Interesting Facts about Mahatma Gandhi in Hindi: महात्मा गांधी के बारे में हम बचपन से पढ़ते आ रहे हैं. लेकिन फिर भी कुछ ऐसी बातीं हैं जो हो सकता है जो आप नहीं जानते होंगे. बापू के बारे में कुछ ऐसे ही दिलचस्प जानकारी लेकर हम यहां प्रस्तुत हैं!
आप जानते ही होंगे कि महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. इनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था. बापू को हम प्यार से राष्ट्रपिता भी कहते हैं. गांधी जी के पिता करमचंद गांधी राजकोट के दीवान थे और इनकी माता पुतलीबाई एक धार्मिक महिला थी.
इन्होंने स्वतंत्रता के लिए सत्य और अहिंसा का मार्ग चुना और इसमें सफलता हासिल की. इनके जीवन से हम आज भी प्रेरणा ग्रहण कर सकते हैं. 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा गोली मारकर गांधी जी की हत्या कर दी गई थी.
महात्मा गांधी के बारे में 10 दिलचस्प बातें – Facts about Mahatma Gandhi
1. महात्मा गांधी की गुजरात से थे और उनकी मातृभाषा गुजराती थी. इन्होंने अपनी आत्मकथा गुजराती में ही लिखी है.
2. इनकी पढ़ाई अल्फ्रेड हाई स्कूल, राजकोट से हुई थी.
3. इनके जन्मदिन 2 अक्टूबर के अवसर पर दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय अंहिसा दिवस मनाया जाता है.
4. वह अपने माता-पिता की सबसे छोटी संतान थे और उनके दो भाई और एक बहन थी.
5. महात्मा गांधी का विवाह मई 1883 को 14 साल की आयु में कस्तूरबा से हुआ था। उस समय कस्तूरबा गांधी की आयु 13 वर्ष थी.
6. गांधी जी ने दक्षिण अफ्रीका के सत्याग्रह आन्दोलन के समय जोहांसबर्ग से 21 मील दूर एक 1100 एकड़ की छोटी कालोनी, टॉलस्टॉय फार्म स्थापित की थी. टॉलस्टॉय के साथ उनका पत्र-व्यवहार होता था.
7. महात्मा गांधी के पिता धार्मिक रूप से हिंदू तथा जाति से मोध बनिया थे.
8. माधव देसाई, महात्मा गांधी के निजी सचिव थे.
9. महात्मा गांधी ने अपने जीवन में कभी भी हवाई जहाज से यात्रा नहीं की.
10. रवीन्द्र नाथ टैगोर ने सबसे पहले उन्हें महात्मा संबोधन से विभूषित किया था. वहीं सुभाष चंद्र बोस ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता की उपाधि दी थी. Interesting Facts about Mahatma Gandhi in Hindi
11. बापू की हत्या बिरला भवन के बगीचे में हुई थी.
12. जानकर हैरानी होगी कि गांधी जी का जन्म शुक्रवार को हुआ था, भारत को स्वतंत्रता शुक्रवार को ही मिली थी और गांधी जी की हत्या भी शुक्रवार को ही हुई थी।