काश! मेरे पास भी कोई अपनी गाड़ी होती, तो आज इतनी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता. मेट्रो या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करते वक्त आपके मन में ये बात जरूर आती होगी. ऐसा अक्सर देखा गया है कि जब हम बस, पब्लिक ऑटो या मेट्रो में होते हैं तो हमारे सामने दिक्कतें आ जाती हैं. मसलन भीड़ ज्यादा होना, सीट न मिलना, किराये की समस्या, सामान चोरी होने का डर आदि. (Benefits of electric car)
ऐसे में एक गाड़ी की चाहत रखना आम बात है. लेकिन दिक्कत ये है कि गाड़ियां महंगी हो गई हैं जो आम लोगों की पहुँच में है नहीं! लेकिन अब जरा सूरत बदलने वाली है. ऐसा है कि भारत के बाजारों में आ गयी है इलेक्ट्रिक कार. ये कार ना सिर्फ सस्ती होती है बल्कि इसके कई और फायदे भी होते हैं। आज हम आपको इलेक्ट्रिक कार के कुछ ऐसे फायदे बताने जा रहे हैं जो आप नहीं जानते होंगे…
पर्यावरण के लिए वरदान – Benefits of electric car
दिल्ली समेत देशभर में प्रदूषण कितना परेशान कर रहा है ये बात किसी से छुपी नहीं है. प्रदूषण की वजह से दिल्ली में तो लोगों का जीना मुहाल हो रखा है. यहां हवा की गुणवत्ता खराब स्तर पर पहुंच चुकी है. ये बात कोई आज की नहीं बल्कि कई सालों से चलती आ रही है. दिल्ली में प्रदूषण का कारण अगर खोजें तो वो पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियां हैं. इनसे निकलने वाला धुआं लोगों को परेशान कर रहा है. ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं तो ये फायदे का सौदा होगा.
बता दें कि इस कार से धुआं नहीं निकलता है. अगर धुआं नहीं निकलेगा तो प्रदूषण का सवाल ही नहीं है! कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन इलेक्ट्रिक कारों से नहीं होता. अभी हाल ही में भारत के पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर संसद भवन इलेक्ट्रिक कार से ही पहुंचे थे. उन्होंने लोगों से भी इसका इस्तेमाल करने की अपील की थी. यहीं नहीं, अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं तो आपको उस पर लगने वाला टैक्स भी कम भरना होगा. सरकार का प्रयास है कि लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करें ताकि पर्यावरण को ज्यादा नुकसान ना पहुंचे.
कीमत कम, फायदे ज्यादा – Benefits of electric car
अगर इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें तो ये 4 से 5 लाख तक में उपलब्ध हो जाती हैं. अब इनके फायदों के बारे में भी जान लीजिए. ये कारें कम खर्च में ज्यादा माइलेज देती हैं. क्योंकि इसमें पेट्रोल का खर्च नहीं है. साथ ही, आपको इन गाड़ियों में मेंटेनेंस का लफड़ा भी नहीं पालना. कभी-कभार की मेंटेनेंस से काम बन जायेगा. इस कार को आप एक बार चार्ज कीजिए और दिन भर के लिए निश्चिंत हो जाइए.
जानकारी हो कि एक बार चार्ज करने पर इलेक्ट्रिक कारें कम से कम 150 किलोमीटर चलती हैं. 150 किलोमीटर एक दिन के लिए एक परिवार के लिए तो काफी ही है. इन सब फायदों से इतर इस कार को खरीदने का एक फायदा और है कि ये कारें शोर नहीं करतीं. इनमें आप आराम से अपनी पसंद का संगीत सुन सकते हैं. आजकल बाजार में कई कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध हैं तो अगर आप मन बना रहे हैं कि आप कुछ अच्छा खरीदे जो आपके फ्यूचर के लिए भी अच्छा हो तो आपके लिए इलेक्ट्रिक कार बेस्ट है.
अब ये बताइये कब खरीद रहे हैं आप इलेक्ट्रिक कार?