You are currently viewing अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय – Amitabh Bachchan Biography in Hindi

अमिताभ बच्चन का जीवन परिचय – Amitabh Bachchan Biography in Hindi

बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेता अमिताभ बच्चन 1970 के दशक से भारतीय सिनेमा के इतिहास में प्रमुख व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं. ये बॉलीवुड की ऐसी शख्सियत हैं जो ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में फेमस हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Biography in Hindi) बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर किसी की पहली पसंद हैं. वे एक अच्छे अभिनेता, गायक, लेखक, एंकर एवं निर्देशक भी हैं. अपने फैंस से मिलने के लिए वे हर रविवार समय निकालकर अपने घर के बाहर आते हैं. इनको बॉलीवुड के महानायक की उपाधि मिली हुई है. यह कहना जायज होगा कि ये बॉलीवुड का अहम हिस्सा हैं.

जन्म – Amitabh Bachchan Biography in Hindi

अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के एक कायस्थ परिवार में हुआ था. ये प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं. हरिवंश राय बच्चन की पहली पत्नी श्यामा बच्चन की टी.बी. से मौत के बाद उन्होंने तेजी सूरी से दूसरी शादी की थी. जिनसे दो बेटे हुए अमिताभ बच्चन और अजिताभ बच्चन. अमिताभ बच्चन के चेहरे के हाव-भाव को देखकर ही पिता ने बचपन का नाम इंकलाब रखा था. हरिवंशराय बच्चन की कवयित्री सुमित्रानंदन पंत के साथ दोस्ती थी. पंत जी ने ही इन्हें नया नाम अमिताभ दिया था. इनका असली सरनेम श्रीवास्तव था लेकिन पिता ने इसे बदलकर बच्चन कर दिया.

शिक्षा – Amitabh Bachchan Biography in Hindi

उस जमाने में अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंशराय बच्चन ने इंग्लिश में एम.ए. किया था इसलिए इनके घर में शुरू से ही शिक्षा पर विशेष बल दिया जाता था. अमिताभ भी पढ़ाई में अच्छे थे. इनकी प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान प्रबोधिनी बॉयज हाई स्कूल इलाहाबाद से हुई थी. इसके बाद हाईस्कूल की शिक्षा शेरवुड कॉलेज, नैनीताल से प्राप्त की. दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से इन्होंने बैचलर ऑफ साइंस एंड आर्टस की डिग्री हासिल की.

शादी – Amitabh Bachchan Biography in Hindi

अमिताभ की शादी 3 जून 1973 में अभिनेत्री जया बच्चन के साथ हुई थी. इनकी एक बेटी श्वेता बच्चन और बेटा अभिषेक बच्चन हैं. बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन है.

करियर – Amitabh Bachchan Biography in Hindi

पढ़ाई पूरी करने के बाद अमिताभ कलकत्ता में करीब 7 सालों तक काम करने के बाद वापस मुंबई आ गए. इन्हें अपनी जिंदगी में अच्छे और बुरे दोनों तरह के अनुभव मिले. इन्होंने तीन जीवन को जिया जैसे फिल्मों में काम, टेलीविजन में काम और फिर कुछ समय राजनीति में भी सक्रिय रहे.

फिल्मों में करियर – Amitabh Bachchan Biography in Hindi
  1. अमिताभ बच्चन ने कहा था कि मैं यहां फिल्मों में काम की तलाश में आया था लेकिन शुरू के दिनों में तो यह एक मैदान जैसा लगा.
  2. सबसे पहले 1969 में इन्होंने ‘भुवन शोम’ नामक फिल्म में अपनी आवाज दी थी. फिर सात हिंदुस्तानी फिल्म से इनके अभिनय के करियर की शुरुआत हुई.
  3. अमिताभ के अनुसार, फिल्मी जगत के दरवाजे खोलने के लिए मेहनत करना जरूरी है. इसके लिए वे सुबह जल्दी उठकर स्टूडियो जाते और वहां कहते कि मैं अपनी किस्मत, अपनी आवाज और अपने चेहरे को आजमा रहा हूं.
  4. अब तक इन्होंने लगभग 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
  5. इन्हें बॉलीवुड के भगवान की उपाधि मिली हुई है.
  6. शुरुआती दौर में अमिताभ ने बहुत मेहनत करके भी हिट फिल्में नहीं दे पा रहे थे. 1969 से 1972 तक इनकी सभी फिल्में फ्लॉप होती गईं.
  7. साल 1973 में इन्हें जंजीर फिल्म में काम का ऑफर मिला, जिसमें वे एक ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर बने थे. इस रोल के लिए अमिताभ को अपने ऊपर यकीन नहीं हो रहा था कि उन्हें क्या सोच कर ऐसा रोल दिया गया. फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा, जावेद अख्तर और सलीम खान ने उन्होंने इस बारे में पूछ ही लिया. यहां से जवाब मिला कि इन लोगों ने अमिताभ की कई फिल्में देखी जिसमें इनके काम का तरीका बहुत पसंद आया. इसीलिए जंजीर में उन्हें मुख्य किरदार का रोल दिया गया.
टीवी में करियर – Amitabh Bachchan Biography in Hindi

नब्बे के दशक में अमिताभ के ऊपर बहुत सारा कर्ज हो गया और फिल्में भी फ्लॉप होती जा रही थीं. साल 2000 में टेलीविजन शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करने का ऑफर मिला. जिसे इन्होंने स्वीकार भी कर लिया. इस शो के बाद से ही इनके जीवन में बदलाव आने शुरू हो गए.

राजनीति मे करियर – Amitabh Bachchan Biography in Hindi

साल 1982 में कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बुरी तरह जख्मी हुए थे. काफी दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद वे ठीक होकर घर लौटे लेकिन तब से इन्होंने काम करना कम दिया था. इसी बीच साल 1984 में उन्हें संसद में एक बॉलीवुड स्टारडम की सीट के लिए ऑफर दिया गया. इन्होंने इस प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया. लेकिन फिर 1987 में विवादों में फंसने के बाद अमिताभ ने यह सीट छोड़ दी.

इनकी प्रसिद्ध फिल्में – Amitabh Bachchan Biography in Hindi
  1. 1971 – आनंद
  2. 1973 – जंजीर
  3. 1975 – शोले
  4. 1978 – डॉन
  5. 1979 – काला पत्थर
  6. 1981 – याराना
  7. 1982 – नमक हलाल
  8. 1983 – कुली
  9. 1984 – शराबी
  10. 1990 – अग्निपथ
  11. 1992 – खुदा गवाह
  12. 2000 – मोहब्बतें
  13. 2001 – कभी खुशी कभी गम
  14. 2003 – बागबान
  15. 2004 – खाकी
  16. 2005 – सरकार
  17. 2005 – ब्लैक
  18. 2007 – चीनी कम
  19. 2009 – पा
  20. 2016 – पिंक
  21. 2018 -102 नॉक आउट
प्रमुख पुरस्कार – Amitabh Bachchan Biography in Hindi
  1. पद्म भूषण
  2. फिल्म फेयर पुरस्कार
  3. राष्ट्रीय पुरस्कार
  4. पद्मश्री