Bruce Lee Biography in Hindi: ब्रूस ली को मार्शल आर्ट का विशेषज्ञ माना जाता है. इन्होंने मार्शल आर्ट व कुंग फू को मिलाकर एक विशेष किस्म के मल्ल युद्ध कला शैली को जन्म दिया था. इस कला शैली को ‘जीन कूने दो’ के नाम से जाना जाता है. इस शैली के साथ-साथ वे फिल्मों में स्टंटबाजी के लिए मशहूर थे.
यही वजह है कि वे युवाओं के लिए एक आदर्श प्रेरक बने रहें. अपने बेहतरीन कौशल के कारण ये जल्दी ही विज्ञापनों और पोस्टरों की दुनिया में छा गए. इन्होंने हॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय किया है, जैसे एंटर द ढंग, रिटर्न द ड्रैगन, गेम ऑफ डेथ, द बिग बीस आदि शामिल हैं. ये सभी फिल्में सफल भी रहीं. उस समय हॉलीबुड के सबसे महंगे सितारे ब्रूस ली माने जाते थे.
जन्म और शिक्षा – Bruce Lee Biography in Hindi
इनका जन्म 27 नवंबर 1940 को अमेरिका के एक चीनी परिवार में हुआ. इनका परिवार सेनफ्रांसिस्को का निवासी था. इनके पिता ली हौई ऑपेरा कलाकार थे. इनकी मां ग्रेस हो एक यूरोपियन महिला थी. ब्रूस ली कुल चार भाई-बहन थे. ब्रूस ली की प्रारंभिक शिक्षा हांगकांग में हुई. इनकी शुरुआती शिक्षा घर के पास स्थित तक सन स्कूल से हुई.
वर्ष 1952 में इन्होंने प्रतिष्ठित ला सल्ले कॉलेज के प्राथमिक विद्यालय प्रभाग में दाखिला लिया. साल 1956 मे खराब अकादमिक प्रदर्शन के कारण इन्हें सेंट फ्रांसिस जेवियर्स कॉलेज उच्च विद्यालय से स्थानांतरित कर दिया गया. इसके बाद की पढ़ाई के साथ-साथ ये मार्शल आर्ट की प्रतिरक्षा प्रणाली का प्रशिक्षण लेने लगे.
अपने खराब प्रदर्शन के कारण ब्रूस ली को हमेशा स्कूल से निकाल दिया जाता था. इनके माता-पिता तो इन्हें पढ़ाना चाहते थे लेकिन ब्रूस ली की पढ़ाई में रुचि ही नहीं थी. ‘द टाइगर्स ऑफ जंक्शन स्ट्रीट’ के उस गैंग लीडर ‘ली जन फन’ से पूरा स्कूल परेशान रहता था.
यहां तक की पुलिस भी उनसे परेशान थी. एक बार जब ली के स्ट्रीट गैंग ने इतना उत्पात मचाया कि पुलिस ने ली के पिता को वार्निंग दे दी, जिसमें कहा गया कि अगर ली ने स्कूल में एक बार और लड़ाई की तो वह उसे जेल में डाल देंगे. उस वक्त ली की सुरक्षा के लिए ली के पिता को हांगकांग छोड़ना पड़ा.
विवादों में फंसे – Bruce Lee Biography in Hindi
साल 1959 के वसंत में ली एक और लड़ाई में फंस गए और फिर पुलिस को बुलाना पड़ा. ब्रूस ली कै रवैये से परेशान माता-पिता उन्हें अप्रैल 1959 में अपनी बड़ी बहन एग्नेस से मिलने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका भेजने का फ़ैसला किया. उनकी बहन जो पहले से ही सैन फ्रांसिस्को में पारिवारिक दोस्तों के साथ रह रही थी.
ब्रूस ली ने अपनी विश्वविद्यालय की पढ़ाई साल 1964 के वसंत में छोड़ दी. ये जेम्स यिम्म के साथ रहने ओकलैंड चले गए. चीनी मार्शल कलाकार जेम्स ली ने ब्रूस ली के साथ मिलकर ओकलैंड में दूसरा जुन फैन मार्शल आर्ट स्टूडियो खोला. जेम्स ली ने ही अमेरिकी मार्शल आर्ट जगत के बादशाह और इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के आयोजक एड पार्कर से ब्रूस ली की मुलाकात करवाई थी. यहीं से ब्रूस ली के लिए हॉलीवुड का दरवाजा खुला.
करियर – Bruce Lee Biography in Hindi
साल 1946 में ब्रूस ली कुल 20 फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम कर चुके थे. उन्होंने नृत्य भी सिखा और हांगकांग के चा-चा कम्पटीशन को भी जीता था. उन्हें उनकी कविताओं के लिए भी जाना जाता है.
किशोर अवस्था में उनके चीनी होने के कारण ब्रिटिश लड़के उन्हें ताना मारा करते थे. साल 1953 में कुंगफू मास्टर यिप मैन के संरक्षण में कुंफू की पूर्ण शिक्षा ली और बाद में वे अपने परिवार के साथ अमरीका चले गए. वहां ये नृत्य प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने लगे.
ब्रूस ली एक नौकरी भी मिली थी जिसमे वे हांग कांग में सीखे हुए मार्शल आर्ट के विंग चुन स्टाइल का प्रशिक्षण दिया करते थे. फिर उन्होंने सीएटल में अपना एक मार्शल आर्ट स्कूल खोला. इसके बाद ओकलैंड और लोस एंजेलेस में भी 2 और मार्शल आर्ट स्कूल खोला. उन्होंने अपना सबसे जबरदस्त स्टाइल ‘जीत कुने दो’ सिखाया.
अभिनेता के तौर पर ब्रूस ली – Bruce Lee Biography in Hindi
इन्होंने टीवी सीरियल ‘द ग्रीन हॉर्नेट’ में कुल 26 एपिसोड में काम किया. इसमें वे अपने एक्रोबेटिक और फाइटिंग स्टाइल का प्रदर्शन करते थे. ब्रूस ली ने आयरनसाइड और लांग्सटीट टीवी शो में गेस्ट अप्पीरिअंस भी दिया था. कुंफू नामक एक टीवी शो में भी इन्होंने ही अपना आइडिया दिया था.
इनकी कुछ बॉक्स ऑफिस तोड़ देने वाली फिल्में जैसे फिस्ट्स ऑफ फरी (1971), द ग्रीन हॉर्नेट जिसमें इन्होंने अपने जीत कुने दो कि काबिलियत को भी बखूबी दिखाया था. इनका सबसे बड़ा हॉलीवुड प्रोजेक्ट एंटर द ड्रैगन फिल्म रहा.
मृत्यु – Bruce Lee Biography in Hindi
ऐसे असाधारण कलाकार एवं मार्शल आर्ट विशेषज्ञ की 32 साल की उम्र में ही मृत्यु हो गई. इनकी मौत रहस्यमय परिस्थितियों में 20 जुलाई 1973 को हुई. मृत्यु के वक्त वो अपनी एक महिला मित्र के घर में अपनी आगामी फिल्म की योजना बना रहे थे.
3 सितंबर 1973 को हांगकांग की सरकार ने मौत की कारणों की सच्चाई जानने के लिए एक आयोग का गठन किया था. लेकिन आजतक ब्रूस के मौत की सच्चाई सामने नहीं आई. आशंका जताई जा रही है कि ईर्ष्यावश किसी ने उनकी हत्या की है.