी में स्टार्ट किया जा सकता है. इसकी शुरुआत धीमी लेकिन परिवर्तन हैरान करने वाले होंगे.

5. प्रशिक्षक

एक ट्रेनर बन कर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. जिस विषय पर आपकी पकड़ हो या फिर आप जिस क्षेत्र में अच्छे हैं, उसकी आप छात्रों को ट्रेनिंग देना शुरू कर दीजिये. धीरे-धीरे जब छात्रों की संख्या बढ़ जाये तो आप अपने साथ अन्य ट्रेनर को भी जोड़ सकते हैं. आपका बिजनेस ऊँचाई पकड़ लेगा.

6. कंप्यूटर/लैपटॉप रिपेयरिंग

आपने अगर कंप्यूटर या लैपटॉप रिपेयरिंग का कोर्स किया है तो यह बिजनेस आपके लिए अच्छा है. कंप्यूटर के बढ़ते उपयोग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ्यूचर में यह बिजनेस (Small Business Ideas in Hindi) आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है!

7. सोशल मीडिया सर्विस

डिजिटल जमाने में इंटरनेट ने तो लोगों की जिंदगी ही बदल दी है. लोग अभी अपने व्यवसाय की मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. जैसे फसेबुक, वीचैट, वाट्सऐप, इंस्टाग्राम आदि. इंटरनेट का एक हिस्सा है सोशल मीडिया, जिसकी सहायता से कम लागत में ही बिजनेस शुरू किया जा सकता है.

8. रियल स्टेट कंसल्टेंसी

प्रॉपर्टी में इंवेस्ट करना फायदे का सौदा माना जाता है. कोई व्यक्ति अगर प्रॉपर्टी रियल स्टेट फर्म की मदद से लेता है तो इसके बदले उसे प्रॉपर्टी की कीमत का 1 या 2 फीसद देना होता है. इस व्यवसाय में किसी भी रियल स्टेट फर्म को कम लगत में अच्छा मुनाफा होता है.

9. मुर्गी पालन

अपना खुद का अगर बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो मुर्गी पालन से अच्छा कुछ भी नहीं! आप थोड़े से पैसों में इसकी शुरुआत कर सकते है. आपको बस एक लाख रुपये चाहिए होंगे. इसमें आपका सारा सेटअप तैयार होगा और मुर्गियां आएंगी. आपको 500 स्क्वायर फीट की जगह चाहिए होगी 500 मुर्गियों के लिए. फार्म की लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 28 और 30 फीट होनी चाहिए. फार्म में मुर्गियों की सेहत और उनके रहने के लिए अच्छे इंतजाम होने चाहिए. इसके लिए आप किसी विशेषज्ञ से सलाह ले सकते हैं. आपका ये बिजनेस (Small Business Ideas in Hindi) अगर चल गया तो यकीन मानिए आपको पैसों की दिक्कत कभी नहीं होगी.

10. कप और प्लेट मेकिंग

कप और प्लेट बनाने का काम भी एक बेहतर ऑप्शन है. इसमें आपको रॉ मटेरियल लगेगा और एक मशीन लेनी होगी बाजार से. रॉ मटेरियल में पेपर रील और बॉटम रील आती है. पेपर रील आपको मार्केट में 90 रुपए किलो मिल जाएगा. वहीं बॉटम रील आपको मार्केट में 78 रुपये किलो मिल जाएगा. कप-प्लेट बनाने की मशीन मार्केट में 40 से 50 हजार रुपए में मिलेगी. आपको लगभग 90 हजार के आस-पास का पूरा खर्च आएगा इसे सेटअप करने में. आजकल प्लास्टिक से जिस तरह लोग दूर भाग रहे हैं, ऐसे में आपका ये बिजनेस वर्तमान में और आगे कारगर साबित हो सकता है. इसलिए आप इसके बारे में एक बार जरूर सोचें!

11. ब्यूटी पार्लर

लड़कियों और महिलाओं के लिए खासकर ब्यूटी पार्लर खोलना बेस्ट रहेगा. इसमें आपको सिर्फ एक छोटा सा कमरा, कुछ मशीनें, कुछ मेकअप के सामान चाहिए होंगे. कोई 40 से 50 हजार रुपए खर्च कर आप ये बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं. ब्यूटी पार्लर का सामान आजकल हर जगह पर उपलब्ध है इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है. पार्लर के लिए जरूर मेकअप सामानों में कई क्रीमें, पाउडर, आई ब्रो लाइनर, ब्लीच, वैक्स पेस्ट, स्टीमर, कर्लिग रॉड , ड्रायर, धागे, कैंचियां, कंघियां, दीवारों के लिए शीशे, कुर्सियां-टेबल, फेशियल बेड, फेशियल ट्रॉली, हॉट एंड कोल्ड कैल्वनिक जैसी चीजें शामिल हैं.

12. सब्जियां उगाने का काम

सब्जियां उगाकर भी आजकल लोग लाखों कमा रहे हैं. आपको सुनकर आश्चर्य होगा लेकिन ये सच है कि कई युवा लाखों का पैकेज छोड़कर अपने घर की छतों में सब्जियां उगाकर खुश हैं. इसे ही दूसरी भाषा में आर्गेनिक फार्मिंग कहते हैं. इसके लिए बस आपको अपनी छत अच्छे से डिज़ाइन करवानी होगी अपनी जरूरत के हिसाब से. पानी के लिए पाइपिंग करवानी होगी. अच्छी मिट्टी का जुगाड़ करना होगा. इसके बाद आपको ध्यान बस ये रखना है कि आपकी सब्जियां खराब ना हो. वो अच्छे से उग आएं ताकि आप उसे बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकें.

13. ट्रैवल एजेंसी

पहले यूरोप-अमेरिका में घूमने को लेकर लोग प्लान जरूर बनाते थे. लेकिन अब भारत में भी नए मध्यम वर्ग के लोगों में ट्रैवलिंग को लेकर क्रेज देखा जाता है. लिहाजा ट्रैवल एजेंसी एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में मौजूद है. इस बिजनेस में अधिक पूंजी की जरूरत नहीं पड़ती है. आप अपने घर से ही इसे चाहें तो शुरू कर सकते हैं.

14. जलपान की दुकान

आपने खुद भी देखा होगा कि हमारे देश में लोग खाने के शौक़ीन हैं. शहर-बाजार में जहां-तहां खाने-पीने की दुकानें लगी होती हैं. सबसे खास बात है कि सभी चलती भी खूब हैं. कम लागत में जलपान की दुकान करते हैं तो फायदे में रहेंगे. इसके लिए ग्राहकों की कमी नहीं होगी. बेहतरीन स्वाद और शुद्ध खाना अगर देंगे तो लोग दौड़े आते हैं.

15. जूस कॉर्नर


लोग अब हेल्थ को लेकर खासे सतर्क हो गए हैं लिहाजा जूस की दुकान पर भीड़ दिखती है. एक मशीन, कुछ फल आदि के साथ बेहद कम जगह में आप जूस कॉर्नर लगा सकते हैं. ये बिजनेस बहुत ही कम लागत से शुरू किया जा सकता है और धीरे-धीरे इसे बढ़ाया जा सकता है. आजकल तो जूस भी कई रेंज में उपलब्ध होते हैं. शुरू में आप अकेले भी इस बिजनेस को चला सकते हैं.

16. टेलरिंग

फैशन की अच्छी समझ हो तो टेलरिंग बिजनेस में बढ़िया स्कोप है. डिज़ाइनर कपड़े आजकल ट्रेंड में होते हैं और अच्छे टेलर की कमी होती जा रही है. आप लोकल मार्केट को देखते हुए अपनी सेवा को शुरू कर सकते हैं. अगर बड़े स्तर पर करना हो तो फैशन स्टोर को भी अच्छे कपड़े बनाकर सेल कर सकते हैं. जमाने के साथ तालमेल करना जानते हैं तो ये बिजनेस (Small Business Ideas in Hindi) आपको नेम-फेम-मनी सब दे सकता है. छोटी रकम के साथ शुरू करें तो रिस्क नहीं है.

17. बेकरी शॉप

अब वो समय चला गया जब लोग ख़ास मौकों पर ही बेकरी से चीजें मंगाते थे. अब तो रोजाना लोग बेकरी उत्पाद उपयोग में लाते हैं. खासकर स्नैक्स के लिए इसकी डिमांड बढ़ी है. इसके लिए आप खुद भी उत्पाद बना सकते हैं या फिर किसी फेमस बेकरी चेन की फ्रेंचाइजी भी हासिल कर सकते हैं. इस बिजनेस को भी बेहद कम लागत में शुरू किया जा सकता है.

18. यूट्यूब चैनल

कभी महज टाइमपास समझा जाने वाला यूट्यूब आज लोगों को न सिर्फ रोजगार दे रहा है बल्कि धनवान भी बना रहा है. अगर वीडियो बनाने का स्किल हासिल कर लें और अपनी बात लोगों तक पहुंचाने की कला आप में है तो आप यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं. इसे शुरू करने के लिए कम से कम लागत में आप घर पर ही स्टूडियो सेट कर सकते हैं. जैसे-जैसे चैनल ग्रो करेगा आप उसे अपडेट करते रहें। सफल होने वाले कई यूट्यूबर लाखों की कमाई कर रहे हैं.

19. वेडिंग कंसल्टेंट

हमारे समाज में आज भी शादी को लेकर लोग इतने गंभीर हैं कि जीवन की गाढ़ी कमाई इसमें लगा देते हैं. बच्चों से लेकर मां-बाप सब इसे यादगार बनाने को लेकर प्रयास में रहते हैं. इसमें अगर आप उनकी मदद करते हैं तो वे फीस चुकाने को तैयार होते हैं. वेडिंग कंसल्टेंट (Small Business Ideas in Hindi) जैसे प्रोफेशनल की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है.

20. फोटोग्राफी

स्मार्टफोन ने लोगों को फोटो लेने की आदत डाल दी है. लेकिन विभिन्न अवसरों पर प्रोफेशनल फोटोग्राफर की मांग भी बढ़ी है. अगर आप तस्वीर उतारने के शौक़ीन हैं तो इस पेशे में उतर सकते हैं. एक बेहतरीन भविष्य आपका इंतज़ार कर रहा है. वेडिंग फोटोग्राफर के लिए काम की कोई कमी नहीं है. जैसे-जैसे आप स्किल और संसाधनों से लैश होंगे, बिजनेस बढ़ता चला जाएगा।

21. टिफिन सर्विस

अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो टिफिन सर्विस देने की सोच सकते हैं. दरअसल शहरों में जो लोग अकेले रहते हैं और नौकरीपेशा हैं उनके पास समय और साधन कम होते हैं. ये लोग टिफिन सर्विस को प्रेफर करते हैं. अगर आप खाना बनाने में अनुभव रखते हैं तो इस सेवा को देकर कम लागत में बढ़िया बिजनेस सेट कर सकते हैं.

22. कस्टमाइज्ड ज्वैलरी

भारतीय महिलाओं में गहनों को लेकर जो आकर्षण है, वो आपसे छुपी नहीं है. नए जमाने में एक से एक डिज़ाइनर गहनों का चलन है जो कि सोने-चांदी के अलावे अन्य धातुओं के भी हो सकते हैं. ऐसे सस्ते और आकर्षक गहनों का बाजार बहुत ही विस्तार हो रहा है. आप सीमित लागत में मोती-मूंगे वाले कस्टमाइज्ड ज्वैलरी तैयार कर आसानी से बिजनेस सेट कर सकते हैं. आपको इसके लिए कुछ ट्रेनिंग की जरूरत हो सकती है.

23. ग्राफिक डिजाइनिंग

विज्ञापन के क्षेत्र में ग्राफिक का बोलबाला है और इसलिए जरूरत पड़ती है डिज़ाइनरों की. हालांकि इसका क्षेत्र बहुत ही व्यापक है, ग्राफ़िक की जरूरत आजकल हर क्षेत्र में है. आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग की थोड़ी जानकारी है या फिर ट्रेनिंग है तो आप अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं. इसमें ज्यादा लागत नहीं आता है. आप कम्प्यूटर और एप्लीकेशन की मदद से अपना बिजनेस बना सकते हैं.

24. सोशल मीडिया स्ट्रैटिजिस्ट

आजकल सोशल मीडिया पर बने रहने की होड़ सी लगी है. कोई भी उपक्रम या व्यक्ति यहां अपना प्रभाव रखना चाहता है. थोड़ी सी ट्रेनिंग के साथ आप किसी कम्पनी या फिर संस्था के लिए सोशल मीडिया का काम कर सकते हैं. मोबाइल-लैपटॉप की मदद से आप एक से अधिक काम लेकर आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं. जैसे-जैसे आपकी पहचान बनती जाएगी, आपका काम बढ़ता जाएगा।

25. टी स्टाल

धंधा चाहे कोई भी हो, छोटा नहीं होता और हमारी इस लिस्ट में चाय की दुकान भी शान से शामिल है. कम लागत से चलने वाला ये ऐसा धंधा (Small Business Ideas in Hindi) है जो कभी मंदा नहीं होता है. इसे कहीं भी किसी भी रूप में शुरू किया जा सकता है. ‘कैफ़े कॉफ़ी डे’ से लेकर ‘बापू टी स्टॉल’ तक सभी चाय की दुकान अच्छा मुनाफा करता है. आजकल तो थीम सेटअप के साथ चाय की दुकान खोलकर इसके साथ नाश्ते आदि का भी कारोबार चला सकते हैं. छोटी रकम से शुरू कर इसे बड़ा से बड़ा बनाया जा सकता है.

कैसा लगा हमारा यह आलेख, कमेन्ट कर हमें जरूर बताएं. इस तरह की और भी जानकारी के लिए युवा डाइजेस्ट से जुड़े रहें!