You are currently viewing रजनीकांत का जीवन परिचय – Rajnikanth Biography in Hindi

रजनीकांत का जीवन परिचय – Rajnikanth Biography in Hindi

Rajnikanth Biography in Hindi: रजनीकांत, एक ऐसा नाम है जिसे शायद ही कोई नहीं जानता हो. वैसे कहने के लिए तो रजनीकांत दक्षिण फिल्मों के सुपर स्टार माने जाने हैं लेकिन इसकी प्रसिद्धि विश्व विख्यात है. यह अभिनेता किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. विश्व प्रसिद्ध इस सुपर स्टार का पूरा नाम ‘शिवाजी राव गायकवाड’ है.

प्रारंभिक जीवन – Rajnikanth Biography in Hindi

रजनीकांत का जन्म कर्नाटक प्रदेश के बैंग्लोर में एक मराठी परिवार में 12 दिसंबर 1950 को हुआ था. उनके पिता का नाम रामोजी राव गायकवाड और माता का नाम रमाबाई था. रजनीकांत चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. पिता बैंग्लोर में पुलिस कांस्टेबल व माता गृहणी थी. रजनीकांत का नाम मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी के नाम पर शिवाजी राव रखा गया था. इनके पूर्वज वर्तमान पुणे के जेजुरी के निकट स्थित गांव मावड़ी कड़े पत्थर से थे. रजनीकांत जब पांच साल के थे तभी इनकी मां का देहांत हो गया था.

शिक्षा – Rajnikanth Biography in Hindi

इनकी शुरुआती शिक्षा गाविपुरम गवर्नमेंट कन्नड़ मॉडर्न प्राइमरी स्कूल से हुई. तब रजनीकांत की पढ़ाई-लिखाई में बहुत रूचि थी. बचपन से ही इनमें आध्यात्म के प्रति भी काफी खिंचाव था. जिस कारण उनकी बाकी की शिक्षा ‘रामकृष्ण मठ’ में पूरी हुई. इस मठ का संचालन “रामकृष्ण मिशन” द्वारा किया जाता था. बचपन से ही कला के प्रति विशेष रुझान के कारण रजनीकांत मठों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते थे. इस तरह के प्रोग्राम में भाग लेते-लेते कला के क्षेत्र में इनकी रूचि गहरी होती चली गई. इसके बाद की पढ़ाई इन्होंनें आचार्य पाठशाला पब्लिक स्कूल से की. पढ़ाई के दौरान भी रजनीकांत स्कूल में नाटक आदि में भाग लेते थे.

कार्यक्षेत्र – Rajnikanth Biography in Hindi

रजनीकांत ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने जीवन की शुरुआत एक कारपेंटर की नौकरी से की. उन्होंने कुली का भी काम किया और इसी दौरान बैंग्लोर ट्रांसपोर्ट सर्विस में भर्ती निकली और उन्हें इसमें सफलता हाथ लगी. इसमें वे बी.टी. कंडक्टर बन गए. कंडक्टर की नौकरी से रजनीकांत को आर्थिक सफलता तो मिली लेकिन उन्हें सही मुकाम शायद नहीं मिला. कंडक्टर की नौकरी के दौरान भी उनकी अभिनय और कला में रूचि बनी रही. वे नाटक व स्टेज शो आदि में हिस्सा लेते रहे. यही वजह थी कि उनकी कार्यशैली बाकी सहकर्मियों से अलग थी. कहते हैं कि उनका अंदाज ही निराला था. वे बस यात्रियों से अलग अंदाज में बातें करते, सिटी बजाते और टिकट काटते थे. उनका ये अंदाज यात्रियों व सहकर्मियों को खूब भाता था.

फिल्मी करियर – Rajnikanth Biography in Hindi
रजनीकांत ने साल 1973 में एक्टिंग में डिप्लोमा लेने के लिये “मद्रास फिल्म इंस्टिट्यूट” में दाखिला लिया. इसी इंस्टिट्यूट में उन्हें अभिनय के क्षेत्र में या फिल्मी दुनिया में अपना पहला कदम रखने का अवसर मिला. इसी इंस्टिट्यूट में एक नाटक के दौरान फिल्म निर्देशक के. बालाचंदर की नजर उन पर पड़ी. बालाचंदर उस समय के बहुत ही मशहूर निर्देशकों में शामिल थे. रजनीकांत के अभिनय से बालाचंदर बहुत ही प्रभावित हुए और उन्होंने अपनी फिल्म में रजनीकांत को एक अभिनय का प्रस्ताव भी दिया. इस प्रस्ताव को रजनीकांत ने तुरंत स्वीकार लिया. “अपूर्वा रागंगाल” रजनीकांत की पहली फिल्म थी. वैसे तो इस फिल्म में रजनीकांत का किरदार बहुत छोटा सा था लेकिन उनके अभिनय ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. ये तो रजनीकांत के सफर की शुरुआत थी. इसके बाद बालाचंदर जी ने ही उन्हें तमिल भाषा सीखने की सलाह दी और रजनीकांत ने इसे सीखने में दिलचस्पी भी दिखाई.
व्यक्तिगत जीवन – Rajnikanth Biography in Hindi
अभिनेता रजनीकांत ने 24 फरवरी 1981 को आन्ध्र प्रदेश के तिरुपति में लता रंगाचारी से शादी की थी. लता एथिराज कॉलेज की छात्रा थी और वो अपने कॉलेज मैग्जीन के लिए रजनीकांत का इंटरव्यू लेने गई थी. पहली ही मुलाकात में उन्होंने लता को प्रपोज किया और फिर शादी हुई. रजनीकांत की दो बेटियां ऐश्वर्या और सौंदर्या है. इनकी पत्नी लता ‘दी आश्रम’ नाम से एक स्कूल चलाती हैं. बेटी ऐश्वर्या की शादी 18 नवंबर 2004 को अभिनेता धनुष के साथ हुई. जबकी छोटी बेटी सौंदर्या तमिल फिल्म जगत में प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर हैं और सौंदर्या ने 3 सितंबर 2010 को उद्योगपति अश्विन रामकुमार से शादी की है.
व्यक्तित्व – Rajnikanth Biography in Hindi
इतने बड़े सुपर स्टार होने के बावजूद रजनीकांत एक सामान्य जिंदगी जीते हैं. यही वजह है कि प्रशंसक उनकी पूजा करते हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दक्षिण में उनके प्रशंसकों द्वारा विशेष मंदिर का निर्माण कराया गया है.
रजनीकांत की प्रमुख फिल्में:
  • बिल्ला (1980)
  • थलपति (1991)
  • अन्नामलाई (1992)
  • बाशा (1995)
  • मुथू (1995)
  • अरुणाचलम (1997)
  • बाबा (2002)
  • चंद्रमुखी (2005)
  • शिवाजी द बॉस (2007)
  • रोबोट (2010)
  • राना (2012)
  • लिंगा (2014)
  • कोचादाइयां (2014)
  • रोबोट-2 (2018)
पुरस्कार और सम्मान – Rajnikanth Biography in Hindi

1984 – ‘नल्लवमुकू नल्लवं’ फिल्म में बेस्ट तमिल एक्टर के लिए पहला फिल्मफेयर अवार्ड

1984 – तमिलनाडु सरकार की तरफ से कलाईममणि अवार्ड

2000 – भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण

2007 – एन.डी.टी.वी. द्वारा “इंडियन एंटरटेनर ऑफ द ईयर”

2020 – फोर्ब्स इंडिया द्वारा भारत के सबसे प्रभावशाली और प्रसिध्द व्यक्तियों में शामिल हुए

2011 – एन.डी.टी.वी. द्वारा “मोस्ट स्टाइलिश एक्टर” का खिताब

2013 – एन.डी.टी.वी. ने “25 ग्लोबल लिविंग लिजेंड “ की सूचि में शामिल किया

2016 – पद्म विभूषण

इसके अलावा रजनीकांत को सिनेमा एक्सप्रेस और फिल्म फैन्स एसोसिएशन की तरफ से कई पुरस्कार मिले हैं. साथ ही इन्हें कई फिल्मों के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का खिताब भी मिल चुका है.