गाने के बोल – Why people listen sad song
चाहत को खोजने की कोशिश
गाने का म्यूजिक और मूड – Why people listen sad song
गायक की आवाज़ – Why people listen sad song
आप अरिजीत सिंह नाम के सिंगर को भली भांति पहचानते होंगे. इनके गाने दिलों में बस चुके हैं. चाहे वो युवा हों या बुजुर्ग, सभी लोग अरिजीत को सुनना पसंद करते हैं. आपको ये भी बताएं कि इस गायक ने ज्यादातर सैड सॉन्ग्स ही गाए हैं. अब होता ये है कि अगर आपको कोई सिंगर पसंद आ गया तो बस आप उसे जरूर ही सुनेंगे. यही वजह है कि लोग हैप्पी होने के बजाए सिर्फ सिंगर की आवाज की वजह से सैड सॉन्ग सुनते हैं.
यह भी पढ़ेंः टैटू कैसे हटवाएं, जब वो रिश्तों पर बन जाए बोझ!
कई और भी हैं कारण – Why people listen sad song
कई बार आप एक ही तरह के गाने सुन-सुनकर थक जाते हैं. ऐसे में आप अपना मूड अच्छा करने के लिए भी सैड सॉन्ग सुनते हैं. आपको इससे फर्क नहीं पड़ता है कि इस गाने का भाव उदास करने वाला है, बस आप अपने मूड को अच्छा करने की कोशिश में होते हैं. ऐसा अक्सर सफर में होता है कि आप ज्यादा देर तक एक ही तरह के गाने सुन रहे हैं फिर अचानक आप खुद ही मूड बदलने के लिए सैड सॉन्ग लगाते हैं. वहीं जिस तरह इंसान-इंसान से आकर्षित होता है तो उसी तरह गानों में भी होता है. अगर व्यक्ति उदास किस्म का है तो वो वैसे ही गाने सुनेगा. अगर हैप्पी है तो हैप्पी सॉन्ग्स सुनेगा!
ये तो बात रही उदास गानों की, आप बताइए आप कैसा गाना सुनना पसंद करते हैं?