You are currently viewing अभिनेत्री अक्षरा सिंह की जीवनी – Actress Akshara Singh Biography in Hindi

अभिनेत्री अक्षरा सिंह की जीवनी – Actress Akshara Singh Biography in Hindi

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह का नाम एक सफल अभिनेत्रियों में जाना जाता है. अपनी बेहतरीन अदाकारी से इन्होंने सबका दिल जीत लिया है तभी तो इनके फैंस की कोई कमी नहीं है. फिल्म में बेहतर अभिनय के साथ-साथ अक्षरा अब तो संगीतकार भी बन गई हैं. ‘बेवफा तेरे बिन’ नाम का उनका एक एल्बम भी आया था. इन्होंने छठ पूजा का एक पारंपरिक और सुप्रसिद्ध गीत कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाय को गाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा अक्षरा सिंह (Actress Akshara Singh Biography in Hindi) की गिनती भोजपुरी फिल्म जगत की खूबसूरत अभिनेत्रियों में भी किया जाता है. अपने शानदार अभिनय के दम पर इन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री पर गहरी छाप छोड़ी है.

जन्म और प्रारंभिक जीवन – Actress Akshara Singh Biography in Hindi

इनका जन्म 30 अगस्त 1993 में बिहार की राजधानी पटना में हुआ. अक्षरा का पैतृक घर बिहार में है लेकिन वो रहती मुंबई में हैं. अक्षरा के पिता का नाम बिपिन सिंह और मां का नाम नीलिमा सिंह है. अक्षरा को शुरू के दिनों में अभिनय में नहीं बल्कि डांस करने का बहुत शौक था. एक बार एक इंटरव्यू में इन्होंने बताया था कि माता-मिता के फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े होने की वजह से इनके घर पर हमेशा फिल्मी जगत के लोगों का आना-जाना होता था. बावजूद इसके उन्हें अभिनय में कोई रुचि नहीं थी और वो शुरू से ही डांसर बनना चाहती थीं.

ऐसे हुई फिल्म में एंट्री – Actress Akshara Singh Biography in Hindi

किसी फिल्म के सिलसिले में एक दिन रवि किशन अक्षरा के घर उनके पिता से मिलने आए थे. उसी वक्त उन्होंने अक्षरा को देखा और उनसे अपनी फिल्म सत्यमेव जयते में बतौर अभिनेत्री काम करने पर बातचीत की. अक्षरा भी रवि किशन के साथ मिले ऐसे सुनहरे अवसर को गवाना नहीं चाहती थी. रवि किशन की पूरी बातें सुनने के बाद अक्षरा ने उनके साथ फिल्म में काम करने को लेकर हां बोल दिया.

‘सत्यमेव जयते’ फिल्म के साथ ही अक्षरा ने अपने फिल्मी सफर का आरंभ किया. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के साथ ही अक्षरा के पास फिल्मों की लाइन लग गई. इनके पास एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर आने लगे. फिर क्या था अब अक्षरा फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हो गईं. खूबसूरती और शानदार अभिनय की बदौलत अक्षरा निर्माता निर्देशकों का ध्यान आकर्षित करने लगीं. सत्यमेव जयते फिल्म के बाद अक्षरा के करियर का ग्राफ बढ़ता गया और उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. लगातार कई हिट फिल्में देकर उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की स्टार अभिनेत्रियों में अपना नाम दर्ज करवा लिया.

करियर – Actress Akshara Singh Biography in Hindi

अक्षरा सिंह के अभिनय की बात की जाए तो यह उन्हें विरासत में ही मिली है. इनके पिता बिपिन सिंह भी भोजपुरी फिल्म जगत के बेहतर अभिनेता हैं. जबकि इनकी मां नीलिमा सिंह भोजपुरी फिल्म जगत में सहायक अभिनेत्री व थियेटर आर्टिस्ट भी हैं. अक्षरा ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि हिंदी धारावाहिकों में भी अपना हुनर दिखा चुकी हैं. जबकि इनका पहला टीवी सीरियल काला टीका जो कि हिंदी में था. फिल्मों में पवन सिंह के साथ इनकी जोड़ी लोग खूब पसंद करते हैं. इन दोनों की जोड़ी ने भोजपुरी में एक से बढ़ कर एक हिट फिल्मों का सिलसिला जारी रखा. जैसे सइयां सुपरस्टार, पवन राजा, दिलवाला, सत्या, तबादला आदि इनकी हिट फिल्मों में शामिल है.

अक्षरा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अब तक लगभग सभी बड़े सितारों के साथ अभिनय कर चुकी हैं. अपने शानदार अभिनय से ही वह लोगों के दिलों पर राज करती हैं. भोजपुरी के डायमंड कहे जाने वाले रवि किशन के साथ अक्षरा की अपनी डेब्यू फिल्म में काम किया था. भोजपुरी फिल्मी दुनिया में इनकी अच्छी पकड़ बन गई है, क्यूंकि रवि किशन के अलावा अक्षरा दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे दिग्गजों के साथ जो काम किया है. इनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं रहती है. यानी अक्षरा के पास अनगिनत फिल्मों के ऑफर रहते हैं.

अक्षरा के भोजपुरी फिल्मों के नाम – Actress Akshara Singh Biography in Hindi

  1. सत्यमेव जयते – रवि किशन के संग
  2. रामपुर का लक्ष्मण – रवि किशन के संग
  3. हमार देवदास – रवि किशन के संग
  4. प्राण जाए पर वचन न जाए – रवि किशन के संग
  5. बजरंग – पवन सिंह के संग
  6. एक बिहारी सौ पे भारी – दिनेश लाल यादव (निरहुआ) के संग
  7. सौगंध गंगा मइया के – पवन सिंह के संग
  8. कालिया – हैदर काजमी के संग
  9. बिगुल – हैदर काजमी के संग
  10. ऐ बलम बिहार वाला – खेसारी लाल यादव के संग
  11. बेताब – खेसारी लाल यादव के संग
  12. ठोक देब – पवन सिंह के संग
  13. प्रतिज्ञा 2 – पवन सिंह के संग
  14. प्यार झुकता नहीं – खेसारी लाल यादव के संग
  15. धरती के लाल – पवन सिंह के संग
  16. दिलेर – दिनेश लाल यादव (निरहुआ) के संग
  17. जो जीता वही सिकंदर – खेसारी लाल यादव के संग
  18. हीरो नंबर वन – खेसारी लाल यादव के संग
  19. साथिया – खेसारी लाल यादव के संग
  20. माई के कर्ज – विनय आनंद के संग
  21. त्रिदेव – पवन सिंह के संग
  22. साचजन चले ससुराल 2 – खेसारी लाल यादव संग