“यार देख ना वो कितना हैंडसम लग रहा है. उसका एटीट्यूड भी कितना गजब है. कपड़े
भी कितने शानदार हैं!…कुछ भी कहो लेकिन इस बंदे के ऊपर कई लड़कियां फिदा होंगी.
इसका फिगर भी तो किसी स्टार से कम नहीं है!”
“यार देख ना वो कितना हैंडसम लग रहा है. उसका एटीट्यूड भी कितना गजब है. कपड़े
भी कितने शानदार हैं!…कुछ भी कहो लेकिन इस बंदे के ऊपर कई लड़कियां फिदा होंगी.
इसका फिगर भी तो किसी स्टार से कम नहीं है!”
“यार देख ना वो कितना हैंडसम लग रहा है. उसका एटीट्यूड भी कितना गजब है. कपड़े
भी कितने शानदार हैं!…कुछ भी कहो लेकिन इस बंदे के ऊपर कई लड़कियां फिदा होंगी.
इसका फिगर भी तो किसी स्टार से कम नहीं है!”
ये
उस बातचीत के कुछ अंश हैं जो हमें अक्सर बाजार या किसी शादी-बारात में दो लड़कों के
बीच तब देखने को मिलते हैं जब वो किसी अन्य हैंडसम लड़के को देखते हैं! सच मायनों
में कहिए तो इस दुनिया-जहां में रहने वाला हर शख्स खुद को स्मार्ट बॉय के रूप में
देखना चाहता है. वो चाहता है कि उसकी स्मार्टनेस पर लड़कियां फिदा हो जाएं. वो
अपने आप को सबसे अलग देखना चाहता है. लेकिन सबसे बड़ा प्रश्न ये है कि आखिर कोई
व्यक्ति हैंडसम दिखेगा कैसे?
जैसी
आज की जिंदगी है, जैसी आज की आदतें है,
उसमें हैंडसम बनना लोगों को बहुत मुश्किल लगता है. लेकिन अगर हम आपको ये कहें कि
सिर्फ कुछ चीजें करके आप भी हैंडसम दिख सकते हैं तो कैसा हो… हो सकता है आपको यकीन
न हो रहा हो लेकिन ये बात पूरी तरह सच है. चलिए आपको बताते हैं उन तरीकों के बारे
में, जो आपको बनाएंगे स्मार्ट और यूनिक.
खुद
में लाएं अनुशासन
खुद
में लाएं अनुशासन
खुद
को रखें तरोताजा
खुद
को रखें तरोताजा
एक
अच्छा शरीर एक स्मार्ट इंसान की निशानी है. अगर आपको किसी के सामने जाना है,
किसी को प्रपोज करना है. किसी को अपना पार्टनर बनाना है तो आप अपना
शरीर बेस्ट करना होगा. अपने आप को तरोताजा रखना होगा. उदाहरण के लिए आप किसी से
मिलने गए और आपका चेहरा लटका हुआ है. आपके चेहरे में ताजगी नहीं है तो यकीन मानिए
आप जिससे मिलने जा रहे हैं वो फौरन ही आपसे बोर हो जाएगा. अब सवाल ये है कि अपने
आप को तरोताजा किस तरह से रखें. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना. बस कुछ
व्यायाम करने हैं और ज्यादा से ज्यादा जॉगिंग करनी है. इससे आप फिट रहेंगे, आपका
वजन नहीं बढ़ेगा और आपकी एक पर्सनालिटी बनेगी.
अपना
पहनावा बदलें
अपना
पहनावा बदलें
आप कितने हैंडसम हैं, ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप क्या पहन रहे हैं. आप क्या पहनकर दूसरों के बीच जा रहे हैं. लोग अपने आप को स्मार्ट करने के लिए क्या-क्या नहीं करते, लेकिन वो ये भूल जाते हैं कि वो क्या पहन रहे हैं. पहनावा जिंदगी का एक बड़ा पहलू है. इसलिए इस पर ध्यान जरूर दें! सबसे पहले अपने शरीर की बनावट को पहचानें और उसके हिसाब से कपड़ों का चयन करें. अगर आप पतले-दुबले हैं तो आप फॉर्मल कपड़े ज्यादा पहनें क्योंकि ये आप सूट करेंगे. अगर आप थोड़ा हेल्दी हैं तो आप सेमी फॉर्मल कपड़ों की तरफ जाएं. अगर आप बहुत ज्यादा ही मोटे हैं तो आप ढीले-ढाले कपड़े पहनें. ये बात एक बार अपनी जिंदगी में उतारकर जरूर देखें, आपकी जिंदगी बदल जाएगी.
सोच
में लाएं बदलाव
सोच
में लाएं बदलाव
आप
कैसा सोचते हैं वो भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. अगर आपकी सोच सही दिशा में नहीं है
तो आप भूल जाइए कि आपके साथ कुछ बेहतर होगा. अपने बारे में सोचना शुरू करें. अपने
आप को ज्यादा से ज्यादा मोटीवेट करें. आप ये सोचें कि आप कैसे एक बेहतर लाइफ जी
सकते हैं! अपनी नॉलेज को बढ़ाने के बारे में सोचें. सबसे अहम बात, अगर आप अपनी सोच
में बदलाव लाएंगे तभी आपका एटीट्यूड भी बदलेगा. आपके काम करने का तरीका भी पूरी
तरह बदल जाएगा. आप जरूर अपनी सोच को सही दिशा में लेकर चलने की कोशिश करें.
यह लेख आपको कैसा लगा, हमें कमेन्ट कर जरूर बताएं. ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए युवा डाइजेस्ट के साथ बनें रहें!
यह लेख आपको कैसा लगा, हमें कमेन्ट कर जरूर बताएं. ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए युवा डाइजेस्ट के साथ बनें रहें!
यह लेख आपको कैसा लगा, हमें कमेन्ट कर जरूर बताएं. ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए युवा डाइजेस्ट के साथ बनें रहें!