You are currently viewing प्रधानमंत्री आवास योजना – PM Awaas Yojana in Hindi

प्रधानमंत्री आवास योजना – PM Awaas Yojana in Hindi

PM Awaas Yojana in Hindi: 2022 तक सबको पक्का घर दिलाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई है. यानि इस स्किम के तहत सबका अपना घर का सपना पूरा करना है. इस योजना को लोगों से बेहतर रिस्पांस भी मिल रहा है. यह योजना शहरी और ग्रामीण दोनों ही लोगों के लिए है.

यह योजना के तहत होम लोन पर ब्याज दरों में सब्सिडी मिलती है. इसकी खास बात सरकार की तरफ से दिए जाने वाले ढ़ाई लाख रुपए की सब्सिडी है, जो लोगों के लिए प्रोत्साहन का काम करती है. जिनकी सालाना इनकम 3 लाख रुपए से कम है वे ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में आते हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना – PM Awaas Yojana in Hindi

वहीं सालाना 6 लाख रुपए तक कमाने वाले लोग एलाईजी में आते हैं. दोनों ही कैटेगरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6 लाख रुपए तक के लोन पर 6.5 फीसद तक ब्याज सब्सिडी का लाभ उठाया जा सकता है. जिनकी सालाना इनकम 18 लाख रुपए से कम है वे ‘हाउजिंग फॉर ऑल बाई 2022’ स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हैं.

इस योजना के तहत पिछले पांच सालों में करोड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं. जबकि अभी भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो इस योजना का लाभ उठाने से वंचित हैं और उनका आवेदन भी सरकार के पास पेंडिग पड़ा हुआ है. यदि आप भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन तो किया है लेकिन लाभ अब तक नहीं मिला है.

ऐसे में अगर आप अपने आवेदन फॉर्म का स्टेटस जानना चाहते हैं तो आइए आपको आवास योजना के आधिकारिक मोबाइल ऐप के माध्यम से घर पर ऑनलाइन स्टेटस पता लगाने की जानकारी देते हैं. इससे ये पता चल पाएगा कि योजना के तहत आपको पैसे कब मिलेंगे और आपके सपनों का घर कब मिलेगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना मोबाइल ऐप – PM Awaas Yojana in Hindi

केंद्र सरकार का मकसद है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देश के कोने-कोने तक हर जरूरतमंद व्यक्ति को मिले. हर किसी तक इस योजना की जानकारी पहुंचाने व इससे संबंधित कार्य को आसानी से पूरा करने के लिए भी केंद्र सरकार पूरी तरह प्रयासरत है.

चाहे किसी को आवेदन करना हो या फिर अपना स्टेटस जानना हो. इन कार्यों के लिए पहले तो सरकार ने पोर्टल लांच किया था. इसके बाद अब आवास मोबाइल ऐप भी लांच किया गया है. इसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड करके योजना संबंधी तमाम कार्य कर सकते हैं.

आवास मोबाइल ऐप से स्टेटस चेक करने के लिए जरूरी दस्तावेज – PM Awaas Yojana in Hindi

  1. आधार नंबर
  2. मोबाइल नंबर
  3. मनरेगा जॉब कार्ड नंबर
  4. आवास योजना में आवेदन के वक्त मिली पंजीकरण आईडी
योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया – PM Awaas Yojana in Hindi

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ उठाने के लिए अगर किसी को आवेदन करना है तो वे अपने करीबी ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत ऑफिस में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर आपके क्षेत्र में सीएससी सेंटर है तो वहां भी प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं. वैसे तो यह सर्विस मुफ्त है लेकिन कुछ सीएससी सेंटर आवेदनकर्ता से जबरन पैसे लेते हैं. आपसे भी अगर जबरदस्ती पैसे मांगे जाते हैं तो आप आवास योजना की वेबसाइट में शिकायत कर सकते हैं.

पंचायत स्तर पर आवेदन फॉर्म जमा करते समय फॉर्म में तमाम जानकारियां सही-सही भरें, अन्यथा गलत जानकारी होने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है. एक बार फॉर्म जमा देने के बाद पंचायत अधिकारी इसे ग्राम विकास अधिकारी के पास भेजते हैं. यहां से मंजूरी मिलने के बाद इसे ब्लॉक स्तर के अधिकारी के पास भेजा जाता है.

अंत में फॉर्म जिला अधिकारी के पास स्थानांतरित होने के बाद ङी फाइनल होता है. प्रक्रिया लंबी होने की वजह से इसमें समय लगता है. यही कारण है कि आवेदक समय-समय पर अपने फॉर्म का स्टेटस जानने को इच्छुक रहते हैं. लाभार्थी आवास मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना स्टेटस आसानी से पता लगा सकते हैं.

आवास मोबाइल ऐप से कैसे चेक करें आवेदन – PM Awaas Yojana in Hindi
  1. सबसे पहले आवेदक को अपना फॉर्म स्टेटस जानने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के आधिकारिक मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा.
  2. इसे डाउनलोड करने के लिए मोबाइल के प्ले स्टोर में जाएं. फिर यहां से आवास मोबाइल ऐप सर्च करके इसे डाउनलोड करें. प्ले स्टोर में आपको आवास से संबंधित बहुत सारे ऐप दिखेंगे लेकिन आपको वही डाउनलोड करना है, जिसमें लिखा हो कि यह भारत सरकार द्वारा लांच की गई है.
  3. इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर डालें. इसे सबमिट करने पर आपके मोबाइल में जो ओटीपी आएगा उसे यहां लिखें.
  4. अब आपको लॉग इन आईडी व पासवर्ड बनाना होगा.
  5. फिर आप अपने आवास फॉर्म की रजिस्ट्रेशन आईडी, मनरेगा जॉब कार्ड नंबर या फिर आधार नंबर डाल कर लॉग इन कर सकते हैं.
  6. अब आप अपने राज्य और योजना का चयन कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  7. अगले पेज पर आपको एफटीओ या पीएफएमएस नंबर डालना होगा. इसे डालने के बाद स्क्रीन पर आपके फॉर्म की विस्तृत जानकारी खुलेगी.
  8. स्क्रीन पर आपको आवेदनकर्ता का नाम, रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक खाता नंबर, किश्त की जानकारी व फॉर्म का स्टेटस भी दिखेगा.