Pankaj Tripathi Biography in Hindi: पंकज त्रिपाठी एक ऐसे अभिनेता हैं कि उन्होंने जिस कारदार को भी निभाया है, ऐसा लगता है मानो वह किरदार उन्हीं के लिए लिखा गया है. चाहे वो गैंग्स ऑफ वासेपुर में एक जानलेवा कसाई की भूमिका हो या फिर निल बट्टे सन्नाटा में सरल स्कूल प्राधानाध्यापक का. पंकज त्रिपाठी यह विश्वास दिलाते हैं कि वे हर चरित्र के मालिक हैं. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस अभिनेता का बॉलीवुड तक का सफर बहुत ही मुश्किल रहा.
जन्म और परिवार – Pankaj Tripathi Biography in Hindi
पंकज त्रिपाठी का जन्म 5 सितंबर 1976 को बिहार के गोपालगंज जिला स्थित एक छोटे से गांव बेलसंड में हुआ था. इनके पिता का नाम पंडित बनारस त्रिपाठी और माता का नाम हेमवंती देवी है. अपने पांच भाई-बहनों में पंकज सबसे छोटे हैं. इनके तीन भाई और दो बहनें हैं.
उनके पिता पेशे से एक किसान हैं और गांव में पुजारी का भी काम करते हैं. अपने पिता के साथ पंकज भी खेतों में काम करने जाया करते थे. इनकी शादी 15 जनवरी 2004 को मृदुला से हुई, जो मुंबई के गोरेगांव में एक शिक्षक हैं. इनकी एक बेटी भी है.
शिक्षा – Pankaj Tripathi Biography in Hindi
चूंकि पंकज त्रिपाठी के पिता एक किसान थे इसलिए वे बेटे को पढ़ा-लिखा कर डॉक्टर बनाना चाहते थे. ताकि उनका बेटा अपने परिवार के साथ गांव का भी नाम रोशन कर सके. पंकज त्रिपाठी की स्कूली शिक्षा डी.पी.एच स्कूल, गोपालगंज से हुई है. इन्होंने गोपालगंज से ही हाई स्कूल तक की पढ़ाई की. अच्छी शिक्षा के लिए उन्होंने बेटे को पढ़ने के लिए पटना भेजा.
बायोलॉजी से इंटर पास करने के बाद इन्होंने एंट्रेंस की कोचिंग शुरू की. दो बार परीक्षा देने के बाद भी वे इसमें पास नहीं हो पाए. फिर उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, हाजीपुर से पढ़ाई किया. ये कॉलेज के दिनों से ही थियेटर किया करते थे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य के रूप में भी वे कॉलेज की राजनीति में सक्रिय थे.
प्रारंभिक जीवन – Pankaj Tripathi Biography in Hindi
कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पटना के एक फाइव स्टार होटल में काम किया. करीब 7 साल पटना में रहने के दौरान होटल लाइन में काम करते हुए उन्हें एहसास हो गया कि उनकी मंजिल कहीं और है. पंकज को दिल्ली में ड्रामा स्कूल के बारे में पता चला, जहां पढ़ाई के लिए ज्यादा पैसे नहीं लगते. इसमें दाखिला के लिए वे दिल्ली चले गए.
इन्हें दो बार नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) ने रिजेक्ट किया गया लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी. अपने तीसरे प्रयास में साल 2001 में उन्हें इस प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला मिल गया. जब उनका चयन हुआ तब तक वे करीब 35 नाटकों में अभिनय कर चुके थे. साल 2004 में उन्होंने यहीं से स्नातक पूरा किया.
कैसा रहा फिल्मी करियर – Pankaj Tripathi Biography
पंकज त्रिपाठी शुरू से ही एक्टिंग कै शौकिन थे. अपने गांव में त्योहारी सीजन के दौरान होने वाले नाटक में वे लड़की की भूमिका निभाते थे. इस एक्टिंग को उनके गांव वालों से काफी सराहना मिलती थी. लोग इन्हें एक्टिंग की दुनिया में कुछ बेहतर करने को खूब प्रोत्साहित भी करते थे. साल 2004 में पंकज सपनों के शहर मुंबई चले गए. कथन है ना, जहां चाह वहां राह, यह कथन पंकज त्रिपाठी पर बिल्कुल सही बैठता है.
साल 2004 में उन्हें ‘रन’ फिल्म में एक छोटा सा रोल मिला था. इस फिल्म में उनके अभिनय को देखते हुए कई दिग्गज डायरेक्टर ने उन्हें कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल दिए.
साल 2012 में उनकी किस्मत का सितारा ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से चमका. इस फिल्म में वे अहम भूमिका में दिखाए गए और उनकी प्रतिभा की सही पहचान लोगों के सामने आई. इन्होंने तमिल फिल्म में भी काम किया है. तमिल में उनकी पहली फिल्म का नाम ‘काला’ है, जो जून 2018 को रिलीज हुई थी.
वर्ष 2017 में आई फिल्म ‘गुड़गांव’ में ये मुख्य अभिनेता के रूप में परदे पर आए थे. इसी वर्ष आई फिल्म ‘न्यूटन’ का सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में अकादमी पुरस्कार के लिए भारत की तरफ से नामांकन हुआ था.
साल 2018 में वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में इन्होंने खन्ना गुरु का किरदार निभाया, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ. फिर इसी साल आई वेब सीरीज मिर्जापुर में इन्होंने एक बाहुबली का किरदार निभाया और इस रोल को भी लोगों ने खूब सराहा. पंकज त्रिपाठी का काम लोगों ने साल 2019 में क्रिमिनल जस्टिस में भी एक वकील की भूमिका में देखा.
इन्हें एक सुलझे हुए इंसान के रूप में जाना जाता है. भले ही इनके पात्र बड़े डरावने हिंसक क्यों न हो लेकिन पंकज एक हंसमुख गंभीर पारिवारिक इंसान हैं.
पंकज त्रिपाठी की पसंद – Pankaj Tripathi Biography
इन्हें खाने में लिट्टी चोखा, रसगुल्ला, राजमा चावल, वडा पाओ और जलेबी बहुत पसंद है. ये अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह व माधुरी दीक्षित के बड़े फैन हैं. अपने खाली समय में इन्हें घूमना और संगीत सुनना बहुत अच्छा लगता है. बिहार के एक छोटे से गांव से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा को कोई दिवार नहीं रोक सकती.