दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट जगत का लोकप्रिय चेहरा है. भारतीय क्रिकेट टीम को सफलता की ऊंचाई तक पहुंचाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है. महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni Biography in Hindi) सबसे सफलतम कप्तान और उत्कृष्ट विकेटकीपर के रूप में जाने जाते हैं. कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी धोनी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण रहे. धोनी ने अपना पदार्पण दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ वन डे इंटरनेशनल खेलते हुए किया था. इस वन डे इंटरनेशनल के एक साल बाद ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी. अपने हुनर से ही धोनी ने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है.
जन्म और प्रारंभिक जीवन – Mahendra Singh Dhoni Biography in Hindi
महेन्द्र सिंह धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को झारखंड के रांची में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. इनके पिता का नाम पान सिंह धोनी और माता का नाम देवकी धोनी है. इनका एक बड़ा भाई नरेंद्र सिंह धोनी और एक बहन जयंती धोनी हैं. इनके पिता एक स्टील बनाने वाली कंपनी में कार्यरत थे. बचपन के दिनों से ही धोनी को क्रिकेट नहीं बल्कि फुटबॉल खेलना ज्यादा पसंद था.
धोनी को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा उनके कोच दिग्विजय सिंह से मिली। फुटबॉल खेलने के दौरान धोनी टीम में एक गोलकीपर के रूप में खेलते थे. इसलिए उनके कोच ने धोनी को विकेट कीपर के तौर पर खेलने को प्रेरित किया. साल 2001-2003 के बीच पहली बार कमांडो क्रिकेट क्लब की ओर से खेलने के दौरान सभी ने उनकी विकेट कीपिंग की सराहना की थी. वर्ष 2003 में उन्होंने खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन टिकट चेयर की भी नौकरी की थी.
व्यक्तिगत जीवन – Mahendra Singh Dhoni Biography in Hindi
महेंद्र सिंह धोनी की शादी 4 जुलाई 2010 को साक्षी सिंह रावत से हुई. इनकी एक बेटी जिसका नाम जिवा है.
करियर – Mahendra Singh Dhoni Biography in Hindi
धोनी ने क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में बिहार अंडर-19 टीम के लिए खेलकर किया था. फिर साल 1999-2000 तक धोनी ने बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी खेला. उन्होंने देवघर ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी एवं केन्या के भारत ‘ए’ के दौरे में दिए शानदार प्रदर्शन से राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. साल 2004 में धोनी को भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने के लिए चुना गया.
जिसके बाद चिट्टागोंग में बांग्लादेश के खिलाफ खेलकर उन्होंने अपने एक दिवसीय करियर की शुरुआत की थी. यहीं से धोनी से क्रिकेट का लंबा सफर तय किया. उन्होंने अपने करियर में 90 मैच खेलते हुए 4876 रन बनाए. इनका टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 224 है, जो वर्ष 2013 में चेन्नई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए बनाया था. विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने 256 कैच और 38 स्टपिंग किया था.
धोनी के ओडीआई विकेट-कीपिंग के आंकड़ों में 246 कैच और 85 स्टंपिंग भी शामिल है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत अन्य कप्तानों के मध्य साल 2007 के आईसीसी वर्ल्ड टी-20 और 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीता था. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वे चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान भी हैं. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2 आईपीएल खिलाब और 2010 में चैंपियंस लीग 20-20 का भी खिताब जीता है.
एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी – Mahendra Singh Dhoni Biography in Hindi
क्रिकेट विश्व कप (2011) जीतने के बाद फिल्म निर्देशक नीरज पांडे ने महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बायोपिक बनाने का निर्णय लिया. उनकी फिल्म का नाम एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी था, जिसमें धोनी का किरदार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था. 30 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी.
पुरस्कार – Mahendra Singh Dhoni Biography in Hindi
- 2005-2006 – भारत-श्रीलंका की ओडीआई सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ पहला मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड
- 2007 – राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
- 2008 और 2009 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार
- 2008 – आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
- 2009 – पद्मश्री पुरस्कार
निवृत्ति – Mahendra Singh Dhoni Biography in Hindi
एम.एस धोनी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए ड्रा टेस्ट के बाद 30 दिसंबर 2014 को अंतर्रष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की थी. अपनी सेवानिवृत्ति का कारण धोनी ने सभी प्रारूपों में क्रिकेट खेलने को लेकर हो रहे तनाव को बताया था. साथ ही धोनी ने ओडीआई और टी-20 मैचों ध्यान केंद्रित करने की इच्छा भी व्यक्त की थी. लेकिन फिर 4 जनवरी 2017 को उन्होंने भारतीय ओडीआई और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीमों के कप्तान का पद छोड़ दिया.
प्रमुख उपलब्धियां – Mahendra Singh Dhoni Biography in Hindi
- धोनी की ओडीआई क्रिकेट की एक पारी में 10 छक्के के साथ शार्ष छठे स्थान पर हैं.
- 183 रन बनाकर विकेट कीपर द्वारा बनाए गए सबसे अधिक स्कोर में एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा.
- इंडियन विकेटकीपरों द्वारा एक पारी में अधिकतम खिलाड़ियों को आउट करने का रिकॉर्ड.
- एम.एस धोनी की कप्तानी में भारत 9 विकेट खोकर 726 रन के उच्चतम टेस्ट स्कोर पर पहुंचा.
- एकमात्र ओडीआई कप्तान जिन्होंने 7वें नंबर पर खेल कर शतक बनाया। यह मैच दिसंबर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था.
- 4000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी हैं.