You are currently viewing दीपावली सेलिब्रेट करने के साथ ही लीजिए ये प्रण, हो जाएंगे खुशहाल!

दीपावली सेलिब्रेट करने के साथ ही लीजिए ये प्रण, हो जाएंगे खुशहाल!

जिस हिंदुस्तान में हम रहते हैं उसे किसी और के लिए भले ही न जाना जाए लेकिन एक चीज के लिए जरूर जाना जाता है और वो है त्योहार. ये देश ऐसा है जहां एक साल में कई त्योहार मनाए जाते हैं. इन त्योहारों में दीपावली बेहद ख़ास होता है. खुशियां बिखेरता ये पर्व विशेष रौनक लेकर आता है. लोग सालभर बाकायदा इसका इंतजार करते हैं.
आप भी ये त्योहार जरूर मनाते होंगे लेकिन एक बात बताइए कि आप सिर्फ त्योहार मनाकर ही खुश हैं? क्या आप दीपावली पर कोई प्रण नहीं लेते? अगर आप प्रण नहीं लेने वालों में से हैं तो एक बार जरूर सोचिए.

आज हम आपको बताते हैं कि ऐसे कौन-कौन से प्रण हैं जो आपको दीपावली पर जरूर लेनी चाहिए:

1. मेहनत करने का प्रण – Oath for better life

बहुत लोग सोचते हैं कि उन्हें बैठे-बैठे ही सब कुछ मिल जाए, उन्हें कुछ करना नहीं पड़े. ऐसा होता नहीं है अक्सर. क्योंकि जब आप कुछ करेंगे नहीं तो कुछ होने की उम्मीद भी नहीं रखिए. कहा गया है कि बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता. इसलिए इस दीपावली सिर्फ त्योहार मत मनाइए बल्कि अपने मन में ये प्रतिज्ञा भी लीजिए कि अपनी खुशियों के लिए आप जी तोड़ मेहनत करेंगे. मेहनत किसी भी तरह की हो सकती है मसलन शारीरिक या मानसिक…मगर आप मेहनत करने से चूकेंगे नहीं! यकीन मानिए, इस प्रण के बाद आपकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी.

2. परिवार के साथ रहने का प्रण – Oath for better life

ये युग मोबाइल का है, अगर ऐसा कहें तो कोई गलत नहीं होगा. आज एक ही बिस्तर पर सोए परिवार के दो लोगों के पास एक दूसरे से बात करने का भी वक्त नहीं है. आप कर भी क्या सकते हैं, मोबाइल जो हावी जो हो गया है लोगों पर! इसलिए आप इस दीवाली ये प्रण लीजिए कि आप मोबाइल से दूर होकर थोड़ा परिवार के साथ रहेंगे. परिवार के लोगों से बातचीत करेंगे. उनसे अपनी जिंदगी को लेकर चर्चा करेंगे. मोबाइल हो सकता है मुसीबत के वक्त आपका साथ छोड़ दे, लेकिन परिवार के लोग आपका साथ नहीं छोड़ेंगे!

happy-diwali

3. शरीर को स्वस्थ रखने का प्रण – Oath for better life

कोई भी इंसान किस चीज के लिए पैसे कमाता है? किस चीज के लिए मेहनत करता है? अगर ये सवाल आप किसी से पूछेंगे तो यकीन मानिए उसका जवाब होगा शरीर और स्वास्थ्य. हम सब कुछ अपने शरीर के लिए ही करते हैं. हालांकि एक सच ये भी है कि आजकल हम अपने शरीर को लेकर सोचने में कमी कर रहे हैं. यही कारण है कि लोग बीमार ज्यादा हो रहे हैं. लोगों ने व्यायाम करना छोड़ दिया है. लोग टहलने नहीं जाते और आलसी होते जा रहे हैं. इसलिए इस दीपों के पर्व पर आप ये प्रण लीजिए कि आप अपने शरीर का आलस त्याग देंगे और अपने शरीर को थोड़ा तपाएंगे. तपाएंगे से आशय शारीरिक मेहनत से हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो इसका आपका शरीर स्वस्थ होगा. आपकी उम्र भी बढ़ेगी और आपको बीमारी कभी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: श्री दुर्गा चालीसा: Durga Chalisa in Hindi | PDF Download

4. आसपास स्वच्छता का प्रण – Oath for better life

दीपावली पर आप घर की सफाई जरूर करते होंगे. ये त्योहार ऐसा है जिसमें लोग घर में साफ-सफाई करके रंग-रोगन इत्यादि करवाते हैं. ये अच्छा भी है. सभी को ऐसा करना चाहिए पर एक सवाल भी इसी बीच पूछ रहा हूं आपसे! ऐसा सिर्फ साल में एक ही दिन क्यों? सफाई रखनी ही है तो साल में हर दिन ऐसा कीजिए. रंग रोगन की बात नहीं कर रहा मैं, बल्कि घर को साफ रखने की बात कर रहा हूं. इस दिवाली आप ये प्रण लीजिए कि आप स्वच्छ रखेंगे अपने घर आंगन को और अपने आस-पास के इलाके को. इससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी. यही नहीं, बल्कि घर की सफाई के साथ-साथ आप अपने दिमाग का मैल भी इस दीपावली बाहर फेंक दीजिए. एक नेक इंसान बनने की ओर एक बदम आप बढ़ाकर तो देखिए आपको बहुत खुशी होगी.

5. गरीब-असहायों की मदद का प्रण – Oath for better life

जब दीपावली आती है तो आप कितना खुश होते हैं ना…पर क्या आपने सोचा कि आपके आस-पास जो गरीब-असहाय लोग हैं वो अपना ये पर्व कैसे मनाएंगे? आज की इस मतलबी दुनिया में बहुत सारे लोग गरीबों के बारे में नहीं सोचते। इस दीपावली आप दूसरों से अलग बनिए. आप ये प्रण लीजिए कि आप अपने आस-पास रह रहे लोगों की मदद जरूर करेंगे. आपसे जितना हो सकेगा आप उतना उन गरीबों के लिए करेंगे. आप ये करके देखिए आपको जरूर अच्छा लगेगा.

छोटे-छोटे प्रयासों से हमारा जीवन बहुत कुछ बदलता है. दीपावली के संदेश को अगर निजी जीवन में उतारें तो सालभर या यूं कहें जीवन भर खुशियां आपके पास रहेंगी. आप ये बताइए कि आप इनमें से कौन से प्रण ले रहे हैं इस बार?