You are currently viewing अंजना सिंह की जीवनी – Actress Anjana Singh Biography in Hindi

अंजना सिंह की जीवनी – Actress Anjana Singh Biography in Hindi

भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री अंजना सिंह ने फिल्मों के साथ-साथ कई टेलीविजन सीरियल में भी काम किया है. जिसमें महुआ चैनल पर आने वाला सीरियल ‘भाग ना बचे कोई’ भी शामिल है. इनकी पहली भोजपुरी फिल्म ‘एक और फौलाद’ थी, जो साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के माध्यम से ही अंजना ने भोजपुरी सिनेमा जगत में कदम रखा था. अपनी शानदार अदाकारी से सबका दिल जीतने वाली अंजना आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं.

जन्म और शिक्षा – Actress Anjana Singh Biography in Hindi

अंजना का जन्म 7 अगस्त 1990 में उत्तर प्रदेश के लखनउ में एक मध्यमवर्गीय हिंदू परिवार में हुआ था. लेकिन वो उत्तर प्रदेश के बहराइच की रहने वाली हैं. इन्होंने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.

करियर – Actress Anjana Singh Biography in Hindi

अंजना की साल 2012 में रीलिज फिल्म ‘एक और फौलाद’ सुपरहिट हुई थी. जिसके बाद 2012 में भी इन्होंने तीन और फिल्में ‘लहू के दो रंग’, ‘लावारिस’ और ‘कइसन पियवा के चरितर बा’ में भी काम किया था. वह अब तक करीब 100 से भी अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साल 2017 में लंदन में आयोजित भोजपुरी फिल्म समारोह में उन्हें बेस्ट व्यूवर च्वाइस का अवार्ड मिल चुका है.

जबकि साल 2018 में उन्हें मलेशिया इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म ओल्ड जिगर के लिए बेस्ट एक्ट्रेस से नवाजा गया था. इन्होंने भोजपुरी फिल्म जगत के लगभग तमाम लोकप्रिय नायकों जैसे खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और निरहुआ के साथ ही काम किया है. भोजपुरी सिनेमा की ऐसी पहली अभिनेत्री जिन्होंने फिल्मी करियर के पहले 2 वर्षों में लगभग 25 फिल्मों को साइन किया है. आज अंजना भोजपुरी फिल्मी दुनिया की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं.

पारिवारिक जीवन – Actress Anjana Singh Biography in Hindi

साल 2013 में इनकी एक फिल्म आई थी दिलदार सांवरिया. इस फिल्म में इन्होंने भोजपुरी अभिनेता यश कुमार मिश्रा के साथ काम किया था. इसी फिल्म में दोनों की गहरी दोस्ती हुई और वे एक दूसरे को पसंद करने लगे. फिर दोनों ने शादी भी कर ली. वर्ष 2019 में इनकी एक बेटी हुई जिसका नाम अदिती सिंह है.
काफी संघर्ष के बाद सफल हुए उनके पति यश

भोजपुरी की जानी-मानी अभिनेत्री अंजना सिंह के पति यश कुमार मिश्रा भी एक सफल अभिनेता हैं. वे भी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले हैं. साल 2002 में यश अपना सपना पूरा करने के उद्देश्य से मुंबई आए थे. बहुत कठिन संघर्ष के बाद आज वो एक सफल एक्टर की श्रेणी में आते हैं. एक बार एक इंटरव्यू में यश कुमार ने बताया था कि उन्हें 10 सालों तक स्ट्रगल करना पड़ा था.

साल 2002 से लेकर 2012 तक उनकी न जानें कितनी रातें भूखे गुजारनी पड़ी है. उन्होंने कहा था कि दो वक्त की रोटी भी उन्हें ठीक से नसीब नहीं होती थी. कई बार उन्हें मंदिरों में अपना पेट भरना पड़ा था. स्ट्रगल के दिनों में पेट भरने के लिए वो सड़कों के किनारे खड़े होकर सीएफएल बल्ब बेचा करते थे. साल 2013 में भोजपुरी फिल्म दिलदार सांवरिया से उनकी किस्मत बदलनी शुरू हुई. इस फिल्म में उनके साथ अंजना सिंह थी. इस फिल्म ने उन्हें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई.

इसके बाद यश ने भोजपुरी फिल्म हीरो गमछा वाला, नागराज, कसम पैदा करने वाले की, सरगना कुशीनगर, लुटेरे, रंगदारी टैक्स, एक रजाई तीन लुगाई जैसी फिल्मों में काम किया है और अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाया है. अंजना और यश की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है. इस इंडस्ट्री में कदम रखने के दौरान वे काफी डरे हुए भी थे. इसकी वजह थी कि तब पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और दिनेश लाल यादव ने भोजपुरी इंडस्ट्री में चल रहे थे. नए लोग आते और फिर कुछ दिनों में गायब हो जाते. यश कुमार ने वर्ष 2017 में हैप्पी बर्थडे टू यू गाना रिकार्ड किया था, जिसे उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन पर गाया था.

अंजना सिंह की भोजपुरी फिल्में – Actress Anjana Singh Biography in Hindi
  1. एक और फौलाद
  2. लहू के दो रंग
  3. लावारिश
  4. कइसन पियवा के चरितर बा
  5. राजा जी आई लव यू
  6. वर्दीवाला गुंडा
  7. दिलदार सांवरिया
  8. हथकड़ी
  9. लहू पुकारेला
  10. खून भरी मांग
  11. रानी दिलबरजानी
  12. गुंडे हैं हम
  13. शिव बनल डॉन
  14. मुन्ना मवाली
  15. बदला हिंदुस्तानी का
  16. शहंशाह
  17. सइयां जी दगाबाज
  18. संसार
  19. ट्रक ड्राइवर
  20. तू ही तो मेरी जान है राधा
  21. आंधी तूफान
  22. एक निरहुआ सरफिरा
  23. बाबा रंगीला
  24. प्यार मोहब्बत जिंदाबाद
  25. दिल लागल दुपट्टा वाली से
  26. दिल ले गई ओढ़निया वाली
  27. बिहारी रिक्शावाला
  28. गर्दा
  29. करेला कमाल धरती के लाल
  30. बहुरानी
  31. लागी तोहसे लगन
  32. गोला बारुद
  33. हमसे बढ़कर कौन
  34. बलिया के दबंगई
  35. बेटा
  36. दिल है कि मानता नहीं
  37. दबंग आशिक
  38. खिलाड़ी
  39. हीरो गमछा वाला
  40. दूध का कर्ज
  41. लव योर राजनीति
  42. नागराज
  43. सनकी दरोगा