जन्म और परिवार – Harsha Bhogle Biography in Hindi
शिक्षा और शुरूआती जीवन – Harsha Bhogle Biography in Hindi
करियर – Harsha Bhogle Biography in Hindi
हर्षा भोगले के करियर की शुरुआत छोटे स्तर के क्रिकेट से हुआ था. वहां वे एपीसीए के खिलाड़ी क्रिकेटर के तौर पर खेला करत थे. इसी दौरान सिर्फ 19 साल की उम्र में ही इन्होंने आकाशवाणी में कमेंट्री करनी शुरू कर दी थी. उसके बाद से हर्षा भोगले लगातार कमेंट्री करते रहे और लोग इनकी कमेंट्री के दिवाने होते गए.
इनकी कमेंट्री को लोग खूब पसंद करते थे. इन सबके अलावा इन्होंने स्टार स्पोर्ट्स चैनल और ईएसपीएन चैनल कई सारे टीवी शोज किए हैं लेकिन उन्हें असली पहचान तब मिली जब साल 1992 में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा हुआ था. उस दौरान भारतीय ब्रॉडकास्टर्स ओवरसीज दौरे के लिए ज्यादा रूचि नहीं दिखाते थे.
तब हर्षा भोगले ने ऑस्ट्रेलिया ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के साथ करार किया था और इस कंपनी के साथ काम करने वाले वे पहले भारतीय कमेंटेटर बन गए थे. इसके बाद ही उनकी आवाज ने दूर-दूर तक पहचान बना ली. क्रिकेट संबंधी खबरों और तथ्यों की सबसे जानीमानी वेबसाइट क्रिकइन्फो के साथ भी इनका जुड़ाव रहा है. क्रिकइन्फो के रीडर्स ने वोटिंग में भोगले को ‘मोस्ट फेवरेट कमेंटेटर’ चुना था.
अफेयर्स – Harsha Bhogle Biography in Hindi
500 से ज्यादा मैचों में कमेंट्री – Harsha Bhogle Biography in Hindi
नेटवर्थ – Harsha Bhogle Biography in Hindi
कुछ रोचक बातें – Harsha Bhogle Biography in Hindi
– हर्षा भोगले ने अपने करियर की शुरुआत छोटे लेवल के क्रिकेट से की.
– क्रिकेट में एक सफल खिलाड़ी नहीं बनने के बाद इन्होंने कमेंट्री करनी शुरू कर दी. कमेंट्री में इन्हें काफी सफलता भी मिली है.
– साल 1991-92 में हर्षा पहले ऐसे भारतीय कॉमेंटेटर थे जिन्हें ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने कमेंट्री करने के लिए आमंत्रित किया था.
– वर्ष 1996 और 1999 में इन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप की कमेंट्री भी की है.
– वहीं वर्ष 1995 से वे ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर कमेंट्री कर रहे हैं.
– अपनी पत्नी के साथ मिलकर इन्होंने एक किताब लिखी है, उस किताब का नाम द विनिंग वे है.
विवादों में हर्षा भोगले – Harsha Bhogle Biography in Hindi
1. हर्षा भोगले और संजय मांजरेकर विवाद
वर्ष 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के दौरान हर्षा भोगले और संजय मांझरेकर के बीच बहस हो गई थी. ज्ञात हो कि हर्षा भोगले ने पिंक बॉल के बारे में यह कहा था कि खिलाड़ियों से पूछना होगा उसकी विजिबिलिटी के बारे में. इसी पर संजय मांजरेकर ने उन्हें बहुत ही रूड तरीके जवाब दिया था. इस कारण दोनों के बीच तेज बहस हो गई थी. हालांकि बाद में मांजरेकर ने अपने उस बर्ताव के लिए माफी भी मांगी थी.
2. विदेशी खिलाड़ियों की तारीफ पर आईपीएल से बाहर
हर्षा भोगले ने कई बार दूसरे देशों के खिलाड़ियों की तारीफ कर दी थी. जिसके बाद उन्हें आईपीएल से बाहर कर दिया गया था.