You are currently viewing अंजना ओम कश्यप का जीवन परिचय – Anjana Om Kashyap Biography in Hindi

अंजना ओम कश्यप का जीवन परिचय – Anjana Om Kashyap Biography in Hindi

भारतीय मीडिया में पत्रकार और एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap Biography in Hindi) एक जाना माना चेहरा हैं. उनका नाम शायद ही किसी से अनजाना हो. अपने पेशे में इन्होंने तरक्की की ऊंचाइंयों को छूआ है. अंजना इंडियन न्यूज चैनल ‘आज तक’ की कार्यकारी संपादक हैं. आज तक चैनल पर आने वाले अपने शो ‘हल्ला बोल’ और ‘स्पेशल रिपोर्ट’ के लिए वह सुप्रसिद्ध हैं. सामाजिक मुद्दों पर अपने आक्रामक रूप के लिए अंजना काफी लोकप्रिय हैं.

जन्म और परिवार – Anjana Om Kashyap Biography in Hindi

अंजना का जन्म भूमिहार ब्राह्मण परिवार में 12 जून 1975 में झारखंड की राजधानी रांची में हुआ था. मुख्य रूप से उनका पैतृक घर बिहार के आरा शहर में स्थित है. अंजना के पिता पूर्व रक्षा अधिकारी स्वर्गीय डॉ ओम प्रकाश तिवारी थे. इनके पति मंगेश कश्यप एक आईपीएस अधिकारी हैं. अंजना के दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी है.

शिक्षा – Anjana Om Kashyap Biography in Hindi

इनकी स्कूली शिक्षा रांची स्थित लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल से हुई थी. अंजना का बचपन से ही सपना था कि वो डॉक्टर बनेंगी. स्कूल शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने एक नहीं बल्कि प्री-मेडिकल एडमिशन के लिए कई टेस्ट दिए लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. अंजना ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बॉटनी में ऑनर्स किया है. जबकि दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क्स से सामाजिक कार्यों में स्नाकोत्तर की पढ़ाई पूरी की हैं.

अंजना ने यूपीएससी की भी तैयारी की लेकिन उसमें भी वो असफल रहीं. यूपीएससी की तैयारी करते हुए इन्हें कई तरह की जानकारियां हाथ लगी और इसी दौरान इनके अंदर पत्रकार बनने का जूनून पैदा हुआ. इस काम को करने में उन्हें खुद पर पूरा भरोसा भी था. पत्रकारिता में दिलचस्पी आने के बाद उन्होंने दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज में एडमिशन लिया. साल 2002 में इन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी की.

करियर – Anjana Om Kashyap Biography in Hindi

अब समस्या ये थी कि पत्रकारिता की डिग्री रहने के बावजूद अंजना को कहीं नौकरी नहीं मिल रही थी. बहुत सारे इंटरव्यू देने के बाद वर्ष 2003 में दिल्ली दूरदर्शन में नौकरी का अवसर मिला. और फिर दूरदर्शन के कार्यक्रम आंखों देखी से इनके करियर की शुरूआत हो गई. इसके बाद जी न्यूज ज्वाइन करने के बाद यहां करीब 5 सालों तक अपनी सेवा देती रहीं. उस दौरान दूरदर्शन में अंजना के जितनी तेज-तर्रार कोई और महिला एंकर नहीं थी. इस चैनल में अंजना ने अपना हूनर दिखाना शुरू किया और उनकी ख्याति बढ़ती गई.

वर्ष 2007 में इनकी ज्वाइनिंग न्यूज 24 में हुई. न्यूज 24 के बाद स्टार न्यूज होते हुए आज वह ‘आज तक’ की स्टार एंकर बनी हुई हैं. साथ ही वो आज तक चैनल का मुख्य चेहरा बन कर उभरी हैं. आंज तक चैनल की टीआरपी बढ़ाने में अंजना ओम कश्यप का भी अहम योगदान रहा है. ‘बादशाह’ और ‘दो टूक’ जैसे टीवी शो की भी मेजबानी अंजना ने की है. इसके अलावा इन्होंने कई सारे लेकप्रिय शो को होस्ट किया है.

कुछ अनकहे किस्से – Anjana Om Kashyap Biography in Hindi
  1. न्यूज चैनलों के अलावा अंजना को फिल्मों में काम करने का भी अवसर मिला. इन्होंने सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों में एक पत्रकार के रूप में अभिनय किया है.
  2. अंजना ओम कश्यप कई सारी स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ भी काम करती हैं. इन्होंने बाल बलात्कार पीड़ितों और पुनर्वास कॉलोनियों की सहायता के लिए भी काम किया है.
  3. इनका स्वभाव बचपन से ही विद्रोही किस्म का था. शुरू से ही वो किसी भी मामलों पर अपना दृष्टिकोण रखने को उत्सुक रहती थीं.
  4. साल 2012 में दिल्ली गैंगरेप केस की रिपोर्टिंग करने के दौरान इनके साथ कई बार छेड़छाड़ की घटना घटी थी.
  5. अंजना शादी के बाद अपने पति को लेकर विवादों में रही. कहा जाता है कि उनके पति मंगेश कश्यप को दक्षिण दिल्ली नगर निगम का मुख्य ऑफिसर बनाया गया. अब इसको लेकर विवाद हुआ कि उन्हें सीनियरिटी के आधार पर नहीं बल्कि अंजना के पति होने के कारण उन्हें यह पद दिया गया है.
  6. इन्हें किसी तरह का कोई नशा नहीं है चाहे वो शराब हो या धुम्रपान.
पुरस्कार – Anjana Om Kashyap Biography in Hindi
  1. राष्ट्रीय टेलीविजन पुरस्कारों में बेस्ट रिपोर्टर ऑफ द इयर का अवॉर्ड.
  2. साल 2014 में आईटीए की तरफ से सर्वश्रेष्ठ एंकर का अवॉर्ड.
  3. वर्ष 2015 में ईएनबीए की तरफ से सर्वश्रेष्ठ एंकर का अवॉर्ड.
  4. इंडिया टूडे चेयरमैन का एक्सीलेंस अवॉर्ड.
  5. पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा पत्रकारिता में उत्कृष्टता सम्मान.
विवाद में भी रहीं अंजना ओम कश्यप – Anjana Om Kashyap Biography in Hindi

भारतीय मीडिय की तेज तर्रार पत्रकार अंजना कई बार विवादों के घेरे में भी रहती हैं. वर्ष 2018 में जब फिल्म पद्मावत को लेकर विवाद चल रहा था, उस दौरान अंजना की आज तक के ही एंकर रोहित सरदाना के साथ बहस चल रही थी. तभी अंजना ने एक बयान दिया कि रानी पद्मावती की वंशज महिला खुद अंग्रेजी में बात करती है साथ ही एक आधुनिक जीवन शैली रखती है. शायद इसलिए उन्हें फिल्म रानी पद्मावती का किरदार देने का कोई नैतिक अधिकार था. अंजना को अपने इस बयान के लिए लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था.