You are currently viewing महात्मा गांधी के विचार और अनमोल वचन – Mahatma Gandhi Motivational Quotes in Hindi

महात्मा गांधी के विचार और अनमोल वचन – Mahatma Gandhi Motivational Quotes in Hindi

Mahatma Gandhi Motivational Quotes in Hindi: महात्मा गांधी एक ऐसे नेता हुए जिन्होंने देश की तस्वीर बदल दी. उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से पूरी दुनिया प्रभावित हुई. इसलिए ही तो उन्हें युगपुरुष कहा जाता है. सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए इन्होंने न केवल देश को आजादी दिलाई बल्कि जीने की कला भी सिखाई.

बापू खुद भी इस बात से सहमत थे कि उनका जीवन ही सन्देश है. उन्होंने पाने जीवन और आदर्श को लोगों के सामने रखा. उनके जो विचार थे, उन पर पहले वे खुद चलकर देखते थे और तभी लोगों को कुछ सन्देश देने की कोशिश करते थे.

यहां महात्मा गांधी के 10 विचार और अनमोल वचन दिए गए हैं, जिनका अनुसरण करके जीवन को सही दिशा दी जा सकती है:

महात्मा गांधी केअनमोल वचन – Mahatma Gandhi Motivational Quotes in Hindi

1. प्रार्थना याचना नहीं है. यह आत्मा की अभिलाषा है. इसके माध्यम से हम अपनी कमजोरियों को स्वीकार करते हैं. प्रार्थना में बिना वचनों के मन लगाना बेहतर होता है.

2. सुबह का पहला काम ये करें कि इस एक दिन के लिए संकल्प करें कि मैं ईश्वर के अलावे दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा. किसी के प्रति बुरा भाव न रखूंगा. किसी के अन्याय से हरगिज नहीं झुकूंगा. सत्य के साथ डटे रहकर सभी कष्टों को सहन करूंगा.

3. मेरा धर्म सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलना है. सत्य मेरा आराधक और अभीष्ट है तो अहिंसा उसे पाने के लिए की गई साधन है.

4. निर्मल अंत:करण में जो सही जान पड़ता है, वही सत्य है.

5. जो समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन, कमाए हुए धन के बराबर होता है.

6. केवल प्रसन्नता ही एकमात्र इत्र है जिसे आप दूसरों पर छिड़कें तो उसकी कुछ बूंदें अवश्य ही आप पर भी पड़ती हैं।

7. गलती करना पाप होता है लेकिन उसे छुपाना उससे भी बड़ा जघन्य पाप होता है.

8. भविष्य में क्या होगा, इस बारे में सोचकर समय नष्ट करने से बेहतर है, वर्तमान की चिंता करें. ईश्वर ने हमें भविष्य पर कोई नियंत्रण नहीं दिया है.

9. अपनी गलती को स्वीकार करना झाडू लगाने की तरह होता है, जिससे धरातल की सतह चमकदार और साफ हो जाती है.

10. मैं हिन्दी के माध्यम से क्षेत्रीय भाषाओं को दबाना नहीं चाहता, लेकिन उसके साथ हिन्दी को भी मिला देना चाहता हूं.