इंदू सोनाली भारतीय फिल्म की पुरानी महिला प्लेबैक सिंगर में से एक हैं. इनकी पहचान में भोजपुरी में आइटम गाना गाने के लिए है. इंदू सोनाली (Singer Indu Sonali Biography) ने अब तक 300 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और 50 संगीत वीडियो एल्बमों के लिए गाना गाया है. इनका नाम फिल्म जगत के शीर्ष पार्श्व संगीतकारों में शामिल है. इंदू की संगीत शैली भारतीय शास्त्रीय संगीत जैसी है और इसे लोग खूब पसंद भी करते हैं.
इनके कई सारे भोजपुरी गाने सुपरहिट हैं. आज भी इनके हिट गानों का सिलसिला जारी है. इन्हें भोजपुरी की परफेक्ट फीमेल वाइस आइकन सिंगर भी कहा जाता है. इनका हर गाना ही वायरल हो जाता है. उनका एक गाना ‘कहिया लेके आइब, बैंड बाजा’ यूट्यूब पर जमकर वायरल हुआ था. इसके अलावा भी इंदू के कई सारे गानों ने धूम मचाया है.
इनके कुछ प्रसिद्ध गाने जैसे कहां जइबा नजरिया लड़ाई के, लहरिया लूट ए राजा और उठा देब लहंगा आदि बहुत ही प्रसिद्ध हैं. इंदू के गाए हुए गाने रिलीज होते ही धमाल मचाना शुरू कर देते हैं. ऐसा भी नहीं है कि ये गाने बस दो चार दिनों चलने वाले होते हैं, बल्कि गाने के साथ शानदार म्यूजिक सालों साल तक लोगों के दिलों पर राज करता है.
इंदू सोनाली का जन्म और शिक्षा – Singer Indu Sonali Biography
इंनका जन्म 27 सितंबर 1980 को बिहार के भागलपुर में हुआ था. इनकी प्रारंभिक शिक्षा जिला स्कूल भागलपुर से हुई. इनकी स्नातक की पढ़ाई ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से पूरी हुई. इंदू भोजपुरी जगत के सबसे पढ़े लिखे प्लेबैक सिंगरों में से एक हैं.
कैसा रहा संगीत में करियर
इनके करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म पंडितजी बताई न बियाह कब होई से ही शुरू हुई थी. इसके संगीत निर्देशक राजेश गुप्ता थे. इस फिल्म में उन्होंने एक पार्श्व गायिका के रूप में अपनी शुरुआत की थी. साल 2016 में उन्होंने संगीत निर्देशक दामोदर राव के साथ एकल भक्ति एलबम स्वरांजली रिकॉर्ड की थी. भोजपुरी जगत में इनके गाने रेल गड़िया चलाते हैं बलमवा, कहां जाइब ए राजा नजरिया लड़ाईके, लहरिया लूटे ए राजा ने खूब प्रसिद्धि बटोरी.
इनका एक गाना राते दिया बुताके पिया भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ फीमेल प्लेबैक सिंगर के रूप में गाया था. इनका यह गाना सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गाना है. इसे यूट्यूब पर 300 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया है. वह पवन सिंह और खोसारी लाल यादव जैसे लगभग सभी भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर के साथ फीमेल प्लेबैक सिंगर के रूप में काम कर चुकी हैं.
शारदा सिन्हा को मानती हैं आदर्श
इंदू सोनाली शारदा सिन्हा को अपना आदर्श मानती हैं. इंदू सोनाली भोजपुरी भाषा में गाना गाती हैं लेकिन मजे की बात तो ये है कि इन्हें बहुत सालों तक भोजपुरी नहीं आती थी. क्योंकि भागलपुर से होने के नाते उनकी मातृभाषा मैथिली (अंगिका) थी. गाना गाने की वजह से ही इन्हें भाषाओं का अच्छा ज्ञान हो गया है. इनकी आदर्श शारदा सिन्हां हैं और उनके बारे इंदू कहती हैं कि छठ पर्व के हजारों गाने बने हैं लेकिन शारदा सिन्हा ने छठ का गाना जैसा गाया है आज तक किसी ने भी नहीं गाया.
उनका गाना सुनते ही ऐसा एहसास होता है जैसे छठ के घाट पर ही बैठे हों. वैसे तो छठ का गाना मैनें भी गाया है लेकिन जब कभी किसी कार्यक्रम में गाने हो तो मैं हमेशा शारदा सिन्हा का ही गाना गाती हूं. वह सूर कोकिला लता मंगेशकर की भी बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. उन्हें लता मंगेशकर के गानों में भी रुचि है. इंदू सोनाली (Singer Indu Sonali Biography) के बारे में रोचक जानकारी ये है कि वह ना तो धूम्रपान करती हैं और ना ही शराब पीती हैं. गायन के क्षेत्र में इन्होंने कई भाषाओं का ज्ञान प्राप्त किया है. भाषायी ज्ञान की वजह से उन्होंने हिंदी, भोजपुरी और बांग्ला भाषा में भी गाना गाया है.
अब अश्लीलता से दूर है भोजपुरी फिल्में: इंदू
इंदू सोनाली के भोजपुरी गानों की लिस्ट:
- पंडित जी बताई ना बियाह कब होई
- रेल गड़िया चलाए बलमुआ
- लहरिया लूट ए राजा
- कहां जइब राजा नजरिया लड़ाइके
- राते दिया बुता के पिया
- पांडे जी का बेटा हूं
- हमारे पतिदेव जी
- दिया गुल कर
- डिबरी में रहुए ना तेल
- आव ना चोली में रंग डलवाल
- डाला जानी रंग
- छोड़ के ससुराल चली जाएब जे नइहरवा
- सौतिनिया के चक्कर में
- जुग जिय तु ललनवा
- समान चुनमुनिया
- विवाह गीत