You are currently viewing बचत करने के लिए इन कारगर नुस्खों को अपनाएं, नहीं होगी कभी कोई दिक्कत

बचत करने के लिए इन कारगर नुस्खों को अपनाएं, नहीं होगी कभी कोई दिक्कत

‘मनी मेक्स द मैन’ ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी. इसका अर्थ यही है कि पैसा ही इंसान के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है. बिना पैसे के आज के वक्त में जिंदगी की कल्पना करना मुश्किल है. इंसान पैसा कमा भी रहा है आजकल लेकिन जब बात आती है पैसे बचाने की, तब मुश्किल खड़ी हो जाती है. लोग सोचते बहुत हैं कि पैसे बच जाएं लेकिन खर्च के आगे उनका जोर नहीं चलता!

अब
सवाल ये है कि आखिर पैसे बचेंगे तो बचेंगे कैसे? खर्च
पर कन्ट्रोल कैसे होगा? भविष्य के लिए किस तरह प्लानिंग होगी,
अगर कुछ बड़ा करना पड़े तो क्या होगा? ठहरिए, आपको घबराने की
जरूरत नहीं है! आज हम आपको पैसे बचाने की वो तकनीक बताने जा रहे हैं जिसमें आपको
ना ज्यादा दिमाग लगाना होगा, ना ही ज्यादा मेहनत करनी होगी. आइए
जानते हैं वो नायाब तकनीक क्या है?

हर खर्च को करें नोट – Effective tips to save money

हर खर्च को करें नोट

खर्चे पूरी तरह से बंद हो जाए ऐसा नहीं हो सकता. अगर अच्छी या सामान्य जिंदगी जीनी है तो आपको खर्च करना ही पड़ेगा. अब आप पूछेंगे कि जब खर्च हम कर ही रहे हैं तो फिर बचत कैसे होगी? इसके लिए आपको बस एक काम करना होगा. आप जो भी खर्च कर रहे हैं, उसे नोट करना शुरू कर दें. आप सबसे पहले बाजार से एक छोटी-सी डायरी खरीद कर लाएं. फिर उसे हमेशा अपने साथ रखें.

आप जो भी सामान खरीदें उसके नाम के साथ उसका दाम डायरी में नोट करें. ऐसा करने से ये पता चल जाएगा कि आपका एक दिन का खर्च कितना है. आपका महीने का खर्च कितना है. आप कहां-कहां खर्चा कर रहे हैं. इससे फिर पैसे का हिसाब लगाना आप शुरू करेंगे. आप यकीन मानिए आपके इस एक छोटे से काम से पैसों को लेकर आपकी थिंकिंग बदल जाएगी.

हर महीने थोड़ा-थोड़ा बचाएं – Effective tips to save money

हर महीने थोड़ा-थोड़ा बचाएं

जब
पैसे बचाने की बात आती है तो लोग पूछते हैं कि आखिर हम कितनी सेविंग करें? इसका एक सीधा-सा जवाब है. जवाब ये है कि आप थोड़े से शुरुआत करें. उदाहरण
के तौर पर अगर आप 10 हजार रुपए कमाते हैं तो आपको हर महीने 1 हजार रुपए बचाने से
शुरू करना होगा. आपके पास इस प्रक्रिया के लिए दो विकल्प हैं. पहला या तो आप 1
हजार रुपए बैंक में फिक्स करवाएं या दूसरा आप अपने घर में एक गुल्लक लाएं और उसमें
सैलरी या कमाई की रकम आते ही 1 हजार रुपए डाल दें.

ऐसा
करके आप देखेंगे कि आपके साल के 12 हजार रुपए बच गए. सीधी भाषा मे कहें तो आप अपनी
कमाई के हिसाब से एक सीमा तय कर लें बचत की और बचाने की शुरुआत कर दें. यहां कहने
से नहीं बल्कि करने से ही काम बन पाएगा.

लिमिट में करें खरीददारी – Effective tips to save money

लिमिट में करें खरीददारी

आप जब मॉल जाते होंगे तो आपको लगता होगा कि आप सब सामानों की खरीददारी कर लें. मॉल ऐसी जगह ही होती है जहां सबकुछ खरीदने का मन होता है. लेकिन यहां गौर करने की जरूरत भी होती है. बात ये है कि आपको तय करना पड़ेगा कि आपको क्या-क्या खरीदना है? अगर आपके मन में तस्वीर साफ नहीं है तो आप बचत की बात भूल जाइए! आप जब सामान खरीदने के लिए घर से निकल रहे हैं तो आपको अपने साथ सामान की लिस्ट रखनी चाहिए. एक लिमिट बनाना भी जरूरी है. लिमिट तय करिए कि इतनी ही खरीददारी करनी है, इससे ज्यादा कुछ भी नहीं! आप ऐसा करके बहुत पैसे बचा सकते हैं.

ना उधार लें और ना ही दें – Effective tips to save money

ना उधार लें और ना ही दें

उधार भी बचत ना करने पाने में बहुत अहम किरदार निभाता है. आप देखते होंगे, जो व्यक्ति उधार के तले होता है उसके पैसे नहीं बचते! इसलिए ना उधार लें और ना ही उधार दें. अपने आप पर काबू रखना सीखें. आप अगर ये करने में कामयाब हो गए तो आप समझिए आपने बहुत बड़ी जंग जीत ली है. आप अगर उधार नहीं लेते है तो आप बहुत हल्का महसूस करेंगे. आपको पैसे की बचत करने के बारे में सोचने का भी पूरा मौका मिलेगा. इसलिए इस बात का जरूर ख्याल रखें.

आप इन पैसे बचाने की तरकीबों के बारे में क्या सोचते हैं ये हमें जरूर बताएं. जीवन से जुड़े ऐसे काम के नुस्खों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें!

आप इन पैसे बचाने की तरकीबों के बारे में क्या सोचते हैं ये हमें जरूर बताएं. जीवन से जुड़े ऐसे काम के नुस्खों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें!
आप इन पैसे बचाने की तरकीबों के बारे में क्या सोचते हैं ये हमें जरूर बताएं. जीवन से जुड़े ऐसे काम के नुस्खों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें!