अच्छी पर्सनालिटी नहीं तो कुछ नहीं…
हम रोज थोड़ा-थोड़ा आगे बढ़ रहे हैं अपनी जिंदगी में. अपनी और अपने चाहने वालों की मर्जी से सब कुछ कर भी रहे हैं लेकिन पार्टनर की कमी बनी रहती है. क्या आपने सोचा कि ऐसा क्यों हैं? दरअसल इसके पीछे कहीं न कहीं आपकी पर्सनालिटी जिम्मेदार है.
पर्सनालिटी कोई छोटी-मोटी चीज नहीं होती. ये दरअसल आईना होती है एक शख्स का. पर्सनालिटी के अंदर क्या आता है अब आप ये पूछेंगे.. तो इसका जवाब है, आपके कपड़े पहनने का ढंग, आपका रहन-सहन. आप क्या पहनते हैं ये आज के जमाने में बहुत जरूरी है. आप कैसे कपड़े पहनते हैं, ये हर कोई देखता है आजकल! आप कहां रहते हैं, आपकी सोसाइटी कैसी है, ये सारी बातें देखी जाती हैं. खासकर लड़कियां ये सब चीजें तो जरूर देखती हैं. इसलिए अगर आप एक पार्टनर बनाने का ख्याल अपने दिमाग में ला रहे हैं तो अपनी पर्सनालिटी सबसे पहले दुरुस्त करें. अच्छे कपड़े पहनें, कपड़े साफ-सुथरे हों. ब्रांडेड हों तो और भी अच्छा! आप जहां भी रहने जाएं वहां ये जरूर देख लें कि सोसाइटी अच्छी हो. आप जहां रहते हों वहां आस-पास गंदगी न हो. सोसाइटी के आस-पास सभी संसाधन मौजूद हो आपके जीने के लिए.
यह भी पढ़ें: 25 पार कर चुके हैं तो ऐसे बदलें अपना स्टाइल, दिखेंगे हैंडसम
अच्छा व्यवहार होना बहुत जरूरी
आपका व्यवहार ही आपकी किस्मत की चाबी होती है. अगर आपका व्यवहार अच्छा है तो यकीन मानिए लड़की आप पर लट्टू जरूर हो जाएगी. क्योंकि एक लड़की को अगर कुछ चाहिए होता है तो उसके सामने वाले यानि कि उसके पार्टनर का अच्छा व्यवहार. मान लीजिए आप किसी लड़की के साथ खड़े हैं और आप उसे अच्छे से बात नहीं कर रहे, उसे इज्जत नहीं दे रहे तो अपने मन में उस लड़की को पार्टनर बनाने का ख्वाब मत पालिए.
हां, अगर आप उस लड़की से अच्छे से बात कर रहे हैं, आपकी बातों में दम है. आपने लहजे का ख्याल रखा है, फिर आप निश्चिंत रहिए आपको कोई परेशानी नहीं होगी. वहीं समाज के लोगों के साथ भी आपका व्यवहार अच्छा होना चाहिए क्योंकि लड़कियां इस बात पर भी काफी गौर करती हैं कि आप उनके अलावा दूसरे लोगों के साथ किस तरह से बातचीत करते हैं.
अपनी आदतें भी अच्छी रखिए
आप कोई भी काम जितनी ज्यादा बार करते हैं वो काम आपकी आदत में शुमार हो जाता है. मसलन किताब पढ़ना, खाना खाना, घुमना, स्मोकिंग, ड्रिंकिंग आदि-आदि. आप इतना जान लीजिए कि अगर आपकी आदतें अच्छी नहीं हैं तो आपसे लड़कियां इम्प्रेस नहीं होंगी क्योंकि लड़कियों को ऐसे लड़के नहीं पसंद आते जिनकी आदतें अच्छी नहीं होती.
यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद भी ऐसे बने रह सकते हैं आप एक-दूसरे के फ्रेंड
लड़कियों को चाहिए होती है कि लड़के में आदतें सारी अच्छी हों. जैसे घूमने-फिरने की, शॉपिंग करने और करवाने की, पढ़ने की, एक्सरसाइज करने की. अगर ये आदतें आप में नहीं है तो आप भूल जाइए कि आपके साथ कुछ अच्छा होगा, खासकर लड़कियों के मामले में. यहीं नहीं, लड़कियों को अपनी आदतों के बारे में जल्दी से जल्दी बता भी देनी चाहिए. इससे होता ये है कि लड़की अपनी जिंदगी आपके साथ गुजारने को लेकर फैसला लेने में सक्षम हो जाती हैं. अगर उन्हें आपकी आदतों के बारे में लेट से पता चलता है तो आप ही के रिलेशन में कुछ दिक्कतें पैदा हो सकती हैं!