गोरी नागोरी अपने खूबसूरत डांस के लिए काफी लोकप्रिय हैं. लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले नृत्य से ही गोरी नागौरी (Gori Nagori Biography in Hindi) ने अपनी अलग पहचान बनाई है. अब तक इन्होंने बहुत सारे गानों पर डांस किया है. इनका एक गाना ‘ले फोटू ले’ बहुत ही प्रसिद्ध हुआ है. यह गाना 22 सितंबर 2018 को उनके यूट्यूब पर आया था. इस गाने को करोड़ों बार देखा जा चुका है.
गोरी नागौरी का असली नाम – Gori Nagori Biography in Hindi
वास्तविक नाम | गोरी मलिक |
उपनाम | गोरी नागौरी, राजस्थानी शकीरा |
व्यवसाय | नृत्य |
कद | 5′ 5″ |
जन्मतिथि | 11 जून |
जन्मस्थान | नागौर, राजस्थान, भारत |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
इनका जन्म राजस्थान के नागौर में एक मुस्लिम परिवार में 11 जून को हुआ था. पिता का नाम खालू मलिक है. गोरी नागोरी की एक बहन और दो भाई भी हैं. इनका असली नाम गोरी मलिक है. गोरी ने शुरुआती शिक्षा राजस्थान के नागौर स्थित घोटिया हायर संकेंडरी स्कूल से प्राप्त हुई थी. इसके बाद राजस्थान के जोधपुर स्थित जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.
बचपन से ही डांस में थी रूचि – Gori Nagori Life
गोरी नागोरी बचपन से ही डांस की शौकीन थी. तभी तो मात्र 9 वर्ष की उम्र में ही इन्होंने डांस सीखना शुरू कर दिया था. अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में वहां आयोजित होने वाली हर प्रतियोगिता में वह हिस्सा लिया करती थी. यह ज्यादातर हरियाणवी और राजस्थानी गानों पर डांस करती हैं. जिसमें कई सारे हिट गाने भी शामिल हैं.
गूगल पर खूब सर्च किया गया था गाना ‘ले फोटू ले’
बॉलीवुड के सिवा हरियाणवी, भोजपुरी और पंजाबी गानें ही ज्यादातर यूट्यूब और सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इसी कड़ी में गोरी नागोरी का ये राजस्थानी गाना ‘ले फोटू ले’ ने भी सोशल मीडिया पर धमाल मचाया. साल 2019 में यह गूगल पर सबसे अधिक सर्च किया जाने वाला गाना था. यूट्यूब पर ‘ले फोटू ले’ को 400 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं.
मजे की बात तो ये है कि एक भक्ति गाना होने के बावजूद यह लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. ‘ले फोटू ले’ गाने की सिंगर नीलू रंगीली हैं. गाना गोरी नागोरी और कुमार गौरव पर फिल्माया गया है. इस गाने पर गोरी ने जो डांस किया है वह काफी एनर्जेटिक है. गाने में डांस के साथ-साथ जिकजैक वाला म्यूजिक आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है.
राजस्थानी शकीरा के नाम से हैं प्रसिद्ध
नागोरी ने टीवी पर एक बार शकीरा का डांस देखा और उसके डांस से इतनी प्रभावित हुई कि वह शकीरा के डांस को ही फॉलो करना शुरू कर दिया. तभी तो इनके डांस स्टेप्स शकीरा से काफी मिलते-जुलते हैं. गोरी नागोरी को राजस्थानी शकीरा कहा जाता है. इन्होंने हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के साथ भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है. यह पिछले करीब 12 सालों से नृत्य कर रही हैं.
बोल्ड डांस से जीत लेती हैं दिल
नागोरी को मुख्य रूप से बोल्ड डांस के लिए ही जाना जाता है. कई बार तो विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में भी इनके बोल्ड डांस का आयोजन किया जाता है. इनके डांस स्टेप्स देखकर आपको शकीरा का डांस याद आ जाएगा. इन दिनों राजस्थानी और हरियाणवी गानों पर इनके स्पेशल स्टेप्स की खूब चर्चा है. दिन-प्रतिदिन इनके चाहने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
डांस को लेकर विवादों में रहीं
साल 2017 में राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में गोरी नागोरी को बुलाया गया था. लेकिन कार्यक्रम के दौरान इनके डांस की वजह से विवाद उत्पन्न हो गया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों के माता-पिता के साथ-साथ सालासर धाम के महंत भी आए थे. लेकिन (गोरी नागोरी Gori Nagori Biography in Hindi) ने स्टेज पर जैसे ही डांस करना शुरू किया वैसे ही उनके डांस स्टेप्स को लेकर बच्चों के माता-पिता और महंत नाराज हो गए.
गोरी नागोरी की पसंद के बारे में यहां जानें:
अभिनेता | सलमान खान और शाहरुख खान |
अभिनेत्री | काजोल |
सिंगर | श्रेया घोषाल |
क्रिकेटर | सचिन तेंदुलकर |
हॉबी | नृत्य करना और यात्रा करना |
भोजन | बिरयानी |
कैसा लगा हमारा यह लेख, आप अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं. इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंच सके!
यह भी पढ़ें: