You are currently viewing 25 December को ही क्यों मनाते हैं क्रिसमस?

25 December को ही क्यों मनाते हैं क्रिसमस?

क्रिसमस बेहद रंगीन और खुशियों का पर्व है. बच्चों से लेकर हर उम्र के लोग इसको एन्जॉय करते हैं. चर्च में प्रेयर से लेकर घूमना-फिरना, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना, गिफ्ट बांटना और सेलिब्रेट करना आदि इस दिन को मनाने के तरीके हैं. खासकर बच्चों के लिए ये दिन इसलिए रोमांचकारी होता है क्योंकि सांता उन्हें गिफ्ट देते हैं.
nativity-scene-with-animals-family-outdoors
क्रिसमस को बड़ा दिन कहा जाता है क्योंकि हम सब इस दिन जीसस क्राइस्ट के जन्म की खुशी मनाते हैं. ईश्वर के ख़ास दूत जीसस का जन्मदिन वाकई खास होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जीसस के जन्म का कोई ज्ञात दिन नहीं है. बाइबल में जीसस की कोई बर्थ डेट नहीं दी गई है. ऐसे में 25 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है क्रिसमस?

यह तारीख कई बार विवादों में भी रहा लेकिन 336 ई. पूर्व में रोमन के पहले ईसाई रोमन सम्राट के समय में सबसे पहले क्रिसमस मनाया गया था. बता दें कि वो 25 दिसंबर ही था, जिस दिन जीसस का जन्मदिवस सेलिब्रेट किया गया था. इसी को देखते हुए कुछ सालों बाद पोप जुलियस ने आधिकारिक तौर पर जीसस के जन्म को 25 दिसंबर को ही मनाने का ऐलान किया.

युवा डाइजेस्ट टीम की ओर से आपको सबको क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं!