जब वी मेट, हीरोइन, थ्री इडियट्स, कभी खुशी कभी गम, डॉन, बॉडीगार्ड…ये फिल्में आपने जरूर देखी होंगी. इन फिल्मों में आपको खास क्या लगा? आपका यही जवाब होगा कि करीना कपूर की एक्टिंग! जी हां! ये लिस्ट हिट फिल्मों की है और इसे हिट बनाने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वो हैं करीना कपूर. (Kareena Kapoor First Crush)
करीना कपूर आज की तारीख में सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं. कई फिल्मों में आज काम कर रही हैं. उनकी फिल्मों का इंतजार उनके फैंस को भी है. करीना आज भी इतनी फिट हैं कि उनकी दीवानगी अभी भी युवाओं में बरकरार है. लेकिन एक वक्त था कि करीना भी किसी की दीवानी हुआ करती थीं। जैसे हमारी और आपकी लाइफ में एक न एक क्रश होता है. वैसे ही करीना की लाइफ में भी एक क्रश था. हाल ही में उन्होंने इसका खुलासा किया है!
ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं… – Kareena Kapoor First Crush
करण ने कई बार करीना से उनके पहले क्रश को लेकर सवाल किया. करीना कई बार तो इस सवाल को टाल गईं. लेकिन करण के बार-बार रिक्वेस्ट करने पर उन्होंने अपने पहले क्रश के बारे में आखिरकार बताया.
करीना ने खुलासा करते हुए कहा कि वो राहुल रॉय को बहुत पसंद किया करती थीं. एक युवा के तौर पर राहुल उनकी पहली पसंद थे. राहुल रॉय की फिल्म आशिकी उन्होंने एक-दो बार नहीं बल्कि 8-8 बार देखी. इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो राहुल को कितना पसंद करती थीं. करीना कहती हैं कि आज भले ही उनकी शादी सैफ अली खान से हो गई हो, भले ही वो पटौदी खानदान की बहू बन गई हों पर उनके दिल में राहुल अभी भी बसते हैं.