You are currently viewing यूट्यूब पर टेक्निकल ज्ञान देने वाले गुरुजी की पर्सनल लाइफ है ऐसी

यूट्यूब पर टेक्निकल ज्ञान देने वाले गुरुजी की पर्सनल लाइफ है ऐसी

आज के वक्त में दुनिया बहुत फास्ट हो गई है. इस दौड़ती-भागती जिंदगी में किसी के पास वक्त नहीं है. हर कोई बस अब मोबाइल तक सिमट कर रह गया है. सबसे गौर करने वाली बात ये है कि लोग आजकल वीडियो बहुत ज्यादा देखने लगे हैं. एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि भारत में एक दिन में एक शख्स 3 से 4 घंटे तक सिर्फ वीडियो देखने में ही अपना वक्त बिताता है. ये वीडियो आदमी देखता कहां है ये भी जान लीजिए!

सबसे ज्यादा जहां ये वीडियो देखे जाते हैं, उस जगह का नाम है यूट्यूब! यूट्यूब एक ऐसी वेबसाइट है जहां आपको तरह-तरह की वीडियोज मिल जाएंगी. आप जो कहिए वो वीडियो यूट्यूब आपके सामने हाजिर कर देगा. इसी यूट्यूब ने कई लोगों को स्टार भी बना दिया. ऐसे ही एक स्टार टेक्निकल गुरुजी को आप जरूर जानते होंगे. गैजेट्स का ज्ञान देने वाले गुरुजी यूट्यूब पर बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं…लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेक्निकल गुरुजी आखिर गुरुजी बने कैसे…क्या है उनकी पर्सनल लाइफ…यूट्यूबर बनने से पहले वो क्या थे? आइए, इन सारे सवालों के जवाब जानते हैं!

तो ये हैं टेक्निकल गुरुजी

जिस गुरुजी को आप यूट्यूब की वजह से जानते हैं, उनका असली नाम गौरव चौधरी है. गौरव राजस्थान से नाता रखते हैं. 7 मई 1991 को जोधपुर में जन्मे गौरव बचपन से ही काफी तेज हैं. पढ़ने-लिखने में उनका बहुत मन लगता था बचपन में. इसका नतीजा ये था कि जब वो एग्जाम देते हमेशा उनके नंबर अच्छे आते और वो ही अपनी क्लास के टॉपर बनते. ऐसा नहीं है कि गौरव को अभी हाल में ही गैजेट्स का चस्का चढ़ा हो बल्कि बचपन से ही वो गैजेट्स के साथ रखना पसंद करते हैं. वो अपने शुरुआती दिनों में मोबाइल, लैपटॉप और टीवी से चिपके रहते थे. उन्हें टेक्निकल क्षेत्र का ज्ञान लेने में बहुत मजा आता था. वो हमेशा ये जानना चाहते कि कैसे मोबाइल बना! कैसे लैपटॉप बना. वेबसाइट क्या होता है आदि-आदि.

बातचीत करना गुरुजी को है पसंद

आप आज जो टेक्निकल गुरुजी के वीडियो देखते हैं, उसमें वो आप लोगों से वीडियो के जरिए बात कर रहे होते हैं. उन्हें दरअसल लोगों से बातचीत करना बहुत पसंद है. बचपन से ही वो ऐसा करते रहे हैं. गौरव को अपने मन के अंदर चल रही बात दूसरों को बताना बहुत पसंद है. वहीं अपनी मेहनत से अर्जित किया हुआ ज्ञान दूसरों के साथ साझा करना भी उन्हें बहुत अच्छा लगता है.

ऐसी है गुरुजी की पर्सनल लाइफ

गौरव के पिताजी की नौकरी ट्रांसफर वाली थी इसलिए वो अपनी फैमिली के साथ ही रहते थे. गौरव के परिवार में उनके अलावा मम्मी-पापा, एक बड़ा भाई और दो बहने हैं. उन्होंने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से की है. उन्होंने c++ का कोर्स भी किया है. ये कोर्स कम्प्यूटर से संबंधित हैं. कभी कभी अचानक ही कुछ ऐसा होता है कि लाइफ एकदम से बदल जाती है.

यह भी पढ़ें: इंटरनेट का विस्तार कब और कैसे हुआ, पूरी कहानी जानिए!

ऐसा ही कुछ गौरव के साथ भी हुआ जब उनके पिता एक हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गए. इसके बाद गौरव ने अपने परिवार को संभाला. गौरव ने कभी भी अपने परिवार को ये एहसास नहीं होने दिया वो कमजोर हैं या कुछ नहीं कर सकते. उन्होंने इंजीनियरिंग का कोर्स Birla Insitute राजस्थान से पूरा किया है. इसी इंस्ट्यूट से उन्होंने एमटेक का कोर्स भी किया.

तो ऐसे गुरुजी पहुंच गए दुबई

अपनी इंजीनयरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद गौरव दुबई चले गए. दुबई में उन्होंने ME माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक में किया. यहां उन्होंने सीखा कि अपने हाथों से मोबाइल में लगने वाली चिप कैसे बनाते हैं! कोर इलेक्ट्रॉनिक्स बनाना भी गुरुजी ने यहीं सीखा. यहां के लोगों ने गुरुजी को बहुत प्रभावित किया. गौरव ने इसके बाद दुबई पुलिस में नौकरी भी की. वो सीसीटीवी के कंट्रोल सिस्टम को देखते थे.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया के युग में लोग कितना बदल गए हैं?

इसी दौरान उन्हें यूट्यूब पर चैनल खोलने की बात सूझी. फिर क्या था…गौरव ने अक्टूबर 2015 में अपने चैनल की शुरूआत कर दी. इसमें उन्होंने टेक्निकल चीजों से जुड़ी अच्छी और बेहतर जानकारियां साझा की. नए-नए फोन और गैजेट्स के रिव्यू किए. यहीं नहीं, उन्होंने वेबसाइट्स के बारे में भी लोगों को बताया. देखते ही देखते उनके सब्सक्राइबर्स बढ़ते चले गए. आज के वक्त में गुरुजी के टेक्निकल गुरुजी चैनल के 14 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. उनकी एक महीने की कमाई 10 लाख से ज्यादा है. यूट्यूब की तरफ से गौरव को सिल्वर क्रिएटर अवॉर्ड और गोल्डन गेट अवॉर्ड भी मिला है.

गौरव की लाइफ ऐसी है जिससे सबको प्रेरणा लेनी चाहिए. आप अगर किसी और ऐसी शख्सियत के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें कमेन्ट कर बताएं!