जन्म और शुरुआती जीवन – Rishabh Pant Biography in Hindi
ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड में हुआ था. इनके पिता का नाम राजेन्द्र पंत, माता का नाम सरोज पंत है और बहन का नाम साक्षी पंत है. उनकी प्राथमिक शिक्षा वहीं से हुई. साल 2005 में इनके पिता इन्हें लेकर दिल्ली आ गए. इनकी बाकी पढ़ाई दिल्ली से ही पूरी हुई. क्रिकेट के शौकीन होने की वजह से ही इनके पिता को मजबूर होकर दिल्ली स्थानांतरित होना पड़ा था. जब ऋषभ राजस्थान क्रिकेट दौरे के लिए गए थे तो उन्होंने भारत के सबसे महान कोचों में से एक “तारक सिन्हा” के बारे में सुना था.
इनके पिता को ऋषभ की क्षमता मालूम थी इसलिए वे दिल्ली आने को तैयार हो गए थे. दिल्ली आने के बाद ऋषभ ने तारक सिन्हा को अपना कोच बनाया. तारक सिन्हा पंत के विकेटकीपिंग क्षमता को देखकर बहुत प्रभावित हुए. इसलिए वे पंत को विकेटकीपर के साथ-साथ एक तेज बल्लेबाज में भी बदलना चाहते थे.
गिलक्रिस्ट के वीडियो से मिली प्रेरणा – Rishabh Pant Biography in Hindi
अब तक का करियर – Rishabh Pant Biography in Hindi
ऋषभ पंत ने जब साल 2015 में दिल्ली रणजी ट्रॉफी में करियर की शुरुआत की और इसकी दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया. फिर 23 दिसंबर 2015-2016 विजय हजारे ट्रॉफी में सूची ‘ए’ में अपने करियर की शुरुआत की. दिसंबर 2015 में ही वे 2016 अंडर-19 के लिए चयनित किए गए.
बांग्लादेश में वर्ष 2016 अंडर-19 विश्वकप में पंत ने 267 रन बनाए थे. जिसके बाद वे भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले व्यक्ति बनें. 1 फरवरी 2017 में हुए टूर्नामेंट में पंत ने 18 बॉल में अर्धशतक पूरा किया था. 2016 को वे दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा 10 लाख रूपये के आधार मूल्य से 1.9 करोड़ रूपये तक के लिए खरीदे गए थे और उसी दिन पंत ने अंडर-19 विश्वकप में भारत के लिए शतक बनाया.
दिल्ली डेयरडेविल्स के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने 3 मई 2016 को अपने पहले मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ 40 बॉल में 69 रन बनाए थे. उनकी साझेदारी कुइनटन डेकोक के साथ अद्भुत थी. रणजी ट्रॉफी के 2016-2017 सत्र में ऋषभ पंत ने महाराष्ट्र के खिलाफ एक मैच में 308 रन बनाए थे. जिसके बाद वे सबसे कम उम्र के तीसरे और चौथे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बन गए हैं. इन्होंने प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया था.
8 नवंबर 2016 में पंत ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 48 बॉल में शतक बनाकर रिकॉर्ड कायम किया था. उनके इस प्रदर्शन से देशवासी बहुत प्रभावित हुए थे. 2016 की गणजी ट्रॉफी सत्र में पंत ने पांच मैचों में 44 छक्के लगाए थे. जनवरी 2017 में उन्हें उनकी सीरीज के लिए इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी-20 इंटरनेशनल टीम में शामिल किया गया. कुल मिलाकर देखें तो इनका अब तक का करियर बहुत ही शानदार रहा है.
आईपीएल मैच करियर – Rishabh Pant Biography in Hindi
ऋषभ पंत के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य – Rishabh Pant Biography in Hindi
– इनके नाम अंडर-19 विश्वकप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है.
– 8 नवंबर 2018 में इन्होंने रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है.
– भारतीय टीम के टी-20 मैच खेलने वाले सबसे युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ही हैं.
– विजय हज़ारे ट्रॉफी में 2016-17 में पंत ने गौतम गंभीर की जगह कप्तानी की थी.
– आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ही हैं.
– साल 2016-2017 रणजी ट्रॉफी में तीन शतक लगाते हुए 308 रनों का विशाल स्कोर बनाया था.
– ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 159 रनों की पारी में इन्होंने पूर्व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का 148 रनों के स्कोर को तोड़ा था.
– पंत आईपीएल 2018 में शतक लगाने वाले तीसरे और पहले भारतीय खिलाड़ी थे.