Nitish Rana Biography in Hindi: भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा जो कि मध्यम ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हैं. ये भारतीय क्रिकेट टीम के प्रथम श्रेणी के खिलाड़ी हैं और दिल्ली के लिए घरेलू मैच खेलते हैं. वर्तमान में नीतीश आईपीएल टाइम के सदस्य हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस ने इन पर 10 लाख रूपये की बोली लगाई थी.
हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से इन्होंने मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई थी. नीतीश राणा इंडिया रेड, मुंबई और दिल्ली के लिए भी खेल चुके हैं. सीधे तौर पर कहें तो ये भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उभरता हुआ सितारा हैं. अपनी मेहनत के दम पर भी इन्होंने अपनी पहचान बनाई है.
नीतीश बाएं हाथ के तेज बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक बॉलर हैं. ये एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में 21 छक्के लगा कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया था. अपनी अच्छी बल्लेबाजी का श्रेय नीतीश रिकी पोंटिंग को देते हैं. इनका मानना है कि रिकी पोंटिंग की वजह से इनकी बल्लेबाजी इतनी बेहतर है.
जन्म और शिक्षा – Nitish Rana Biography in Hindi
नीतीश राणा का जन्म 27 दिसंबर 1993 को दिल्ली में हुआ था. इनका पूरा नाम नीतीश दारा राणा है. इनकी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी सिंटेनरी पब्लिक स्कूल, दिल्ली से हुई. इसके बाद की पढ़ाई विद्या जैन पब्लिक स्कूल, दिल्ली से पूरी हुई.
परिवार – Nitish Rana Biography in Hindi
इनके परिवार में माता-पिता और एक बहन है. इनके पिता का नाम दारा सिंह राणा, जो कि कॉलेज में गणित के प्रोफेसर हैं. माता का नाम सतीश राणा और बहन का नाम विशाखा है. फरवरी 2019 में इनकी शादी साची मारवा से हुई और वो एक इंटीरियर डिजाइनर हैं.
प्रथम श्रेणी करियर – Nitish Rana Biography in Hindi
पहली बार नीतीश राणा ने साल 2015-2016 में रणजी ट्रॉफी के लिए खेला था. उनके करियर के लिए यह टूर्नामेंट भाग्यशाली साबित हुआ. क्योंकि आईपीएल 2017 में आने का टिकट उन्हें यहीं से मिला था. इस टूर्नामेंट में राणा ने प्रथम श्रेणी के खिलाड़ी के रूप में अपना प्रदर्शन किया था और अपनी बल्लेबाजी का बेहतर प्रदर्शन करते हुए 557 रन बनाए थे, जिसका औसत 50.63 था. साथ ही उन्होंने अपनी टीम के लिए अधिक रन बनाकर टूर्नामेंट में जीत दिलाई थी. इसके कुछ ही दिनों बाद 2015-2016 में ही उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए खेला. इसमें 218 रनों के साथ उनकी टीम का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. फिर राणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए खेला, जिसमें अपने आठ रनों की पारी में उनके स्ट्राइक रन 299 थे. यह स्ट्राइक रन की दर से 175.88 था, जिसका औसत 42.71 था.
मुश्ताक अली टूर्नामेंट में नीतीश आन्ध्र के खिलाफ एक मैच में जब दिल्ली के लिए खेलने मैदान पर उतरे तो उन्होंने 40 गेंदों में 8 चौके लगाए, साथ ही 8 छक्कों की मदद से 97 रन बना कर टीम का स्कोर मजबूत किया था. उस 20 ओवर के इस मैच में उनकी टीम ने 236 रन बनाए थे.
इसके बाद वडोदरा के खिलाफ मैच में दिल्ली के शीर्ष चार बल्लेबाज बहुत ही जल्द आउट हो गये थे तब राणा ने 29 बॉल में 53 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर कर स्कोर को 153 तक पहुंचाया था. वहीं झारखंड के खिलाफ उन्होंने 44 बॉल में 60 रन बनाए थे.
आईपीएल करियर – Nitish Rana Biography in Hindi
राणा को वर्ष 2015 में आईपीएल नीलामी में चुना गया था और इसी के एक साल बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ अपना पहला प्रदर्शन किया था. साल 2016 के उन्होंने मुंबई के आखिरी आईपीएल मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ 36 बॉल पर 70 रनों की पारी खेली थी. तभी से वे 136.02 की स्ट्राइक रेट के साथ मुंबई इंडियंस के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में उभरे.
गौतम गंभीर ने भी राणा को अपनी खेलने की तकनीकों पर सलाह दी थी कि उन्हें किस तरह अपने खेल में सुधार लाना चाहिए. राणा ने बताया था कि उन्होंने मुंबई इंडियंस शिविर में गंभीर जयवर्धने और सचिन तेंदुलकर के साथ गंभीर के सुझाव पर विचार विमर्श के बाद अपनी तकनीक को बदलने का फैसला किया था. कोलकाता नाइट राइडर्स के कैप्टन गंभीर, दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम में नीतीश राणा के एक वरिष्ठ टीम के साथी हैं.
आईपीएल 10वें सीजन में नीतीश ने कोलकाता के खिलाफ एक बेहतर पारी खेलते हुए 50 रन बनाए थे. इस मैच में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए थे. उन्होंने साल 2011 में आईपीएल डेब्यू किया था. ये साल 2011 में दिल्ली क्रिकेट टीम और फिर साल 2015 में मुंबई इंडियंस और इसके बाद साल 2018 से अभी तक कोलकाता नाईट राइडर्स टीम में हैं. नीतीश अपनी खुद की मेहनत के बल पर ही अपनी पहचान बनाकर उज्ज्वल भविष्य गढ़ा है.
विवादों में नीतीश – Nitish Rana Biography in Hindi
साल 2015 में नीतीश राणा पर अपनी उम्र छिपाने का आरोप लगा था. 22 खिलाड़ियों में उन पर लगे इस आरोप के बाद उन्हें खेलने से रोका गया.
अवार्ड और उपलब्धियां
- रणजी ट्रॉफी
- विजय हजारे ट्रॉफी
- मुश्ताक अली ट्रॉफी