You are currently viewing अंकिता लोखंडे का जीवन परिचय – Ankita Lokhande Biography in Hindi

अंकिता लोखंडे का जीवन परिचय – Ankita Lokhande Biography in Hindi

अंकिता लोखंडे भारतीय टीवी और फिल्म अभिनेत्री हैं. अंकिता की पहचान टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से हुई थी. यह टीवी शो के चर्चे घर-घर में थे. सीरियल में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी थे. अंकिता आज इंडिया की सबसे महंगी हिंदी टेलीविजन अभिनेत्रियों में से एक हैं. अंकिता ने फिल्म मणिकर्णिका में भी काम किया. इस फिल्म में वह झलकारी बाई की भूमिका में थी.

जन्म और प्रारंभिक जीवन – Ankita Lokhande Biography in Hindi

अंकिता का जन्म 19 दिसंबर 1984 में मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था. वह एक महाराष्ट्रीयन परिवार से संबंध रखती हैं. इनके पिता का नाम शशिकांत लोखंडे है, जो पेशे से एक बैंकर हैं. जबकि मां वंदना पंडीस पेशे से एक शिक्षिका हैं. इनका एक भाई सूरज लोखंडे और बहन ज्योति लोखंडे है.

अंकिता को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. उनकी पढ़ाई इंदौर से ही पूरी हुई. साल 2005 में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह सीधे मुंबई आ गईं. वह कॉलेज के दिनों में राज्य स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं.

नाम अंकिता लोखंडे
जन्म
19 दिसंबर, 1984
जन्म स्थान
इंदौर, मध्यप्रदेश, भारत
हाइट
5 फुट 5 इंच
मूल
मराठी
व्यवसाय
अभिनेत्री
प्रसिद्धि
टीवी धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’

एक्टिंग करियर – Ankita Lokhande Biography in Hindi

अंकिता लोखंडे के टीवी करियर की शुरुआत साल 2006 में टैलेंट हंट रियलिटी शो आईडिया जी सिनेस्टार से हुई थी. इसके बाद उन्हें टेलीविजन का सबसे पहला और बड़ा ब्रेक मिला एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता से. इस टीवी शो में इन्होंने अर्चना और अंकिता नामक दो किरदार निभाया था. इस शो में इन्होंने करीब 5 सालों तक काम किया. इस सीरियल ने अंकिता को घर-घर में पहचान दिलाई थी.

इसके बाद साल 2011 में उन्होंने डांस रियल्टी शो झलक दिखला जा सीजन 4 में हिस्सा लिया था. फिर उसी साल रियल्टी शो कॉमेडी सर्कस में कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा के साथ अंकिता स्टैंडअप कॉमेडी करती हुई दिखी थीं.

फिर साल 2013 में वह एकता कपूर की फिल्म एक थी डायन को प्रमोट करने के लिए एकता द्वाराबनी मिनी सीरिज एक थी नायिका में नजर आई थी. इसमें उन्हें प्रज्ञा का किरदार मिला था.

अंकिता का निजी जीवन – Ankita Lokhande Biography in Hindi

अंकिता के लव लाइफ की बात करें तो अपने पहले सीरियल पवित्र रिश्ता के को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत को इन्होंने करीब 6 साल तक डेट किया. इस दौरान दोनों लिव-इन में रहते थे. साल 2016 में दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया. सुशांत सिंह से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे बिजनेसमैन विक्की जैन को डेट कर रही हैं.

एक बार अंकिता सुशांत सिंह को लेकर कंट्रोवर्सी में भी आई थीं. हुआ यूं था कि एक पार्टी में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह को थप्पड़ मारा था. अंकिता का आरोप था कि सुशांत पार्टी में शराब पीकर आस-पास की लड़कियों के साथ डांस कर रहे थे.

वेतन – Ankita Lokhande Biography in Hindi

अंकिता का पहला वेतन 10 हजार रुपए था. जबकि आज वह हर एक एपिसोड को शूट करने का 1 लाख 15 हजार से भी ज्यादा चार्ज करती हैं. अंकिता आज अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शामिल हैं.

इन्हें कई सारी फिल्में मिली लेकिन किसी कारणवश वह इनके हाथ से निकल गई. जैसे फिल्म सुल्तान में इन्हें सलमान खान के साथ काम करने का अवसर मिला था लेकिन इसमें अनुष्का शर्मा ने बाजी मार ली थी. वहीं शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू इयर में भी इनके होने की पूरी संभावना जताई जा रही थी लेकिन यहां भी अंकिता के बदले दीपिका पादुकोन को मौका मिल गया.

अंकिता की पसंद – Ankita Lokhande Biography in Hindi

खाना – भिंडी, दाल फ्राई और बटर चिकन

पसंदीदा अभिनेता – पॉल वॉकर

पसंदीदा अभिनेत्री – श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित

पसंदीदा रंग – सफेद

पुरस्कार और उपलब्धियां – Ankita Lokhande Biography in Hindi
  1. 2010 – ‘बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के लिए ‘गोल्ड डेब्यू इन लीड रोल (महिला)’ अवार्ड
  2. 2010 – ‘इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के लिए ‘ग्रेट फेस ऑफद ईयर (फीमेल) अवार्ड
  3. 2011 – बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन लीड रोल’ अवार्ड
  4. 2011 – ‘स्टार गिल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज’अवार्ड
  5. 2012 – ‘इंडियन टेली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के लिए ‘टेलीविजन पर्सनॅलिटी ऑफ द इयर (महिला)’ अवार्ड
  6. 2012 – बोरोप्लस गोल्ड अवार्डस’ में सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन लीड रोल’ अवार्ड
  7. 2014 – ‘स्टार गिल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज’ अवार्ड
अंकिता के सीरियल और किरदार का नाम – Ankita Lokhande Biography in Hindi
  1. 2009- 2014 – जी टीवी पर आने वाले सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में ‘अर्चना मानव देशमुख’ और ‘अंकिता कर्मकार’ का किरदार
  2. 2011 – सोनी टीवी पर आने वाले डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 4’ में कंटेस्टेंट के रूप में
  3. 2011 -सोनी टीवी पर आने वाले कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में कपिल शर्मा की पार्टनर के रूप में
  4. 2013 -लाइफ ओके के मिनी सीरीज ‘एक थि नायका’ में ‘प्रज्ञा’ का किरदार
  5. 2018 – कलर्स टीवी पर आने वाले सीरियल ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 2 एपिसोड में दिखी थीं
  6. 2019 -कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में अपनी दोस्त रश्मि देसाई के सपोर्ट में दिखी थीं