You are currently viewing दिनेश लाल यादव (निरहुआ) का जीवन परिचय – Dinesh Lal Yadav Nirahua Biography in Hindi

दिनेश लाल यादव (निरहुआ) का जीवन परिचय – Dinesh Lal Yadav Nirahua Biography in Hindi

भोजपुरी फिल्मी जगत के मशहूर अभिनेता दिनेश लाल यादव (निरहुआ) एक लाजवाब गायक भी हैं. इन्हें आज भोजपुरी इंडस्ट्री का सुपर स्टार कहा जाता है. बेहतरीन अभिनय के दम पर इन्होंने अपनी अलग ही पहचान बनाई है. निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua Biography in Hindi) का शुरुआती जीवन बहुत कठिनाई भरा रहा है. इन्होंने गरीबी से मुकाबला करते हुए अमीरी तक की सीढ़ी तय की है. निरहुआ ने बचपन में तो बहुत परेशानियों का सामना किया था और यहां से जो सबक मिली वह उनके जीवन में आगे बढ़ने में काम आया. कहावत है कि कठिनाइयों से होकर आगे बढ़ने वाला इंसान ही परिश्रम के महत्व को समझता है. निरहुआ में ये लक्षण बखूबी झलकते हैं. इतनी प्रसिद्धि हासिल करने के बाद भी वे कभी लोगों के सामने स्टार होने का एहसास नहीं होने देते.

जन्म और शिक्षा – Dinesh Lal Yadav Nirahua Biography in Hindi

दिनेश लाल यादव का जन्म 2 फरवरी 1979 में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक किसान परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम कुमार यादव है. दिनेश के दो भाई विजय लाल यादव और प्रवेश लाल यादव हैं और उनकी तीन बहनें भी हैं. निरहुआ ने स्कूली शिक्षा गाजीपुर के ही एक स्कूल से की थी. स्नातक की पढ़ाई इन्होंने वहीं स्थित मलिकपुरा कॉलेज से किया था. अपनी गायिकी से ही इन्होंने भोजपुरी संगीत की दुनिया में कई तरह परिवर्तन किए.

निजी जिंदगी – Dinesh Lal Yadav Nirahua Biography in Hindi

अपनी निजी जिंदगी में निरहुआ बहुत भी सीधे और हंसमुख व्यक्ति हैं. गायन और अभिनय ही इनके जीवन का मुख्य लक्ष्य है. फिल्मों में एंट्री करने के बाद ही इन्होंने भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े से शादी कर ली थी. इनके दो बेटे आदित्य और अमित हैं लेकिन ये शादी लंबे समय तक नहीं चली और दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया. हालांकि दिनेश अपनी निजी जिंदगी के बारे में कुछ भी बोलने से कतराते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में तो दिनेश सफल गायक बनने का सपना लेकर ही आए थे. लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और भी लिखा था. अपनी कड़ी मेहनत के दम पर वे सिंगर के साथ-साथ एक सफल अभिनेता भी बन गए.

करियर – Dinesh Lal Yadav Nirahua Biography in Hindi

दिनेश लाल यादव के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पिता चाहते थे कि बेटा कोई छोटी सी नौकरी करके भी परिवार चलाए लेकिन ये अपने चाचा की तरह बिरहा गायक बनना चाहते थे.

सबसे पहले दिनेश लाल यादव ने अपने चाचा विजय लाल यादव की मदद से साल 2003 में एक म्यूजिक एलबम रिलीज किया. इस एलबम का नाम था ‘निरहुआ सटल रहे’. इस म्यूजिक एलबम ने ही दिनेश की जिंदगी बदल डाली. इस एलबम को लोगों ने इतना पसंद किया कि वे एक सुपरहिट सिंगर बन गए. इसके बाद इनके फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2008 में आई फिल्म निरहुआ रिक्शावाला से हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने बतौर मुख्य अभिनेता के रूप में काम किया था.

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर सुपरहिट होने के बाद से वे निरहुआ के नाम से ही पहचाने जाने लगे. इस फिल्म से इन्होंने सफलता का झंडा स्थापित किया और फिर यहां से कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. इनके चाहने वाले इतने हैं कि इनकी सभी फिल्में हिट होती हैं. दिनेश लाल यादव के नाम एक साल में 5 हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है. इन फिल्मों में पटना से पाकिस्तान, निरहुआ रिक्शावाला 2, जिगरवाला, राजाबाबू और गुलामी शामिल है. निरहुआ अभी भी एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देते हैं.

फिल्म इंडस्ट्री में इनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इन्हें बिग बॉस सीजन 6 में बतौर प्रतिभागी आमंत्रित किया गया था. कहा जाता है कि दिनेश इस शो में शामिल तो हुए लेकिन किसी कारणवश उन्हें 9 हफ्तों में ही घर के बाहर निकाल दिया गया था.

अपनी पहली भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी के लिए वे 2015 में बीआईएफए द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में सम्मानित किए गए थे. न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और फिजी जैसे देशों में अभिनय के बाद इनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव देखने को मिला. इसके बाद से अभिनय के क्षेत्र में इन्होंने सफलता के नए-नए आयाम स्थापित करते चले गए. भोजपुरी फिल्मों के सबसे महंगे अभिनेता अभी दिनेश लाल यादव ही हैं. वर्ष 2012 में इन्हें फिल्म गंगा देवी में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय करने का अवसर मिला था.

दिनेश लाल यादव की फिल्में – Dinesh Lal Yadav Nirahua Biography in Hindi
  1. निरहुआ रिक्शावाला
  2. सात सहेलियां
  3. परिवार
  4. हो गइनी दीवाना तोहरा प्यार में
  5. विधाता
  6. चलनी के चालल दुल्हा
  7. निरहुआ नंबर 1
  8. प्रतिज्ञा
  9. आज के करण अर्जुन
  10. दिल
  11. दुश्मनी
  12. निरहुआ चलल ससुराल
  13. निरहुआ बनल डॉन
  14. दीवाना
  15. औलाद
राजनीति में दिनेश लाल यादव – Dinesh Lal Yadav Nirahua Biography in Hindi
दिनेश लाल यादव राजनीति में भी रूचि रखते हैं. अभी वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. साल 2019 में इन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी. फिर इसी वर्ष इन्होंने लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ सीट से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में भी उतरे थे लेकिन यहां इन्हें सफलता हाथ नहीं लगी.