You are currently viewing इन वेब सीरीजों ने युवाओं के दिल में बनाई खास जगह

इन वेब सीरीजों ने युवाओं के दिल में बनाई खास जगह

कहानी घर-घर की, कसौटी जिंदगी की, कुम-कुम, स्त्री, क्योंकि सास भी कभी बहु थी, आदि सीरियल्स के नाम से आप भली-भांति वाकिफ होंगे. देश में एक दौर ऐसा हुआ करता था, जब लोग इन सीरियल्स के दीवाने थे. चाहे दोपहर हो या शाम लोग टीवी से चिपककर इनका दीदार करते थे. दीवानगी की हद तो ये थी जब ये सितारे कहीं घूमने के लिए आते तो इनको देखने के लिए भीड़ लग जाती. हालांकि अब वक्त बदल चुका है. लोग सीरियल्स से अपना मन दूसरी ओर ले चुके हैं.

लोगों ने अपना रुख बदलते हुए अब वेब सीरीज देखना शुरू कर दिया है. सबसे बड़ी बात ये है कि जो इस देश के युवा हैं वो इन वेब सीरीज को बहुत पसंद कर रहे हैं. एक शोध में पाया गया है कि हिंदुस्तान के ज्यादातर युवा अपना ढेर सारा वक्त इसमें दे रहे हैं.

सेक्रेड गेम्स, मिर्जापुर, द फैमिली मैन ये कुछ वो नाम हैं जिन वेब सीरीजों ने खूब वाहवाही बटोरी है. लोगों पर इनकी खुमारी इतनी है कि इन वेब सीरीज के निर्माताओं ने इसके एक नहीं दो-दो पार्ट बना दिए हैं. वेब सीरीज ने कमाई भी अच्छी की है. चलिए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं!

सेक्रेड गेम्स – Web Series For Youth

सबसे पहले बात करते हैं सेक्रेड गेम्स की. इस वेब सीरीज ने लोगों का दिल जीत लिया. इसके किरदार ऐसे थे कि लोगों ने इन्हें सोशल मीडिया पर काफी कॉपी किया. जब सेक्रेड गेम्स लोगों के बीच आया तो ये अपने आप में बहुत अलग प्रयोग था. इस प्रयोग को करने वालों को लग रहा था कि कहीं उनका दांव उल्टा ना पड़ जाए लेकिन ऐसा हुआ नहीं! फ़िल्म के किरदार और इसकी स्क्रिप्ट ने धमाका कर दिया. अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो ये 80 के दशक की मुम्बई पर आधारित है. इसमें एक हिन्दू डॉन का किरदार है जिसका नाम है गणेश गायतोंडे.

कहानी में दिखाया गया कि कैसे उसकी वापसी हो रही थी. गणेश मुंबई शहर में सालों से नहीं आया है. हालांकि उसकी तूती बोलती है. आप इसे असल ज़िंदगी में दाउद इब्राहिम के भारत लौट आने जैसा मान भी सकते हैं. इसी बीच कहानी में एक दिन गणेश अचानक मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर सरताज सिंह को फ़ोन करता है और उसे 25 दिनों में मुंबई को ख़त्म करने की एक सीक्रेट योजना के बारे में बताता है. लेकिन इससे पहले की सरताज कुछ और जान पाता, गणेश खुद को गोली मार लेता है और सरताज के सामने छोड़ देता है कई सारे सवाल!

सवाल ये कि मुंबई को 25 दिनों में कैसे ख़त्म किया जाएगा? गणेश गायतोंडे ने सिर्फ़ सरताज सिंह को ही फ़ोन क्यों किया? गणेश के वापस आने और फिर आत्महत्या कर लेने के पीछे क्या कारण है? ये तो बात रही सेक्रेड गेम्स के पहले पार्ट की. इसके दूसरे पार्ट में भी काफी मजा है. इसमें गुरुजी का रोल लोगों को काफी पसंद आया.

मिर्जापुर – Web Series For Youth

सेक्रेड गेम्स के बाद अब बात उस वेब सीरीज की जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिला. जिसका किरदार लोगों की जुबान पर चढ़ गया. कालीन भैया, गुड्डू पंडित, बबलू पंडित का वो शानदार करेक्टर. जी हां! ये बात हो रही है वेब सीरीज मिर्जापुर की. मिर्जापुर के डायलॉग्स ऐसे-ऐसे हैं कि आप कभी भी बोर नहीं होंगे. इस वेब सीरीज को बहुत ढंग से डिज़ाइन किया गया है. ठेठ देहाती शब्दों का प्रयोग डायलॉग्स में हुआ है. आजकल लोग देखना भी यही चाहते हैं.

कहानी कुछ यूं है कि मिर्जापुर में कालीन के कारोबार और उसकी आड़ में सामाजिक वर्चस्व कायम करने के लिए किए जाने वाले धंधों को निभाने में क्या कुछ होता है, कैसे पुलिस, राजनीतिज्ञों से गठजोड़ किया जाता है, यह सब कुछ इसमें फिल्माया गया है. इसके अलावा कॉलेज की राजनीति पूर्वांचल में जैसे की जाती है वो इसमें दिखाई गई है. वहीं प्यार की अलग तरह की कहानी भी इसमें है.

यह भी पढ़ें: गैंग्स ऑफ वासेपुर वाले सरदार के ‘पार्टनर’ को कितना जानते हैं आप?

वेब सीरीज मिर्जापुर के कालीन कारोबार, तमंचों के धंधे और पुलिस-राजनीतिज्ञों के इर्द-गिर्द घूमती है. वेब सीरीज की एक बड़ी खासियत है कि यह बडे़ पर्दे की तरह केवल एक ही नाम या पात्र पर केंद्रित नहीं रहती. बल्कि हर पात्र को उसके किरदार को पूरी तरह निभाने का मौका देती है.

द फैमिली मैन – Web Series For Youth

अब बात मनोज वाजपेयी की पहली वेब सीरीज द फैमिली मैन की. मनोज वाजपेयी कैसी एक्टिंग करते हैं ये आपको बताने की जरूरत नहीं है! लेकिन वेब सीरीज में वो कैसी एक्टिंग करेंगे इसका इंतजार सबको था. जब ये वेब सीरीज रिलीज हो गयी तो लोगों ने मनोज की एक्टिंग की भर-भर कर तारीफ की. मनोज ने इसमें एक मिडिल क्लास आदमी का किरदार निभाया है.

यह भी पढ़ें: पुराने जमाने में बहुत सारी अच्छी फिल्में बनीं, आपने क्या उनमें से ये फिल्में देखीं हैं?

अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इस सीरीज में मनोज वाजपेयी एक सरकारी एजेंट और मिडिल क्‍लास आदमी का किरदार निभाते दिखाई दे रहे हैं. उनके किरदार का नाम श्रीकांत है, जो अपने काम और परिवार के बीच बैलेंस बनाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है. वेब सीरीज़ की कहानी एक स्पेशल ऑपेरशन की कहानी है, जो पाकिस्तान में किया जाता है. इसके कुछ हिस्‍सों को रीयल घटनाओं से प्रेरित होकर बनाया गया है.

आप अगर इसमें किसी और वेब सीरीज की जानकारी देखना चाहते हैं तो कमेन्ट कर अपनी बात रखें!