You are currently viewing पुराने जमाने में बहुत सारी अच्छी फिल्में बनीं, आपने क्या उनमें से ये फिल्में देखीं हैं?

पुराने जमाने में बहुत सारी अच्छी फिल्में बनीं, आपने क्या उनमें से ये फिल्में देखीं हैं?

जब भी वीकेंड आता है तो आपके मन में सबसे पहला ख्याल क्या आता है? यही ना कि बस एक अच्छी-सी फिल्म सिनेमाघर में जाकर देख लें और अपने मूड को चिल करें. फिल्में होती ही कुछ ऐसी हैं, भले ही दुनिया आज के दौर में बहुत आगे बढ़ गयी है लेकिन कुछ चीजें आज भी वैसी की वैसी ही हैं. उन्हीं कुछ चीजों में से एक हैं फिल्में. फिल्में लोगों को पहले भी पसंद थीं और आज भी पसंद हैं.

आज बदलते दौर के साथ फिल्मों का चलन जरूर बदला है. इन सबके बीच गौर करने वाली बात ये है कि पुरानी फिल्में लोगों को आज भी खूब पसंद आती हैं. पहले बहुत सारी अच्छी फिल्में बनीं. कम संसाधनों में भी अच्छा करने की कोशिश हुई. आज आपके लिए हम ऐसी ही कुछ पुरानी हिट फिल्मों की लिस्ट लेकर आये हैं जो हमेशा के लिए लोगों के दिलों में बस गयी.

श्री 420

हमारी लिस्ट में सबसे पहला नाम है 1955 में आई ड्रामा फिल्म श्री 420 का. इस फिल्म को आज भले ही बहुत वक्त बीत गया हो लेकिन लोग आज भी इसे बड़े चाव से देखते हैं. राज कपूर और नरगिस की ये फिल्म संगीत से लेकर हर मामले में बहुत बेटर थी. इस फिल्म का निर्देशन भी राज कपूर ने किया था. और इसका गाना मेरा जूता है जापानी बहुत ज्यादा हिट रहा था.

पड़ोसन

दूसरा नम्बर आता है फिल्म पड़ोसन का. 1968 में आई ये फिल्म धमाकेदार थी. साफ-सुथरी इमेज वाली ये फिल्म आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. सुनील दत्त, सायरा बानो और महमूद की एक्टिंग फिल्म में देखने लायक थी. वहीं किशोर कुमार का संगीत भी बस कमाल था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.

मेरा नाम जोकर

1970 में आई मेरा नाम जोकर आज भी लोगों की फेवरेट है. ये फिल्म 4 घंटे 15 मिनट की भले ही थी लेकिन पूरे फिल्म में आप कभी बोर नहीं होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म की कहानी ही ऐसी है. एक जोकर की जिंदगी पर बनी फिल्म आपको लोटपोट कर देगी।.वहीं इस फिल्म का गाना ‘जीना यहां मरना यहां’ आज के दौर में भी सुपरहिट है!

बॉबी

1973 में आई बॉबी फिल्म की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. खूबसूरत अदाकारा डिंपल कपाड़िया ने इस फिल्म के जरिये ही बॉलीवुड में एंट्री की थी. डिंपल और ऋषि कपूर की शानदार केमेस्ट्री ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. टीनेज रोमांस पर बनी ये फिल्म सपुरहिट रही और आज भी फिल्म के गाने लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. इस फिल्म की दीवानगी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि फिल्म ने 30 करोड़ रुपये की कमाई की.

लव स्टोरी

1981 में आई फिल्म लव स्टोरी भी आपको जरूर देखनी चाहिए. कुमार गौरव और विजेता पंडित ने इस फिल्म में बेजोड़ एक्टिंग की. इनकी जोड़ी कमाल की थी. राहुल देव बर्मन को संगीत देने के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का पुरस्कार भी मिला था.

जाने भी दो यारों

1983 में आई जाने भी दो यारों फिल्म आज भी लोगों को बहुत पसंद है. 8 से 9 लाख रुपये की लागत से बनी ‘जाने भी दो यारों’ में नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी की एक्टिंग धांसू थी. फिल्म को फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था उस दौर में. आज ऐसी फिल्म हमें देखने को नहीं मिलती.

यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी क्यों हैं बाकी सब एक्टरों से इतने अलग?

चश्मे बद्दूर

1981 में आई चश्मे बद्दूर को हम नहीं भूल सकते. 30 अप्रैल 1981 को रिलीज हुई ये फिल्म एकदम क्लासिकल है. दीप्ति नवल, फारुख शेख और राकेश बेदी ने इस फिल्म में अपनी शानदार कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया था. साईं परंजपाये को फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला.

इसके अलावे कुछ और भी फ़िल्में हैं जो ऑल टाइम हिट साबित हो चुकी हैं. वैसे आपको इन फिल्मों में से कौन सी फिल्म अधिक पसंद है, जरूर बताएं!