You are currently viewing कमला हैरिस का जीवन परिचय – Kamala Harris Biography in Hindi

कमला हैरिस का जीवन परिचय – Kamala Harris Biography in Hindi

Kamala Harris Biography in Hindi: भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक कमला हैरिस ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास रच दिया है. अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में हैरिस भारतीय मूल की पहली महिला हैं. कमला सीनेट की सदस्य भी पहली बार ही बनी थीं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में हैरिस ‘फीमेल ओबामा’ के नाम से काफी प्रसिद्ध थीं. 56 वर्षिय कमला हैरिस ने एक नहीं बल्कि कई मिसालें कायम की हैं. वो पहली भारतवंशी, सैन फ्रांसिस्को की डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी बनने वाली पहली महिला, व पहली एशियाई-अमेरिकी हैं. साल 2020 में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने अगस्त में कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में चुना था.

जन्म और परिवार – Kamala Harris Biography in Hindi

कमला हैरिस 20 अक्टूबर 1964 में ऑक्लैंड, केलिफोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में जन्मी थीं. लेकिन हैरिस का संबंध भारत से रहा है. इनके पिता जमैका-अमेरिकी थे जबकि माँ डॉक्टर श्यामला गोपालन हैरिस तमिल भारतीय थीं, जो कि एक ब्रेस्ट कैंसर वैज्ञानिक थीं. साल 2009 में इनकी माता का देहांत हो गया. कमला हैरिस के पिता और माँ का तलाक शादी के कुछ समय बाद ही हो गया था. इनका पालन पोषण माँ ने ही किया था. कमला हैरिस के बहन का नाम माया हैरिस है. 1970 के दशक में कमला की माँ उन्हें भारत में लाया करती थीं.

शिक्षा – Kamala Harris Biography in Hindi

इनकी प्रारंभिक शिक्षा वेस्टमाउंट हाई स्कूल से हुई थी. कमला ने वाशिंगटन में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स लेकर स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, हेस्टिंग कॉलेज ऑफ लॉ से जूरिस डॉक्टर की डिग्री हासिल की.

राजनीतिक जीवन – Kamala Harris Biography in Hindi

हार्वर्ड में पढ़ाई के दौरान कमला हैरिस कैलिफोर्निया के तत्कालीन सीनेटर ऐलन क्रैंस्टन के लिए मेलरूम क्लर्क के रूप में काम किया था. साल 1990 में वे कैलिफोर्निया लौटीं. यहां वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटर्नी के तौर पर काम करना आरंभ किया. इसके बाद वो लगातार प्रगति पथ पर बढ़ती रहीं. वर्ष 2003 से 2004 तक हैरिस एक कैरियर क्रिमिनल यूनिट की इंचार्ज रहीं. फिर साल 2004 से 2011 तक इन्होंने सन फ्रैंसिस्को के अटर्नी जनरल के पद पर काम किया. इसके बाद से ही वो लगातार डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राजनीति में सक्रिय रहीं. कमला हैरिस राजनेता के साथ-साथ एक लेखिका भी हैं और इन्होंने अब तक कई किताबें लिखी हैं.
उपराष्ट्रपति बनने तक का सफर – Kamala Harris Biography in Hindi

साल 2017 में कमला हैरिस ने रिपब्लिकन सीनेटर लोरेटा सानशेज को हरा कर अमरीकी सीनेट में जूनियर रिप्रेजेंटेटिव का पद संभाला था. हैरिस अमेरिका की दूसरी ऐसी अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई-अमेरीकी महिला हैं, जो अमरीकी कांग्रेस के अपर चेंबर तक पहुंचने में सफल रहीं. यही वजह है कि वो अमेरिका मुख्य रूप से अश्वेत अमेरिकीयों में काफी लोकप्रिय होती गईं. हर कोई उन्हें पसंद करने लगा.

कमला हैरिस ने होमलैंड सिक्योरिटी एंड गवर्नमेंट अफेयर्स कमेटी, ज्यूडिशियरी कमेटी, इंटेलीजेंस पर सेलेक्ट कमेटी और बजट कमेटी में भी अपनी सेवाएं दी है. साल 2019 में उनका नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की रेस में सबसे आगे था. लेकिन समर्थन नहीं मिलने पर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. इसके बाद उनकी पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए इन्हें उम्मीदवार बनाया और इसमें जीत भी हासिल हुई.

पुरस्कार और सम्मान – Kamala Harris Biography in Hindi

2004 – द नेशनल अर्बन लीग की तरफ से उन्हें “वूमेन ऑफ पावर” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

2004 – सेन फ्रांसिस्को चाइल्ड एब्यूज प्रीवेंशन काउंसिल द्वारा “चाइल्ड एडवोकेट ऑफ द ईयर”

2005 – नेशनल ब्लैक प्रॉसिक्यूटर्स एसोसिएशन ने “थर्गुड मार्शल” से सम्मानित किया.

कंट्रोवर्सी – Kamala Harris Biography in Hindi

कमला हैरिस और विली ब्राउन अफेयर – वर्ष 1990 में हैरिस का अफेयर 60 साल के विली ब्राउन के साथ चला था. हैरिस की उम्र उस वक्त केवल 29 साल थी. विली ब्राउन उस समय सेन फ्रांसिस्को के मेयर थे.

कैथोलिक चर्च सेक्स केस – साल 2019 में यह खबर खूब चर्चा में थी कि कमला हैरिस ने कैथोलिक चर्च के यौन शोषण के मामले को ठीक से नहीं संभाला. जबकि हैरिस बाल शोषण और यौन अपराध मामलों की विशेषज्ञ थी. लेकिन जब कैथोलिक चर्च के पादरी पर यौन शोषण के आरोप लगे तो हैरिस ने इस मामले को पूरी तरह से अनदेखा कर दिया और उन्होंने उस पादरी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया था.

कमला हैरिस के अफेयर्स – Kamala Harris Biography in Hindi
वर्तमान में कमला हैरिस एक शादी-शुदा महिला हैं. उनके पति का नाम डगलस एहमॉफ है और इनके तीन बच्चे भी हैं. इनके साथ लंबे समय तक दोस्ती के बाद हेरिस ने शादी की थी. उससे पहले वर्ष 1990 में विली ब्राउन के साथ इनका अफेयर चला था. ब्राउन सेन फ्रांसिस्को के मेयर थे इसलिए उन्होंने कमला हैरिस को पॉलिटिकल करियर बनाने में काफी मदद की थी. इसके बाद फिर वर्ष 2000 में कमला हैरिस का संबंध लुईस रैना के साथ भी रहा, लेकिन इन दोनों का संबंध थोड़े समय बाद ही खत्म हो गया था.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का कमला हैरिस के लिए ट्वीट
कमला हैरिस ‘जब कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल थीं तब से मैंने उनको काम करते हुए देखा है. मैंने खुद देखा कि उन्होंने किस तरह बड़े-बड़े बैंकों को चुनौती दी, काम करने वाले लोगों की मदद की और महिलाओं-बच्चों को शोषण से बचाया. मैं तब भी गर्व महसूस करता था और आज भी गर्व महसूस कर रहा हूं जब वो इस अभियान में मेरी सहयोगी होंगी.’