जन्म और परिवार – Kamala Harris Biography in Hindi
शिक्षा – Kamala Harris Biography in Hindi
राजनीतिक जीवन – Kamala Harris Biography in Hindi
उपराष्ट्रपति बनने तक का सफर – Kamala Harris Biography in Hindi
साल 2017 में कमला हैरिस ने रिपब्लिकन सीनेटर लोरेटा सानशेज को हरा कर अमरीकी सीनेट में जूनियर रिप्रेजेंटेटिव का पद संभाला था. हैरिस अमेरिका की दूसरी ऐसी अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई-अमेरीकी महिला हैं, जो अमरीकी कांग्रेस के अपर चेंबर तक पहुंचने में सफल रहीं. यही वजह है कि वो अमेरिका मुख्य रूप से अश्वेत अमेरिकीयों में काफी लोकप्रिय होती गईं. हर कोई उन्हें पसंद करने लगा.
कमला हैरिस ने होमलैंड सिक्योरिटी एंड गवर्नमेंट अफेयर्स कमेटी, ज्यूडिशियरी कमेटी, इंटेलीजेंस पर सेलेक्ट कमेटी और बजट कमेटी में भी अपनी सेवाएं दी है. साल 2019 में उनका नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की रेस में सबसे आगे था. लेकिन समर्थन नहीं मिलने पर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद उनकी पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए इन्हें उम्मीदवार बनाया और इसमें जीत भी हासिल हुई.
पुरस्कार और सम्मान – Kamala Harris Biography in Hindi
2004 – द नेशनल अर्बन लीग की तरफ से उन्हें “वूमेन ऑफ पावर” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
2004 – सेन फ्रांसिस्को चाइल्ड एब्यूज प्रीवेंशन काउंसिल द्वारा “चाइल्ड एडवोकेट ऑफ द ईयर”
2005 – नेशनल ब्लैक प्रॉसिक्यूटर्स एसोसिएशन ने “थर्गुड मार्शल” से सम्मानित किया.
कंट्रोवर्सी – Kamala Harris Biography in Hindi
कमला हैरिस और विली ब्राउन अफेयर – वर्ष 1990 में हैरिस का अफेयर 60 साल के विली ब्राउन के साथ चला था. हैरिस की उम्र उस वक्त केवल 29 साल थी. विली ब्राउन उस समय सेन फ्रांसिस्को के मेयर थे.
कैथोलिक चर्च सेक्स केस – साल 2019 में यह खबर खूब चर्चा में थी कि कमला हैरिस ने कैथोलिक चर्च के यौन शोषण के मामले को ठीक से नहीं संभाला. जबकि हैरिस बाल शोषण और यौन अपराध मामलों की विशेषज्ञ थी. लेकिन जब कैथोलिक चर्च के पादरी पर यौन शोषण के आरोप लगे तो हैरिस ने इस मामले को पूरी तरह से अनदेखा कर दिया और उन्होंने उस पादरी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया था.