प्रारंभिक जीवन – Rajnikanth Biography in Hindi
शिक्षा – Rajnikanth Biography in Hindi
कार्यक्षेत्र – Rajnikanth Biography in Hindi
रजनीकांत ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने जीवन की शुरुआत एक कारपेंटर की नौकरी से की. उन्होंने कुली का भी काम किया और इसी दौरान बैंग्लोर ट्रांसपोर्ट सर्विस में भर्ती निकली और उन्हें इसमें सफलता हाथ लगी. इसमें वे बी.टी. कंडक्टर बन गए. कंडक्टर की नौकरी से रजनीकांत को आर्थिक सफलता तो मिली लेकिन उन्हें सही मुकाम शायद नहीं मिला. कंडक्टर की नौकरी के दौरान भी उनकी अभिनय और कला में रूचि बनी रही. वे नाटक व स्टेज शो आदि में हिस्सा लेते रहे. यही वजह थी कि उनकी कार्यशैली बाकी सहकर्मियों से अलग थी. कहते हैं कि उनका अंदाज ही निराला था. वे बस यात्रियों से अलग अंदाज में बातें करते, सिटी बजाते और टिकट काटते थे. उनका ये अंदाज यात्रियों व सहकर्मियों को खूब भाता था.
फिल्मी करियर – Rajnikanth Biography in Hindi
व्यक्तिगत जीवन – Rajnikanth Biography in Hindi
व्यक्तित्व – Rajnikanth Biography in Hindi
रजनीकांत की प्रमुख फिल्में:
- बिल्ला (1980)
- थलपति (1991)
- अन्नामलाई (1992)
- बाशा (1995)
- मुथू (1995)
- अरुणाचलम (1997)
- बाबा (2002)
- चंद्रमुखी (2005)
- शिवाजी द बॉस (2007)
- रोबोट (2010)
- राना (2012)
- लिंगा (2014)
- कोचादाइयां (2014)
- रोबोट-2 (2018)
पुरस्कार और सम्मान – Rajnikanth Biography in Hindi
1984 – ‘नल्लवमुकू नल्लवं’ फिल्म में बेस्ट तमिल एक्टर के लिए पहला फिल्मफेयर अवार्ड
1984 – तमिलनाडु सरकार की तरफ से कलाईममणि अवार्ड
2000 – भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण
2007 – एन.डी.टी.वी. द्वारा “इंडियन एंटरटेनर ऑफ द ईयर”
2020 – फोर्ब्स इंडिया द्वारा भारत के सबसे प्रभावशाली और प्रसिध्द व्यक्तियों में शामिल हुए
2011 – एन.डी.टी.वी. द्वारा “मोस्ट स्टाइलिश एक्टर” का खिताब
2013 – एन.डी.टी.वी. ने “25 ग्लोबल लिविंग लिजेंड “ की सूचि में शामिल किया
2016 – पद्म विभूषण
इसके अलावा रजनीकांत को सिनेमा एक्सप्रेस और फिल्म फैन्स एसोसिएशन की तरफ से कई पुरस्कार मिले हैं. साथ ही इन्हें कई फिल्मों के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का खिताब भी मिल चुका है.