About Us
Home > About Us
युवा डाइजेस्ट
Hindi Online Magazine For Young India
इंटरनेट पर सूचनाओं का अम्बार है. जो कुछ आप सोच सकते हैं, उसे सर्च कीजिए और अनेक परिणाम आपके सामने होंगे. लेकिन क्या वे सभी सूचनाएं सही और उपयोगी हैं? जब हमने ये सवाल खुद से पूछे तो जवाब नकारात्मक ही थे.
हमारा देश भारत जिसमें कि युवाओं की आबादी इतनी है कि वही देश की दिशा तय करने वाले हैं. उन्हें क्या उन सूचनाओं से कोई लाभ पहुंचता है या पहुंच सकता है? इन्हीं कुछ उधेड़बुनों से निकले संजीदे प्रयास का नाम है ‘युवा डाइजेस्ट’.
युवा भारत के लिए देश की जुबान में हमने उपयोगी सामग्री परोसने का बीड़ा उठाया है जो कि आधुनिक पीढ़ी को न केवल सींचने का काम करेगा बल्कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण जानकारियों से नई दिशा भी देगा. हमारी टीम अपने लिए, अपनों के लिए और जाहिर है, आपके लिए भी जरूरी सूचनाओं को ऐसे परोसता है जो हमारे आज और आनेवाले कल को संवारने में अहम भूमिका निभा सकता है.
युवाओं के लिए नॉलेज और जीवनशैली से जुड़ा बेहतरीन कंटेंट सहज भाषा हिन्दी में, जो आपको रखता है हमेशा दो कदम आगे.
युवा डाइजेस्ट के साथ जुड़े रहें, अपडेटेड रहें!