You are currently viewing उदित नारायण की जीवनी – Udit Narayan Biography in Hindi

उदित नारायण की जीवनी – Udit Narayan Biography in Hindi

Udit Narayan Biography in Hindi: उदित नारायण एक नेपाली प्लैबैक सिंगर हैं और उनका पूरा नाम उदित नारायण झा है. इनके ज्यादातर गाने बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई देते हैं. उदित नारायण ना सिर्फ नेपाली और हिंदी में बल्कि इसके अलावा इन्होंने कई अन्य भाषाओं में भी गाने गाए हैं. इसमें मुख्य रूप से मैथिली, कन्नड़, तमिल, गुजराती, मराठी, तेलगु, मलयालम, सिंधी, पंजाबी, भोजपुरी, ओडिया, मणिपुरी और बांग्ला भाषा भी शामिल है.

जन्म और प्रारंभिक जीवन – Udit Narayan Biography in Hindi

उदित नारायण का जन्म 27 नवंबर 1955 में नेपाल के सप्तरी जिले में हुआ था. इनके पिता का नाम हरे किशन झा और माता का नाम भुवनेश्वरी झा है. नेपाली फिल्म में उन्होंने एक से एक सुपरहिट गाने गाए हैं. ये हिंदी सिनेमा जगत के एक बेहतरीन गायक हैं. इनकी मातृभाषा मैथिली है और वे नेपाल के मिथिला इलाके से हैं. जबकि इनके नानी का घर बिहार के मिथिला क्षेत्र में है.

शिक्षा – Udit Narayan Biography in Hindi

उदित नारायण की स्कूली शिक्षा नेपाल स्थित पी.बी. स्कूल राजबिराज से पूरी हुई थी. 10वीं पास करने के बाद उन्होंने काठमांडू के रत्न राज्य लक्ष्मी कैंपस से इंटरमीडिएट की डिग्री हासिल की थी. गाने के प्रति इनका लगाव बचपन से ही था. वे स्कूलों में, मेलों में, गांवों में और नेपाल के कई सारे मंदिरों में हमेशा गाना गाने जाया करते थे. इनके पिता एक साधारण किसान थे, जो इन्हें डॉक्टर या इंजीनियर बनाना चाहते थे. लेकिन उदित नारायण को तो शुरू से ही संगीत से ही प्रेम था.

कैसा है निजी जीवन

उदित नारायण ने दो शादियां की है. इनकी पहली पत्नी का नाम रंजना और दूसरी पत्नी का नाम दीपा है. उदित उस वक्त विवादों में फंस गए थे, जब इनकी पहली पत्नी रंजना झा ने इन पर धोखाधड़ी और बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था. इस मामले के बाद कोर्ट ने उन्हें दोनों बीबियों को साथ रखने का आदेश दिया था. इनकी दूसरी पत्नी दीपा नारायण भी एक गायिका हैं. दीपा से इनका एक बेटा आदित्य नारायण जो कि सिंगर और एक्टर है.
कैसे शुरू किया करियर

इन्होंने साल 1970 में नेपाल के रेडियो शो के लिए स्टाफ आर्टिस्ट के पद पर नौकरी शुरू की थी. इस शो में ये नेपाली और मैथिली गाना गाते थे. इनके गायन करियर की शुरुआत यहीं से हुई. साल 1978 में वे मुंबई आ गए. यहां भारतीय विद्या भवन में संगीत का अभ्यास किया और प्रशिक्षण लिया. इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म ‘सिंदुर’ से की थी.

वहीं हिंदी सिनेमा में इन्हें पहला ब्रेक राजेश रोशन ने साल 1980 में अपनी फिल्म उन्नीस-बीस में दिया था. सबसे अधिक सफलता इन्हें सुपरहिट फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के गानों से मिली. इसी फिल्म में इन्होंने ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ गाने को आवाज दी थी और ये गाना आज भी लोगों की पसंद है. इस गाने के लिए उदित नारायण को पहली बार सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था. इसके बाद इन्हें प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी के साथ गाने का भी अवसर मिला था.

वर्ष 1983 में इन्होंने फिल्म बड़े दिलवाला में गाना गाया. इस फिल्म में इन्होंने लता मंगेशकर के साथ डायरेक्टर आर.डी.बर्मन द्वारा कंपोज किया हुआ गाना गाया था. इसी साल इन्होंने किशोर कुमार के साथ कह दो प्यार है फिल्म में गाना गाया था. उस वक्त किशोर कुमार बॉलीवुड के सबसे सफलतम गायकों में शामिल थे. इस फिल्म में बप्पी लाहिरी और सुरेश वाडकर के साथ भी गाने का मौका मिला था.

पांच बार सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का फिल्मफेयर अवार्ड

इसके अलावा उदित नारायण ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, राजा हिंदुस्तानी, हम दिल दे चुके सनम, लगान, स्वदेश जैसी कई हिट फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं. उदित नारायण को फिल्म ‘लगान’ का गान ‘मितवा’, फिल्म ‘जिंदगी खूबसूरत है’ का गाना ‘छोटे-छोटे सपने’ और फिल्म ‘स्वदेश’ का गाना ‘यह तारा वह तारा’ के लिए तीन बार नेशनल अवार्ड मिल चुका है. इसके अलावा इन्हें पांच बार सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला है.

वर्ष 2004 में उदित ने अपना पहला नेपाली एल्बम ‘उपहार’ रिलीज किया, जिसमें इन्होंने बहुत सारे गाने अपनी पत्नी दीपा झा के साथ भी गाए थे. इनके बहुत सारे एल्बम एकल भी हैं, जैसे भजन संगम, भजन वाटिका, यह दोस्ती, लव इज लाइफ, जानम, झुमका दे झुमका, आय लव यू, दिल दीवाना, सोना नो घडुलो, धूलि गंगा और माँ तारिणी आदि.

36 भाषाओ में 30,000 से भी अधिक गाने

इसके बाद साल 2010 में उदित ने मधुश्री के साथ मिलकर इंग्लिश इंडिपेंडेंट फिल्म व्हेन हैरी ट्राय तो मैरी में गाना गाया था. वहीं साल 2014 मे इन्होंने श्रेया घोषाल के साथ महिला दिवस पर विशेष एल्बम में “ना हम जो कह दे” गाना गाया था. इस गाने को राम शंकर ने कंपोज किया था.

उदित नारायण अब तक कुल 36 भाषाओ में 30,000 से भी अधिक गाने गा चुके हैं. ताल फिल्म में इनका गाया हुआ गाना ‘ताल से ताल मिला’ को देसी मार्टीनी, हिन्दुस्तान टाइम्स और फीवर 104 द्वारा आयोजित पोल में दशक का सबसे प्रसिद्ध गाना घोषित किया गया था. इन्होंने भारत और विदेशो में भी बहुत सारे स्टेज शो किए हैं.

अवार्ड – Udit Narayan Biography in Hindi
उदित नारायण तीन राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड और पांच फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं. साल 2001 में इन्हें नेपाल के राजा बीरेंद्र वीर विक्रम शाह देव ने प्रबल गोरखा दक्षिण बाहू अवार्ड से सम्मानित किया था. फिर वर्ष 2009 में भारत सरकार ने पद्म श्री और वर्ष 2016 में पद्म भूषण अवार्ड से नवाजा था.