You are currently viewing एक अच्छा दोस्त आपकी जिंदगी बना सकता है, जानिए कैसे?

एक अच्छा दोस्त आपकी जिंदगी बना सकता है, जानिए कैसे?

कभी-कभी जिंदगी में ऐसे मोड़ आते हैं जब आप अपने आपको बहुत अकेला पाते हैं. आपके पास कोई नहीं होता जो आपको समझे, आपसे बात करे. आपसे पूछे कि आखिर समस्या है क्या? ऐसे में एक शख्स ऐसा होता है जो आपकी जिंदगी बना सकता है. जी हां, अगर आपकी लाइफ में कोई दोस्त है तो आप निश्चिंत हो जाइए, आपको कभी कोई तकलीफ नहीं होगी. दोस्त होने के एक दो नहीं बल्कि 100 फायदे गिनाए जा सकते हैं. एक दोस्त कई जगहों पर आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकता है.

जीवन में कई बार ऐसे लम्हें आते हैं जब दोस्त की जरूरत आपको महसूस होती है. दोस्त अगर आपके पास हो तो आप उसे अपने दिल की बात बता सकते हैं. यकीन मानिए, अगर दोस्ती सच्ची है तो वो आपकी मदद जरूर करेगा. सच मायनों में दोस्त आपकी जिंदगी बदल सकता है.

आपके जीवन में दोस्त के आने से क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं, आइए आपको बताते हैं:

आपके जीवन में दोस्त के आने से क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं, आइए आपको बताते हैं:
आपके जीवन में दोस्त के आने से क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं, आइए आपको बताते हैं:

आपके जीवन में दोस्त के आने से क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं, आइए आपको बताते हैं:

आपको नहीं होगा कभी अकेलापन

अकेलापन एक ऐसी बीमारी है जो आपको बाहर के साथ-साथ अंदर से भी खत्म कर देती है. जब इंसान सबसे दूर हो जाता है तब उसकी जिंदगी में तबाही शुरू हो जाती है. ऐसा कभी-कभी पारिवारिक वजहों से होता है, तो कभी हादसों की वजह से. ऐसे वक्त में अगर आपके पास कोई दोस्त आ गया तो आपकी लाइफ पूरी तरह बदल जाएगी.

जब दोस्त आपके पास आएगा तो वो आपसे ढेर सारी बातें करेगा, आपका ख्याल रखेगा. वो आपको कभी अकेला नहीं छोड़ेगा और आप खुश रहने लगेंगे. इस तरह आपका अकेलापन कहीं दूर पीछे चला जाएगा और कभी भी लौटकर नहीं आएगा. इसलिए ही कहते हैं, और कुछ बनाओ न बनाओ लेकिन दोस्त जरूर बनाओ.

फैसले लेने में देगा आपका साथ – Importance of friend

जीवन के एक दौर में आपको फैसले लेने होते हैं. मान लीजिए आप अपनी पढ़ाई या नौकरी को लेकर फैसला ले रहे हैं. ऐसे में आप अपना दिमाग जरूर लगा रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं आपका दिमाग ये भी कह रहा है कि यार कोई एक होना चाहिए था जो मुझे बेहतर सलाह दे सके.

आपका दोस्त आपको फैसले लेने में आपकी मदद करता है. आपका दोस्त आपको अच्छे से जान रहा होता है इसलिए वो आपको अच्छी ही सलाह देता है. कभी-कभी दोस्त के फैसले या उसकी सलाह आपकी किस्मत भी चमका देते हैं. इसके लाखों उदाहरण आज दुनिया में मौजूद हैं!

पैसों की कमी करेगा दूर – Importance of friend
अगर आपने एक पक्का दोस्त बनाया है तो वो आपकी पैसों की कमी को दूर कर सकता है. वो आपको मुसीबत में पैसे दे देगा और आपका काम बन जाएगा. सबसे अच्छी बात ये है कि वो आपसे तुरंत पैसे मांगेगा भी नहीं. आप अपनी सुविधा से उसे वो पैसे वापस कर सकते हैं. अब आप ही बताइए कि है ना दोस्त बड़े काम की चीज!
सही-गलत में फर्क बताएगा – Importance of friend

कभी-कभी हम इतना भटक जाते हैं कि सही और गलत में फर्क करना ही भूल जाते हैं. हम भूल जाते हैं ये देखना कि क्या सही है और क्या गलत! हम बिना सोचे-समझे काम करने लगते हैं. ऐसे में होता क्या है, आपके बुरे दिन शुरू हो जाते हैं. आप बेमतलब फंसने लग जाते हैं. जब ऐसा वक्त हो तो आपको आपका दोस्त ही बचा सकता है.

आपसे अगर उसने सही मायनों में मित्रता की है तो वो आपको सही और गलत में फर्क बता सकता है. वो आपको कभी भी बेकार होने नहीं देगा. कई बार नशे की हालत में हम और आप गंदा काम कर जाते हैं, ऐसे वक्त में अगर दोस्त साथ हो तो आप ऐसा काम कर नहीं पाएंगे. आपको वो ये सब करने ही नहीं देगा.

आपको खुशमिजाज बनाएगा – Importance of friend

अगर आपको जिंदगी ज्यादा एन्जॉय करनी है तो आपको खुश रहना होगा. आप अगर खुश नहीं रहेंगे तो आपकी आयु कम हो जाएगी. बहुत से रिसर्च में ये पाया गया है कि खुश रहने वाले इंसान 100-100 साल तक जीते हैं. खुश रहने के लिए आपको क्या चाहिए? इसका एक ही जवाब है, वो है दोस्त.

अगर दोस्त आपके साथ है तो आप बोर नहीं हो सकते. वो आपसे ऐसी-ऐसी बातें करेगा कि आप खुश हो जाएंगे. वो आपसे खूब मजाक भी करेगा, इससे आपको खूब मजा आएगा. आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. इसलिए सब काम छोड़कर पहले दोस्त बनाइए!

आपको हारने नहीं देगा – Importance of friend

अगर आप हार जाएं तो आपको कैसा लगेगा? जाहिर है, बहुत बुरा लगेगा! हारना किसी को पसंद नहीं होता. सोचिए कि हम हारते क्यों हैं? क्योंकि हमने तैयारी नहीं की! हमने ठीक से सोचा नहीं या हमें बेहतर सलाह नहीं मिली. ये सब होता है सिर्फ दोस्त की कमी की वजह से!

अक्सर एग्जाम में ऐसा होता है कि हम तैयारी नहीं कर पाते. हम दोस्त के साथ मिलकर पढ़ नहीं पाते. ऐसे वक्त में हमें दोस्त की जरूरत होती है. दोस्त हमारी नैया पार लगा सकता है. दोस्त जिंदगी में बहुत जरूरी होता है. अगर वो नहीं है तो आपकी जिंदगी अधूरी है!

अगर दोस्त को लेकर आपका कोई बेहतरीन अनुभव हो तो हमारे साथ शेयर करें. आपको ये आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेन्ट कर जरूर बताएं!

अगर दोस्त को लेकर आपका कोई बेहतरीन अनुभव हो तो हमारे साथ शेयर करें. आपको ये आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेन्ट कर जरूर बताएं!
अगर दोस्त को लेकर आपका कोई बेहतरीन अनुभव हो तो हमारे साथ शेयर करें. आपको ये आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेन्ट कर जरूर बताएं!