You are currently viewing Sleeping Mistakes: सोते वक्त अधिकतर लोग करते हैं ये 6 गलतियां!

Sleeping Mistakes: सोते वक्त अधिकतर लोग करते हैं ये 6 गलतियां!

Sleeping Mistakes and Tips in Hindi: यह तो हम सभी जानते हैं कि अच्छी नींद इंसान को फ्रेश और ऊर्जावान बनाता है. अच्छी नींद लेने से हमारी सारी थकान मिट जाती है. स्वास्थ्य के लिए जितना जरूरी एक अच्छी और गहरी नींद लेना होता है, उतना ही जरूरी बिस्तर पर हमारे सोने का पोजीशन भी होता है.

सोने के पोजीशन का भी हमारे शरीर पर अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ता है. लेकिन बहुत सारे लोगों का ध्यान इस तरफ नहीं जाता है. एक अनुमान है कि करीब 70 फीसद लोगों को सोने का सही तरीका नहीं मालूम है. इसके परिणामस्वरूप कई लोगों को रातों में अच्छी नींद नहीं आती है और उन्हें विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

गलत तरीके से सोने पर होने वाली समस्याएं – Sleeping Mistakes and Tips in Hindi

– रातों को बार-बार नींद टूटना

– पाचन में दिक्कत

– कंधे, गर्दन व कमर में दर्द

– पूरे दिन आलस जैसा महसूस होना

– पेट साफ न होना

ये तमाम किस्म की समस्याएं गलत तरीके से सोने की वजह से उत्पन्न हो सकती है. इसके अलावा हमारे दिल व ब्लड प्रेशर पर भी सोने के तरीकों का प्रभाव पड़ता है.

सोते समय होने वाली इन 6 गलतियों से बचें – Sleeping Mistakes and Tips in Hindi

1. ज्यादा देर तक सोन

एक रिसर्च में पता चला है कि जिस तरह कम नींद शरीर के लिए हानिकारक होती है, उसी प्रकार ज्यादा देर तक सोना भी आपकी सेहत के लिए घातक साबित होता है. शरीर में एक स्लीप साइकल होती है, जो नींद को पूरा करने में सहायक है.

अगर आप ज्यादा सोते हैं तो यह साइकल एक बार पूरी होने के बाद वापस से शुरू हो जाती है। जब आप इस साइकल के पूरा होने से पहले नींद से उठते हैं तो थका-थका और आलस महसूस करते हैं. ऐसे में आपको कई बार सिर दर्द की समस्या हो जाती है. इसलिए आपको अपने उठने का एक समय निर्धारित करना चाहिए.

2. कम नींद लेना

एक रिसर्च में पाया गया है कि 30 से ज्यादा उम्र के 60 फीसद लोग जरूरत से कम नींद लेते हैं. कम नींद लेना आलस, थकान, सिर दर्द, खराब पाचन तंत्र समेत अन्य बीमारियों का कारण बनती है. इसीलिए तो कम से कम 6-8 घंटे की नींद लेना जरूरी होता है क्योंकि यही वो अवस्था है जब हमारा शरीर न्यूरॉन्स में मौजूद अपनी गंदगी को साफ करता है.

तब शरीर खून में मौजूद सारे कोर्टिसोल को खत्म करके शरीर को अगले दिन के लिए तैयार करता है. लेकिन आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी और सोशल मीडिया की लत के कारण लोग पर्याप्त नींद नहीं ले पा रहे हैं. ऐसा करना अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ करना है. आप भी अगर पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं तो इस बारे में गंभीरता से विचार करना जरूरी है.

3. सोते समय कोल्ड ड्रिंक्स पीना

गर्मी के मौसम में कोल्ड ड्रिंक्स पीना हर कोई पसंद करता है. बहुत सारे लोगों की आदत होती है कि वे रात को खाना खाने के बाद कोल्ड ड्रिंक्स पीकर सोने चले जाते हैं. जबकि ऐसा करना बिल्कुल गलत है क्योंकि सोते वक्त इसे पीने से फैट बढ़ता है जो कि शरीर के लिए नुकसानदेह साबित होता है.

4. इलेक्ट्रोनिक आइटम लेकर सोना

आमतौर पर लोगों की आदत होती है कि वे सोने से पहले टीवी, म्यूजिक या फिर मोबाइल फोन में नेट सर्फिंग करते हैं. लेकिन ये आदत भी आपके शरीर के लिए हानिकारक है क्योंकि इससे अच्छी नींद नहीं आती. बेहतर होगा सोने से करीब 1 घंटे पहले इन सभी चीजों से दूरी बना लेनी चाहिए.

5. सोने से पहले एक्सरसाइज करना

बहुत सारे लोग दिन में व्यस्त रहने की वजह से रात को सोते वक्त एक्सरसाइज करते हैं. लेकिन ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए. क्योंकि एक्सरसाइज करने से शरीर में थकावट हो जाती है और इसका प्रभाव आपकी नींद पर देखने को मिलता है. फिर सही नींद नहीं होने पर आप थकान महसूस करेंगे जिससे सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.

6. सोते वक्त लाइट बंद नहीं करना

सोते वक्त बहुत सारे लोगों की आदत होती है कि वे लाइट्स ऑन करके ही सोते हैं। आपको भी अगर लाइट ऑन करके सोने की आदत है तो इसे तुरंत बदलिए. क्योंकि रोशनी में सोने वालों को गहरी नींद नहीं आती है जिससे शरीर को आराम नहीं मिल पाता. शरीर को आराम नहीं मिलने पर थकावट बनी रहती है, जो कि शरीर के लिए हानिकारक होता है.

जानें सोने की सही तरीका – Right Direction of Sleeping

विशेषज्ञों का मानना है कि सोने का तरीका बाईं ओर करवट लेकर, स्टारफिश पोजीशन और पीठ के बल या सीधा सोना है. सोने के इन सारे पोजीशन को सेहत के लिए सही माना जाता है. इस तरह सोने पर आपको पेट और दिमाग संबंधित समस्याएं कम होंगी. इससे आपका पाचन तंत्र सही से काम करता है, छाती पर दबाव नहीं पड़ने के कारण दिल पर भी बुरा असर नहीं पड़ता. इस पोजीशन में सोने पर शरीर का हर सिस्टम सही तरीके से काम करता है.