रेखा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं और इनका पूरा नाम ‘भानु रेखा गणेसन’ है. इन्होंने अपने 40 साल के लंबे करियर में करीब 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. अपने करियर में रेखा (Rekha Biography in Hindi) ने एक के बाद एक कई दमदार रोल निभाए हैं. इन्होंने अपने फिल्मी जीवन की शुरुआत साल 1966 में तेलगु फिल्म रंगुला रतनम से बतौर बाल कलाकार किया था. हिंदी फिल्मों में इनकी एंट्री ‘सावन-भादो’ से हुई. साल 1970 तक रेखा एक अभिनेत्री के रूप में स्थापित हो गईं.
रेखा बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा हैं. इनकी खूबसूरती का तो कोई जवाब ही नहीं. अपनी खूबसूरती की तरह ही वे फिल्मों में अपने किरदार को भी खूबसूरती के साथ निभाती हैं. बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां आज भी रेखा का अनुसरण करती हैं.
जन्म और शिक्षा – Rekha Biography in Hindi
रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था. इनके पिता का नाम जैमिनी गणेसन और माता का नाम पुष्पवल्ली था. रेखा की एक सगी बहन, पांच सौतेली बहन और एक सौतेला भाई था. इनके पिता तमिल अभिनेता और पत्नी तेलगू अभिनेत्री थीं. रेखा के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. यही वजह है कि अभिनय में रूचि ना होने के बावजूद उन्हें इस क्षेत्र में आना पड़ा.
इनकी पढ़ाई चेन्नई से हुई थी. इनका दाखिला चर्च पार्क कॉन्वेंट स्कूल में हुआ था और इन्हें हिन्दी, तमिल और अंग्रेजी भाषाओं का ज्ञान था. लेकिन आर्थिक हालत अच्छे नहीं होने के कारण उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा था.
निजी जिंदगी – Rekha Biography in Hindi
बहुत छोटी उम्र में ही रेखा अभिनय के लिए मुंबई गई थीं. तब उनके लिए बॉलीवुड बहुत ही अलग था. एक साक्षात्कार में रेखा ने खुद ही इसकी जानकारी साझा की थी. उन्होंने कहा था कि “मुंबई एक बहुत घने जंगल की तरह है, यह बहुत ही डरावना है. इस बॉलीवुड की दुनिया से मैं बिल्कुल अनजान हूं, मुझे यहां के तौर तरीके कुछ नहीं पता. मेरे रिश्तेदारों और दोस्तों ने मेरा फायदा उठाया है. मैं अगर खुद से सवाल करूं तो मैं यहां क्यूं हूं, मेरा यहां क्या वजूद है. जिस उम्र में बच्चे स्कूल जाते हैं, खेलते कूदते हैं, मजे करते हैं, मैं उस उम्र से बहुत दूर आ गई हूं.”
रेखा की मानें तो उनका बचपन खो गया था. छोटी सी उम्र में मेकअप, हेयर स्टाइल, भारी-भारी गहनें और अजीब-सी पोषाकें पहनना उनके लिए बहुत मुश्किल था. रेखा हर दिन खुद को कोसती थीं कि कहां फंस गई हूं मैं. एक ऐसी जगह जहां से निकलना तो नामुमकिन है लेकिन यहां सफर करना भी बहुत मुश्किल है!
रेखा की शादी – Rekha Biography in Hindi
अभिनेत्री रेखा का फ़िल्मी करियर – Rekha Biography in Hindi
अभिनय की दुनिया में रेखा मजबूरी में आई थीं. उन्हें अभिनय करना बिल्कुल पसंद नहीं था लेकिन मां के इलाज के लिए रेखा ने मात्र 14 साल की उम्र में ही अभिनय की दुनिया में कदम रखा.
रेखा के माता-पिता दोनों सिनेमा से जुड़े हुए थे लेकिन आर्थिक हालात खराब होने के कारण रेखा भी काम की तलाश में जुटी थीं. माता-पिता के कारण रेखा को एक तेलगु फिल्म मिली थी.
वर्ष 1996 में रेखा ने रंगुला रत्नम में काम किया था. शुरुआत के दिनों में उन्हें बदसूरत समेत और भी कई बुरे नामों से बुलाया जाता था. लेकिन रेखा ने इन बातों को नजरअंदाज करते हुए अपना काम करती रहीं और बॉलावुड जाने का निर्णय लिया और वहां तक पहुंची. रेखा का नाम आज भी सदाबाहार हिरोइन के रूप में लिया जाता है.
रेखा के बारे में कुछ रोचक बातें – Interesting facts about Rekha
- रेखा ब्राह्मण परिवार से थीं लेकिन आधी तेलगु और आधी तमिल थीं.
- राजनीति में आने के बावजूद रेखा को पद्मश्री अवॉर्ड मिला है.
- पहले के जमाने में रूप रंग को ज्यादा अहमियत देने की वजह से शुरूआती दिनों में रेखा ज्यादा उभर नहीं पाई थीं.
- साल 1976 में रेखा और अमिताभ बच्चन की फिल्म दो अनजाने आई थी. यहां से इनकी जिंदगी को नया मोड़ मिला.
- वहीं साल 1978 में आई मुक्कदर का सिकंदर फिल्म रेखा की सफल फिल्मों में शामिल है. उस समय इस फिल्म को ब्लॉकब्लास्टर का दर्जा मिला था.
- इसी साल यानी 1978 में ही घर फिल्म में रेखा के किरदार के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन किया गया.
- रेखा को खूबसूरत फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.
- साल 1981 में आई फिल्म सिलसिला रेखा और अमिताभ की जोड़ी की आखरी फिल्म थी.
- साल 1981 में आई उमराव जान फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला.
- जबकि 1996 में आई फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
- फिर 1998 में आई फिल्म खून भरी मांग के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.