You are currently viewing सुशांत सिंह राजपूत का जीवन परिचय – Sushant Singh Rajput Biography in Hindi

सुशांत सिंह राजपूत का जीवन परिचय – Sushant Singh Rajput Biography in Hindi

सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता जिन्होंने अपनी काबिलियत के बल पर सफलता की ऊंचाई को छुआ था. फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहचान यंग टैलेंट के रूप में है. सुशांत के अंदर अंभिनय के अलावा डांस का टैलेंट भी कूट-कूट कर भरा है. वह फिल्म अभिनेता होने के साथ-साथ थियेटर और टीवी अभिनेता भी रह चुके हैं.

इन्हें पहली पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली. इस सीरियल में काम करते हुए उन्हें फिल्मों के प्रस्ताव मिलने शुरू हो गए. सुशांत की पहली फिल्म का नाम ‘काइ पो चे’ है. इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. इसके बाद से उन्होंने कई सारी हिट फिल्में देकर खूब नाम कमाया.

जन्म – Sushant Singh Rajput Biography in Hindi

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 में बिहार की राजधानी पटना में हुआ. उनका पैतृक गांव बिहार के पूर्णिया जिला स्थित मालडीहा है. इनके पिता बिहार पुलिस में अधिकारी रह चुके हैं. साल 2002 में सुशांत की मां का देहांत का देहांत हो चुका है. सुशांत की चार बहने हैं, जिनमें से एक बहन मीतू सिंह राज्य स्तर की क्रिकेटर हैं.

शिक्षा – Sushant Singh Rajput Biography in Hindi

इनकी शिक्षा पटना के सेंट करेन हाई स्कूल व नई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से हुई है. ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन में सुशांत को 7वां स्थान मिला था. इसके बाद उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) में दाखिला लिया था. यह पहले दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के रूप में जाना जाता था. सुशांत भौतिकी में एक राष्ट्रीय ओलंपियाड विजेता भी रह चुके हैं. इस अभिनेता ने कुल 11 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं पास की थी. लेकिन एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी नहीं की.

करियर – Sushant Singh Rajput Biography in Hindi

सुशांत सिंह के करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के रूप में हुई थी. उन्होंने कई बार फिल्म फेयर अवार्डस में भी काम किया है. उनके डांस को सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया. इसके बाद उन्हें ‘किस देश में है मेरा दिल’ सीरियल में काम करने का मौका मिला. इस सीरियल में उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था. लेकिन सीरियल पवित्र रिश्ता से उन्हें जो शोहरत मिली वह सीधे उनके फिल्मी करियर तक ले गई. इसके बाद सुशांत डांस रियलटी शो जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी नजर आए थे. सुशांत के फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘काइ पो चे’ से हुई.

प्रसिद्ध फिल्में – Sushant Singh Rajput Biography in Hindi
  1. ‘काइ पो चे’
  2. शुद्ध देसी रोमांस
  3. एमएस धोनी
  4. पीके
  5. केदारनाथ
  6. छिछोरे
अंतिम फिल्म
  1. दिल बेचारा
मृत्यु – Sushant Singh Rajput Biography in Hindi

गत 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह का शव उनके मुंबई स्थित घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया था. उनके फंदे से लटकने की सूचना उनके सुशांत के नौकर ने पुलिस को दी. लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने पर उन्हें इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई. सुशांत की उम्र मात्र 34 साल थी. इस मौत से सुशांत के फैंस को गहरा झटका लगा था.

इस मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है लेकिन सुशांत के पिता और उनकी बहन उसे हत्या बता रहे हैं. 25 जुलाई को अभिनेता के पिता के के सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत उनके परिवार के पांच लोगों के लिए गंभीर आरोप लगाते हुए पटना पुलिस के पास एफआईआर दर्ज किया था. इन आरोपों में चोरी, धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, गलत तरीका अपनाना और सुशांत का पैसा हड़पना शामिल है.

मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर असंतुष्टि जाहिर की जा रही थी. जिस कारण परिवार और प्रशंसकों द्वारा लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी. जिसके बाद 5 अगस्त 2020 को केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी.

पुरस्कार – Sushant Singh Rajput Biography in Hindi
  1. 2014 – फिल्म ‘काई पो चे, के लिए बेस्ट डेब्यू मेल अवार्ड और प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड
  2. 2017- एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के लिए बेस्ट ऐक्टर अवार्ड
  3. एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के लिए फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का किरदार करने के लिए प्रस्तुत किया गया
सुशांत से जुड़े अनकहे तथ्य – Sushant Singh Rajput Biography in Hindi
  1. सुशांत सिंह राजपुत पढ़ाई में ब्रिलियंट थे और यही वजह है कि वे कई परीक्षाओं में बैठे और हमेशा सफल भी होते गए. चूंकि उन्हें अपना करियर फिल्मों में ही बनाना था इसलिए वे दिल्ली से सीधे मुंबई आ गए.
  2. सुशांत मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर के विद्यार्थी रहे हैं.
  3. इन्होंने साल 2006 में कॉमनवेल्थ खेलों में भी परफॉर्म किया था.
  4. मुंबई आकर उन्होंने एक डांस ग्रुप के साथ परफॉर्म किया और फिर इसके बाद थियेटर ज्वाइन किए.
  5. सुशांत ने मशहूर एक्शन डायरेक्टर अलन अमीन से मार्शल आर्ट्स के गुर भी सीखे हैं.
  6. सुशांत ने अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ फिल्मी करियर का चयन किया था.
  7. इनकी पहली फिल्म ‘काइ पो चे’ के किरदार के लिए उन्हें अपनी बहन मीतू सिंह से प्रेरणा मिली थी.