कोरोना वायरस (COVID-19) तेजी से फैल रहा है. 2,94,110 से अधिक लोग पूरे विश्व में संक्रमित हो चुके हैं और 12,944 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं. भारत की बात करें तो 341 लोगों में इसका संक्रमण पाया गया है. बता दें कि इस खतरनाक और तेजी से फैलने वाले वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुआ. आलम यह है कि अब यह वायरस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समस्या बन चुका है. यहाँ हम आपके लिए कुछ मूल लेकिन बेहद जरूरी जानकारी लेकर आए हैं. (Coronavirus: symptoms remedies and prevention in hindi)
कोरोना वायरस क्या है? – What is Coronavirus?
कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान शहर में शुरू हुआ था. कोरोना वायरस विषाणुओं के एक बहुत बड़े परिवार का हिस्सा है लेकिन इनमें से सिर्फ 6 विषाणु ही ऐसे हैं जो इंसानों को संक्रमित कर सकते हैं. नोवेल कोरोना वायरस जो कि नया वायरस है और पहली बार सामने आया है जो इंसान को संक्रमित कर रहा है. WHO ने इस नए कोरोना वायरस को 2019-nCoV नाम दिया है.
कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं? – Coronavirus
COVID-19 वायरस अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरीके से प्रभावित करता है. COVID-19 एक श्वसन रोग है और अधिकांश संक्रमित लोगों में धीरे-धीरे फैलता है और कई लोग जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता है, विशेष उपचार की आवश्यकता के बिना ठीक हो जाएंगे। वहीं जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है, उन्हें बुरी तरह चपेट में ले सकता है. बताया जाता है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में गंभीर बीमारी और मृत्यु होने का खतरा ज्यादा है। साथ ही जिन लोगों को डायबीटीज या अन्य रोग हैं, उन्हें भी सकता है.
इस बीमारी के लक्षणों में शामिल हैं:
बुखार, थकान, सूखी खाँसी, साँसों की कमी, दर्द एवं पीड़ा, गले में खरास के साथ कुछ लोगों में दस्त, मतली या बहती नाक की समस्या हो सकती है. ध्यान रहें कि जैसे ही अधिक समस्या दिखे, डॉक्टर के पास जरूर जाएं!
क्या कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई वैक्सीन है?
अब तक ना तो कोई वैक्सीन है और ना बन सकी है जो इस जानलेवा कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान कर सके। स्टडीज चल रही हैं और रिसर्च करने वाले वैज्ञानिक इसके इलाज की खोज में लगे हुए हैं. WHO भी कोरोना को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और इसका इलाज खोजने की हर संभव कोशिश कर रहा है। फिलहाल इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है ऐहतियात बरतना।
कोरोना वायरस का निवारण क्या है? – Coronavirus
कोरोना वायरस का अभी तक कोई ठोस इलाज नहीं मिला है. ऐसे में बचाव की पूरी जिम्मेवारी हमारी ही है. कुछ सावधानी बरत कर हम इससे बच भी सकते हैं और दूसरों को भी बचा सकते है. इसका संक्रमण रोकने के लिए WHO ने भी कुछ टिप्स जारी किए हैं.
कोरोना के संक्रमण को रोकने और COVID-19 के संचार को कम करने के लिए WHO द्वारा बताए गए निम्नलिखित उपाय करें:
1. अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन और पानी से धोएं, या उन्हें अल्कोहल-आधारित लिक्विड से साफ करें.
2. आपके और खांसने या छींकने वाले लोगों के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें.
3. अपने चेहरे को छूने से बचें.
4. खांसते या छींकते समय अपना मुंह और नाक ढक लें.
5. यदि आप अस्वस्थ महसूस करते हैं तो घर पर रहें.
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर जारी, अब ये ‘हंता वायरस’ कहाँ से आया?
6. धूम्रपान और फेफड़ों को कमजोर करने वाली अन्य गतिविधियों से बचना चाहिए.
7. अनावश्यक यात्रा से बचने और लोगों के बड़े समूहों से दूर रहने से शारीरिक दूरी का अभ्यास करें.
कोरोना को लेकर देश में फ़िलहाल जो स्थिति है, उसके अपडेट के लिए आप यहाँ क्लिक करें और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट देखें!