गिन्नी चतरथ एक कॉमेडियन हैं और इन्होंने कई सारे कॉमेडी शो में काम किया है. कॉमेडियन होने के साथ-साथ वह कॉमेडी के महान कलाकार कपिल शर्मा की पत्नी भी हैं. कपिल के साथ गिन्नी की मुलाकात वर्ष 2004 में कॉमेडी शो ‘हंस बलिए’ में हुई थी. तभी से दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. लंबे समय तक डेट करने के बाद इन दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया था. इसके बाद 12 दिसंबर 2018 में दोनों पंजाब में शादी के बंधन में बंध गए. अपनी शादी में गिन्नी (Ginni Bhavneet Chatrath Biography in Hindi) ने सिर्फ रिश्तेदारों को ही बुलाया था लेकिन शादी होने के कुछ दिनों बाद मुंबई में बॉलीवुड और टीवी सितारों के लिए उन्होंने ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था.
जन्म और परिवार – Ginni Bhavneet Chatrath Biography in Hindi
गिन्नी चतरथ का जन्म पंजाब के जालंधर शहर में 18 नवंबर 1989 को हुआ था. इनके पिता एक व्यवसायी और माता एक गृहणी हैं. इनकी एक छोटी बहन हरलीन चतरथ हैं. गिन्नी का असली नाम भवनीत चतरथ है.
गिन्नी चतरथ का संक्षिप्त परिचय:
वास्तविक नाम | भवनीत चतरथ |
उपनाम | गिन्नी |
व्यवसाय | हास्य कलाकार, उद्यमी |
कद | 5’ 4” |
फेमस | हंस बलिए (2009) |
जन्मतिथि | 18 नवंबर 1989 |
जन्मस्थान | जलंधर, पंजाब, भारत |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
गृहनगर | जलंधर, पंजाब, भारत |
बॉयफ्रेंड/पति | कपिल शर्मा (अभिनेता, कॉमेडियन) |
शिक्षा – Ginni Bhavneet Chatrath Biography in Hindi
इनकी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब के जालंधर स्थित एमजीएन पब्लिक स्कूल में हुई थी. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो अमृतसर चली गई. वहां के गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की. फिर इन्होंने जालंधर डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की डिग्री ली. इंजीनियरिंग के बाद गिन्नी ने मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) भी किया है.
करियर और हॉबी – Ginni Bhavneet Chatrath Biography in Hindi
गिन्नी के माता-पिता चाहते थे कि उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद उनकी बेटी एक व्यवसायी बने. लेकिन गिन्नी को कॉमेडी और अभिनय में ज्यादा रूचि थी. वह कई सारे कॉमेडी शो में शानदार अभिनय के लिए पहचानी जाती हैं. कॉमेडी के साथ-साथ वह कई पंजाबी फिल्मों और सीरियल में भी अभिनय कर चुकी हैं. गिन्नी फिल्मों की शौकीन हैं. और उन्हें माधुरी दीक्षित की फिल्में देखना बहुत पसंद है. कभी भी समय मिलने पर वह माधुरी की फिल्में देखती हैं. उनका पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान हैं.
बेटी की तस्वीरों लेकर सोशल मीडिया पर रहते हैं ऐक्टिव
गिन्नी और कपिल शर्मा की एक बेटी जिसका नाम अनायरा शर्मा है. गिन्नी के लिए साल 2019 बहुत ही खास रहा है. 10 दिसंबर 2019 को इनकी एक बेटी हुई थी. यह खुशखबरी कपिल शर्मा ने स्वयं ही ट्विटर के माध्यम से अपने फैंस को दी थी. बेटी होने की खबर मिलते ही इनके पास बधाई संदेश की भरमार लग गई. कपिल शर्मा आए दिन अपनी प्यारी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. इन तस्वीरों को बहुत सारे लाइक औक कमेंट्स मिलते हैं.
एक तरफ कपिल अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की वजह से लोगों के दिलों पर छाए रहते हैं. आज उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. सिर्फ देश ही बल्कि विदेशों में भी उनके फैंस हैं. बीच-बीच कपिल और गिन्नी अपनी बेटी को लेकर तभी छाए रहते हैं. हाल ही में दोनों पति पत्नी ने अपनी बेटी के लिए कुछ खास किया जिसकी हर तरफ तारीफें होनी शुरू हो गई. कपिल शर्मा और गिन्नी ने सेलिब्रिटी इम्प्रेशन कलाकार भावना जसरा को अपनी प्यारी बेटी अनायरा के हाथ और पैर के क्ले इम्प्रेशन लेने के लिए बुलाया था.
इससे संबंधित कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. इन तस्वीरों को साझा करते हुए ही कपिल ने बेटी का नाम भी लोगों को बताया था. कपिल और गिन्नी के साथ उनकी बेटी की तस्वीरों का एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी अनायरा की तस्वीरें साझा करते ही उनके फैंस खुश हो जाते हैं और वह पल फैंस के लिए बेहद खास होता है.
गिन्नी के पति कॉमेडी किंग कपिल शर्मा
गिन्नी कपिल शर्मा (Ginni Bhavneet Chatrath Biography in Hindi) से उम्रे में 9 साल की छोटी हैं। गिन्नी की हाइट 5’4, और वजन 55 किलो है. गिन्नी छोटी उम्र से ही मोटी थीं लेकिन अपना वजन कम करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. इनके पति कपिल शर्मा का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ और इनके पिता पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल थे. इनकी मां एक गृहणी हैं. इनकी पढ़ाई अमृतसर के हिंदू कॉलेज से पूरी हुई थी. शुरुआत के दिनों में कपिल शर्मा को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. उन्होंने पीसीओ में भी काम किया है.
धीरे-धीरे जिंदगी की तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए आज वे मशहूर कॉमेडियन बन चुके हैं. फरवरी 2013 में कपिल फोर्ब्स इंडिया पत्रिकाओं में शीर्ष 100 हस्तियों में 96 नंबर पर थे. कपिल शर्मा बेस्ट हास्य कलाकार के साथ-साथ एक बहुमुखी गायक भी हैं. उन्होंने फिल्मों में भी अपने भाग्य को आजमाया है. जिसमें साल 2010 में आई फिल्म भावनाओं को समझो, 2015 में किस किस को प्यार करूं और 2017 में आई फिल्म फिरंगी शामिल है.
सोनी टीवी चैनल पर आने वाला इनका हास्य शो ‘द कपिल शर्मा शो’ बहुत ही पॉपुलर है. इस शो के एंकर खुद कपिल शर्मा ही हैं. यह एक ऐसा हास्य शो है जिसे लोग पूरे परिवार के साथ बैठकर देखते हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ एक अंग्रेजी चैनल कुमार्स एट नं. 42 की तरह ही है.
कैसा लगा हमारा यह लेख, आप अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं. इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंच सके!
यह भी पढ़ें:
Thankyou