अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami Biography in Hindi) एक भारतीय पत्रकार, न्यूज एंकर व न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक हैं. अर्नब न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. उनके उल्लेखनीय कार्यों में द न्यूशोर, फ्रैंकली स्पीकिंग विद अर्नब, द डिबेट विद अर्नब गोस्वामी और द नेशन वांट्स टू नो शामिल है. इनके पत्रकारिता करियर की शुरुआत साल 1995 में हुई थी और ये अपनी अक्रामक पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं.
जन्म – Arnab Goswami Biography in Hindi
इनका जन्म 7 मार्च 1973 को गुवाहाटी, असम में हुआ था. इनके पिता का नाम मनोरंजन गोस्वामी और माता का नाम सुप्रभा गेन-गोस्वामी है. इनके पिता भारतीय सेना में थे और यहां से अवसर प्राप्त होने के बाद वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. जबकि उनकी माँ एक लेखिका हैं. इनकी एक बहन भी है. इनके दादाजी रजनीकांत गोस्वामी एक वकील थे और नानाजी गौरीशंकर भट्टाचार्य विधायक (सीपीआई) थे. गौरीशंकर भट्टाचार्य असम में कई वर्षों तक विपक्ष के नेता के रूप में कार्य किए हैं. इनकी पत्नी का नाम समयव्रत रे गोस्वामी है और इनका एक बेटा भी है.
शिक्षा – Arnab Goswami Biography in Hindi
अर्नब गोस्वामी के पिता सेना में जवान थे इसलिए उन्होंने देश के अलग-अलग स्कूलों से शिक्षा हासिल की है. इन्होंने दिल्ली कैंट में स्थित सेंट मैरी स्कूल से माध्यमिक की परीक्षा उत्तीर्ण की. इसके बाद जबलपुर छावनी के केंद्रीय विद्यालय से हायर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी की. फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से समाजशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने सोशल एंथ्रोपॉलजी में मास्टर की डिग्री लेने के लिए सेंट एंथोनी कॉलेज ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी इंग्लैंड में दाखिला लिया. अर्नब गोस्वामी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में फेलिक्स के विद्वान रह चुके हैं.
अर्नब गोस्वामी का पत्रकारिता करियर – Arnab Goswami Biography in Hindi
इनके पत्रकारिता करियर की शुरुआत कोलकाता के इंग्लिश न्यूज पेपर ‘द टेलीग्राफ’ से हुई. लेकिन वे इसे छोड़ कर एक साल के अंदर ही दिल्ली चले गए. वहां इन्होंने एनडीटीवी न्यूज चैनल को ज्वाइन किया. इस चैनल में अर्नब ने ‘न्यूज आवर’ की एंकरिंग की और साथ ही इन्होंने डीडी मेट्रो के लिए प्रसारित होने वाले ‘न्यूज टुनाइट‘ कार्यक्रम की भी शुरुआत की. साल 2004 में अर्नब को ‘न्यूजनाइट’ के लिए एशियाई टेलीविजन पुरस्कारों में एशिया का सर्वश्रेष्ठ समाचार एंकर का अवार्ड दिया गया.
इसके बाद साल 2006 में अर्नब गोस्वामी ने एनडीटीवी चैनल को छोड़ दिया और टाइम्स नाउ न्यूज चैनल में प्रधान संपादक के रूप में ज्वाइन किया. इस चैनल का एक कार्यक्रम ‘फ्रैंकली स्पीकिंग विथ अर्नब’ की मेजबानी करते समय इन्होंने बेनजीर भुट्टो, हामिद करजाई, दलाई लामा, हिलेरी क्लिंटन और नरेंद्र मोदी जैसे प्रतिष्ठित हस्तियों का इंटरव्यू लिया था. इसके बाद 1 नवंबर 2016 को इन्होंने संपादकीय मतभेदों, पत्रकारिता की स्वतंत्रता और न्यूज रूम की राजनाति का हवाला देते हुए इन चैनल को भी अलविदा कर दिया.
अभी अर्नब गोस्वामी रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक है. आज ये देश के बड़े पत्रकारों में सुमार है लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए इन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी है. अर्नब ने दिन-रात एक करके अपनी पत्रकारिता के माध्यम से लोगों को उजागर किया.
रिपब्लिक टीवी और अर्नब – Arnab Goswami Biography in Hindi
अर्नब गोस्वामी ने 6 मई 2017 को अपना न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी शुरू किया. यह चैनल एशियानेट द्वारा फंडेड था. एशियानेट में राज्यसभा के तत्कालीन स्वतंत्र सदस्य राजीव चंद्रशेखर ने निवेश किया था जो कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. राजीव चंद्रशेखर केरल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उपाध्यक्ष भी थे. आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल होने के बाद राजीव ने एशियानेट के निदेशक से इस्तीफा दे दिया.
रिपब्लिक टीवी ही भारत का एक मात्र ऐसा न्यूज चैनल था जो अपनी स्थापना के बाद लगातार 100 हफ्तों तक सबसे अधिक देखा जाने वाला अंग्रेजी समाचार चैनल बन गया. फिर 20 अप्रैल 2020 को अर्नब गोस्वामी ने कई कारणों का हवाला देकर इसके अध्यक्ष शेखर गुप्ता पर आरोप लगाते हुए लाइव टैलीविजन पर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य से इस्तीफा दे दिया.
इस चैनल पर अर्नब का शो ‘द डिबेट विद अर्नब गोस्वामी’ पर रोजाना विभिन्न क्षेत्रों से उल्लेखनीय व्यक्तियों को दिखाते हुए सामाजिक, राजनीतिक और वर्तमान मुद्दों पर बहस किया जाता है. उनका एक विशेष कार्यक्रम ‘नेशन वान्ट्स टू नो’ जिसमें उन्होंने योगी आदित्यनाथ अरूण जेटली, अमित शाह, ए.आर. रहमान व ऋतिक रोशन जैसे व्यक्तियों को शामिल किया है.
अवॉर्ड – Arnab Goswami Biography in Hindi
- साल 2008 में उन्हें पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
- फिर साल 2012 में अर्नब को समाचार टेलीविजन एडिटर-इन-चीफ के लिए ईएनबीए अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
- 8 दिसंबर 2019 को उन्हें न्यूज ब्रॉडकास्टिंग फेडरेशन का अध्यक्ष चुना गया.
विवादों के घेरे में अर्नब – Arnab Goswami Biography in Hindi
- न्यूज चैनल पर उनकी शैली के लिए समाज के एक अंश द्वारा अर्नब गोस्वामी की आलोचना की गई थी.
- उनके रिपब्लिक चैनल को न्यूज इंस्टीट्यूटिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (एनबीएसए) द्वारा एक नोटिस मिला था जिसमें उन्हें चैनल पर कई तरह के आपत्तिजनक शब्दों का
- व्यवहार करने के एवज में एक फुल स्क्रीन माफी प्रदर्शित करने के लिए कहा गया था.
- मई 2017 में द बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड ने अर्नब गोस्वामी (द टाइम्स नाउ ग्रुप के पूर्व एडिटर-इन-चीफ) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें चोरी, बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था.
- 26 मई 2017 को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपनी पत्नी की मृत्यु में शामिल होने की खबर के बाद इनके रिपब्लिक टीवी के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दायर किया था.