You are currently viewing एलन मस्क का जीवन परिचय – Elon Musk Biography in Hindi

एलन मस्क का जीवन परिचय – Elon Musk Biography in Hindi

Elon Musk Biography in Hindi: एलन मस्क एक ऐसा नाम जो जूनून, कड़ी मेहनत और कामयाबी का साक्षात उदाहरण है. हर व्यक्ति मेहनत करता है लेकिन मेहनत जब जूनून और नए आइडिया के साथ आगे बढ़ती है तो कुछ ऐसा रिजल्ट आता है जो दुनिया को आश्चर्यचकित कर देता है. इसी सूची एक नाम है एलन मास्क का. जिनकी जिंदगी युवाओं के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणादायक है.

एलन दक्षिणी अफ्रीकी मूल के अमेरिकी व्यवसायी, निवेशक, इंजीनियर और आविष्कारक हैं. साल 1999 में इन्होंने ‘एक्स कॉम’, साल 2002 में स्पेसएक्स और साल 2003 में टेस्ला मोटर्स की स्थापना की. 30 वर्ष की उम्र से पहले ही जब उन्होंने अपना स्टार्टअप जिप 2 कॉम्पैक कंप्यूटर्स कंपनी को बेचा था, तो वे मल्टी मिलियनेयर बन गए. मई 2012 में इन्होंने तब खूब सुर्खियां बटोरीं, जब स्पेसएक्स ने एक रॉकेट लॉन्च किया. जो कि अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक स्टेशन पर पहला वाणिज्यिक वाहन भेजेगा. वर्ष 2016 में एलन ने सोलरसिटी की खरीद के साथ अपने पोर्टफोलियो को मजबूत किया. साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शासनकाल में एक सलाहकार की भूमिका निभाकर उद्योग के नेता के रूप में उभरे.

फोर्ब्स ने दिसंबर 2016 में एलन को दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में 21वें स्थान पर रखा है. जून 2018 तक एलन की संपत्ति 19.1 मिलियन डॉलर थी और फोर्ब्स द्वारा मस्क को दुनिया में 54वें स्थान पर सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में घोषित किया गया था.

जन्म और प्रारंभिक जीवन – Elon Musk Biography in Hindi

एलन रीव मस्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था. इनकी मां का नाम मेय मस्क है जो एक कनाडाई मॉडल हैं. इनके पिता एरोल मस्क अमीर अफ्रीकी जीनियर हैं. महज 10 साल की उम्र में एलन के माता-पिता का तलाक हो गया था. इनका शुरुआती बचपन अपने भाई किम्बल और बहन तोस्का के साथ दक्षिण अफ्रीका में बीता. बड़े होने पर अपने परिवार का समर्थन करने के लिए मस्क को एक साथ पांच नौकरियां करनी पड़ी थी. इन्होंने कंप्यूटर में रुचि विकसित करके खुद को सिखाया कि कैसे प्रोग्राम करना है. सिर्फ 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपना पहला सॉफ्टवेयर बेचा था.

शिक्षा – Elon Musk Biography in Hindi

इन्होंने वाटरक्लूफ हाउस प्रिपरेटरी स्कूल व प्रोटोरिया बॉयज हाई स्कूल से हायर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी की. वर्ष 1988 में वे कनाडा चले गए और मां के कनाडियाई नागरिक होने की वजह से एलन को वहां का नागरिकता आसानी से मिल गई. आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए वे वहां से अमेरिका चले गए. पेंसिलवानिया यूनिर्वसिटी के अंतर्गत कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से उन्होंने साल 1997 में भौतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की. साथ ही वार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से भी अर्थशास्त्र में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की.

पत्नियां और बच्चे – Elon Musk Biography in Hindi

मस्क ने दो शादियां की है। साल 2000 में उन्होंने जस्टिन विल्सन के साथ शादी की थी. जिससे इनके छह बेटे थे. जस्टिन विल्सन से तलाक के बाद मस्क अभिनेत्री तालुला रिले से मिले और उन्होंने रिले के साथ 2010 में शादी की. साल 2012 में वे रिले से अलग हो गए लेकिन फिर से साल 2013 में दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली. अंत में वर्ष 2016 में उनका रिश्ता तलाक में समाप्त हो गया.

करियर – Elon Musk Biography in Hindi

एलन मस्क ने एक से बढ़कर एक कंपनियों जैसे टेस्ला मोटर्स, सोलर सिटी, जिप2, एक्सडॉट कॉम, पेपल, स्पेसएक्स, हाइपर लूप, न्यूरालिंक की स्थापना की है. फाल्कन हैवी राकेट की डिजाईन और उसे बनाने में एलन का बहुत बड़ा योगदान रहा है. साल 2002 में वे अमेरिका के नागरिक बन गए. मस्क बचपने से ही अविश्वसनीय काम किया करते थे और इस तरह के अविश्वसनीय कार्य का सिलसिला जारी रहा. फाल्कन राकेट की डिजाईन बनाने का काम खुद एलन मस्क ने ही किया है. इस बड़ी मुहीम को कामयाब बनाने में सबसे अधिक योगदान उनका ही रहा है.

गैर लाभकारी कार्य – Elon Musk Biography in Hindi

मस्क के स्थायी हितों की आधारशिला, अंतरिक्ष की खोज और मानव जाति के भविष्य के संरक्षण की असीम संभावनाएं ही बन गई. उन्होंने मस्क फाउंडेशन की स्थापना की जो अंतरिक्ष अन्वेषण, नवीकरणीय और स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों की खोज के लिए समर्पित है.

अक्टूबर 2019 में इन्होंने टीम ट्रीज अभियान के लिए $1 मिलियन दान करने का संकल्प लिया. इसका मुख्य उद्देश्य साल 2020 तक दुनिया भर में 20 मिलियन पेड़ लगाना था. इस अभियान के लिए उन्होंने अपने ट्विटर का नाम भी बदलकर ट्रीलॉन किया था.

एलन मस्क का विजन – Elon Musk Biography in Hindi

एलन का कहना है कि कॉलेज के दिनों में वे उन चीजों में शामिल होना चाहते थे जो दुनिया को बदल सके. मस्क ने सोचा कि व्यक्ति को सही सवाल पूछने और उनका जवाब पाने के लिए अपनी चेतना की सीमाओं का विस्तार करना जरूरी है और इस तरह उन्होंने अपना सवाल पाया: इंसान के भविष्य पर किस चीज का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा? और मस्क ने पाया की ये चीजें इंटरनेट और अंतरिक्ष उपनिवेशीकरण है. इसलिए वे इन सभी चीजों में अपना योगदान करने की कोशिश करना चाहते थे.

इनका कहना है कि सोलरसिटी, स्पेसएक्स और टेस्ला का लक्ष्य विश्व और मानवता को बदलने के लिए उनके दृष्टिकोण के चारों तरफ घूमता है. इनके लक्ष्यों में मुख्य रूप से संधारणीय ऊर्जा उत्पादन और उपयोग के माध्यम से भूमंडलीय ऊष्मीकरण (ग्लोबल वार्मिंग) को कम करना और मंगल ग्रह पर मानव बस्ती की स्थापना करके “मानव विलुप्त होने के खतरे” को कम करना शामिल है.