आपको अगर कोई चीज जाननी हो तो आप क्या करते हैं? जाहिर है, नेट पर जाकर जानकारी को खोजते हैं. लेकिन अगर बात सरकारी विभागों के कार्य प्रगति के बारे में जानने की हो तो आप क्या करेंगे? इसके लिए ही भारत सरकार ने एक व्यवस्था बनाई हुई है, इसी व्यवस्था को कहते हैं – RTI. RTI का मतलब होता है सूचना का अधिकार (Right To Information). इस अधिकार के तहत आपको सरकारी विभाग या सरकार से सहायता प्राप्त गैर सरकारी विभागों की जानकारियां मिलती हैं.
आपने कई बार सुना होगा कि सरकार RTI की वजह से सवालों के घेरे में आ गई. ऐसा इसलिए होता है कि इसमें सरकारी विभाग को पूरी निष्ठा के साथ सच्चाई बतानी होती है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सूचना के अधिकार के तहत ही कई बड़े खुलासे कर चुके हैं. यही नहीं, आज देश में कई नामचीन RTI कार्यकर्ता हैं. यहां एक बेसिक सा सवाल ये है कि आखिर हम ये सूचना का अधिकार इस्तेमाल कैसे करेंगे? आइए, यहां आपको विस्तार से सब कुछ बताते हैं:
ऐसे फाइल करें RTI (How to apply for RTI)
पहले जान लेते हैं कि RTI के बारे में हमारा संविधान क्या कहता है? दरअसल आरटीआई को संविधान की धारा 19 (1) के तहत एक मूलभूत अधिकार का दर्जा दिया गया है. धारा 19 (1), जिसके तहत हर नागरिक को बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी गई है और उसे ये जानने का अधिकार है कि सरकार कैसे कार्य करती है, इसकी क्या भूमिका है. सूचना का अधिकार अधिनियम प्रत्येक नागरिक को सरकार से प्रश्न पूछने का अधिकार देता है और इसमें टिप्पणियां, सारांश, दस्तावेजों या अभिलेखों की प्रमाणित प्रतियों या सामग्री के प्रमाणित नमूनों की मांग की जा सकती है.
आप दो तरीकों से इसे फाइल कर सकते हैं. पहला आरटीआई की वेबसाइट से फॉर्म निकालकर या फिर ऑनलाइन. अपने फॉर्म में आपको सहायक लोक सूचना अधिकारी या लोक सूचना अधिकारी का नाम और उसके कार्यालय का पता देना होगा. विषय में आपको लिखना होगा सूचना का अधिकार अधिनियम- 2005 की धारा 6 (1) के अंतर्गत आवेदन. इसके बाद आपको सूचना का ब्यौरा देना होगा, जिसे आप लोक प्राधिकरण से प्राप्त करना चाहते हैं. फॉर्म में आपको अपना नाम, अपने पिता/पति का नाम, अपना वर्ग, जाति का ब्यौरा आदि देना होगा.
आवेदन ऑनलाइन कर रहे हैं तो…
आपको ये भी बताना होगा कि आप गरीबी रेखा से ऊपर हैं या नीचे. अपना मोबाइल नंबर भी आपको फॉर्म में लिखना होगा. पत्राचार के लिए आपको अपना डाक पता देना होगा. और तारीख और स्थान जहाँ से आप इसे दाखिल कर रहे हैं वो भी बताना होगा. लास्ट में आपको फॉर्म में अपने साइन करने होंगे. अगर आप कुछ डाक्यूमेंट्स साथ में भेजना चाहते हैं अपनी जानकारी से संबंधित तो वो भी आप भेज सकते हैं.
अगर आप आवेदन ऑनलाइन कर रहे हैं तो उसका स्क्रीनशॉट या फॉर्म को पूरा भरकर उसे डाउनलोड करें. अगर आप ऑनलाइन नहीं भेज रहे हैं तो अपने फॉर्म की फोटोकॉपी करवाकर जरूर इसे सुरक्षित करें. आप भारतीय डाक से ही आरटीआई भेज सकते हैं, किसी प्राइवेट कुरियर से नहीं. इस बात का विशेष ध्यान रखें. आपको निश्चित समय सीमा के अंदर सरकारी विभाग की तरफ से मांगी गई जानकारी दी जाएंगी.
अगर आप आरटीआई संबंधी और कोई जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेन्ट कर जरूर बताएं. ये लेख कैसा लगा, इसके बारे में भी अपने विचार लिखें!