धनुष साउथ के जाने-माने अभिनेता हैं और इन्होंने अपनी आदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. इनका वास्तविक नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है. धनुष (Dhanush Biography in Hindi) भारतीय फिल्म अभिनेता के साथ-साथ फिल्म निर्माता, निर्देशक, लेखक, संगीतकार और पटकथा लेखक भी हैं. ये मुख्य रूप से तमिल फिल्मों में ही काम करते हैं. इनके पिता कस्तुरी राजा और भाई सेल्वाराधवन भी एक निर्देशक हैं.
हालांकि धनुष कभी भी फिल्मों में बतौर अभिनेता कार्य करने के इच्छुक नहीं थे लेकिन भाई के कहने और काफी दबाव बनाने पर इनकी दिलचस्पी फिल्मों में आई. धनुष की दो बहनें हैं जो इनसे बड़ी हैं और इनकी दोनों बहनें डॉक्टर हैं. 18 नवंबर 2004 को धनुष की शादी ऐश्वर्या रजनीकांत के साथ हुई और इनसे दो बेटे भी हैं. जिनके नाम यत्र और लिंगा है. धनुष दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद हैं.
जन्म और शिक्षा – Dhanush Biography in Hindi
तमिल फिल्म अभिनेता धनुष का जन्म 28 जुलाई 1984 को चेन्नई में हुआ था. इन्होंने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई सलियाग्रामम के साथिया मैट्रिकुलेशन स्कूल से पूरी की. उच्च माध्यमिक (12) की पढ़ाई पूरी करने के लिए धनुष अलवारथिरुनगर के सेंट जोन्स मैट्रिकुलेशन स्कूल में दाखिला लिया था. हालांकि किसी कारणवश उस स्कूल से परीक्षा देने में असुविधा होने के कारण उन्होंने चेन्नई के जेआरके मैट्रिकुलेशन स्कूल से उच्च माध्यिमक की परीक्षा दी.
रातोंरात ऐसे फेमस हुए धनुष – Dhanush Biography in Hindi
- धनुष की बॉलीवुड में एंट्री साल 2011 में हुई थी. उसी वक्त उनका गाना ‘व्हाइ दिस कोलावरी डी’ ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था. लोग इन्हें अभिनेता नहीं बल्कि गायक ही समझने लगे.
- इस गाने को धनुष ने सिर्फ 6 मिनट में ही लिखा था, जबकि इसके रफ वर्जन को 40 मिनट में दर्ज किया गया था.
- इन्हें आदुकलम फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था बावजूद इसके धनुष को उतनी लोकप्रियता नहीं मिल पाई थी, जितनी इस गाने के लिए मिली.
- नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले सबसे कम उम्र के अभिनेता धनुष हैं.
- फिल्मों के फ्लॉप होने के दौरान धनुष ने कहा था कि जब मैं इस इंडस्ट्री में आया तो लोगों से कमेंट मिलता था कि मेरा चेहरा इस लायक नहीं है. जबकि मुझे ऐसा लगता है कि आत्मविश्वास और प्रतिभा से खूबसूरत तो कोई चीज हो ही नहीं सकती.
- साल 2003 में उन्होंने अपने भाई की फिल्म ‘कदाल कोंदेन’ में अभिनय किया था. इस फिल्म में धनुष ने प्रेम में डूबे एक मानसिक रूप से परेशान युवा का किरदार निभाया था. यह फिल्म हिट रही और धनुष को समझ आ गया कि अभिनय ही उनकी जिंदगी है.
करियर – Dhanush Biography in Hindi
- धनुष के करियर की शुरुआत फिल्म ‘थुल्लोवदो इलीमाई’ से हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों से भी सराहना मिली थी. फिर उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया और अपने उम्दा अभिनय से सबसे दिलों पर राज करते रहे.
- हिंदी फिल्मों में धनुष ने रांझणा फिल्म से शुरुआत की थी. इस फिल्म ने भी दर्शकों और आलोचकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म में इनके किरदार ने एक तरफ लोगों को भावुक किया तो दूसरी तरफ मनोरंजन भी हुई. धनुष के कामों की प्रशंसा करने वालों की मानों कतार लग गई.
- इनके कोलावरी डी गाने ने तो यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था. भारत का यह पहला ऐसा गाना था जिसे 100 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले थे.
- इनकी फिल्म नाम की एक निर्माण कंपनी है जिसमें धनुष फिल्में बनाते हैं.
- बेहतर कलाकारी के लिए उन्हें 3 नेशनल अवॉर्ड और 7 फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.
- साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म थिरुदा थिरुदी से उन्हें बड़ी कामयाबी मिली. यह फिल्म सुपरहिट हुई थी.
- इस फिल्म के सुपरहिट होते ही धनुष ने कई जानेमाने फिल्म निर्माताओं के साथ काम किया. इस दौरान भी इनकी कई सारी फिल्मे सुपरहिट होती गई. जैसे वेलैयिला पत्ताथारी, मारी, थान्गमगन, थोदारी, कोडी, आदुकलम, 3, अनेगन, आदि हिट फिल्में शामिल हैं.
- पॉवर पांडी फिल्म का निर्देशन खुद धनुष ने ही किया था जिसमें उन्होंने कैमिया का किरदार निभाया था.
- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने फिल्म शमिताभ में जबरदस्त काम किया.
- अदुकुलम फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
धनुष से जुड़ी रोचक जानकारी – Dhanush Biography in Hindi
- शुरुआत के दिनों में धनुष की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं थी. क्यूंकि इसके पिता मिल कामगार के रूप में काम करते थे.
- धनुष भगवान शिव के भक्त हैं और इसीलिए उन्होंने अपने दोनों बेटों का नाम शिव के नाम पर ही रखा है – यात्रा (तीर्थयात्रा) लींगा (शिव लिंगम).
- धनुष की पत्नी उम्र में उनसे दो साल बड़ी है.
- उन्हें शराब और सिगरेट आदि की लत नहीं है.
धनुष की फेवरेट चीजें – Dhanush Biography in Hindi
- पसंदीदा भोजन – कडाला करी, इडीयप्पम
- पसंदीदा फिल्में – तामिल – नेतृक्कन, भाषा और पुधुपेत्तई
- तेलुगू – दृश्यम
- पसंदीदा गायक – इलयाराजा
- फेवरेट अभिनेता – अमिताभ बच्चान, रजनीकांत, मोहनलाल, एल पचिनो, टॉम हैंक्स
- पसंदीदा अभिनेत्रियां – करीना कपूर, काजोल, मेनिका बेलुची
- फेवरेट पुस्तक – लव स्टोरी एरिक सेगल
- पसंदीदा खेल – टेनिक, स्नूकर
- पसंदीदा रंग – काला
- वैवाहिक स्थिति – विवाहित
- विवाह की तिथि – 18 नवंबर 2004
- शैक्षिक योग्यता – बीसीए