You are currently viewing भारत के टॉप 10 हिंदी न्यूज़ चैनल्स की कहानी, विस्तार से यहां जानें

भारत के टॉप 10 हिंदी न्यूज़ चैनल्स की कहानी, विस्तार से यहां जानें

जब भी संचार माध्यमों का जिक्र किया जाता है, उसमें सबसे पहला नाम आता है टीवी का. भले ही हम आधुनिक होते जा रहे हैं लेकिन टीवी हमें शुरू से ही बहुत ही प्यारा रहा है. सवाल ये है कि हम टीवी का इस्तेमाल किस काम के लिए सबसे ज्यादा करते हैं ? इसका एक ही जवाब है…हम टीवी देखते हैं खुद को अपडेट करने के लिए. अपडेट हम होते हैं, न्यूज़ चैनल के जरिए. हिंदुस्तान एक हिंदी भाषी देश है, ऐसे में यहां हिंदी न्यूज चैनलों की लोकप्रियता अधिक है. आज हम आपको ऐसे ही 10 सबसे ज्यादा लोकप्रिय हिंदी चैनलों के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.

1. आजतक

जब भी हम टीवी खोलते हैं और हमें कोई खबर जाननी होती है तो हम सबसे पहले आजतक चैनल ही लगाते हैं. दर्शकों का यही प्यार इस चैनल की यूएसपी भी है. ये चैनल सन 2000 में शुरू हुआ था और ये आजतक नंबर 1 की उपाधि पर है. इसके एंकर अंजना ओम कश्यप, श्वेता सिंह, रोहित सरदाना काफी चर्चित नाम हैं. ये चैनल नोएडा से संचालित होता है. इसके शोज की टीआरपी काफी अधिक है. आजतक जिस मीडिया ग्रुप का अंग है उसे इंडिया टुडे ग्रुप के नाम से जाना जाता है.

2. एबीपी न्यूज़

आजतक के बाद अगर किसी चैनल का नम्बर आता है तो वो है एबीपी न्यूज़. खबरों के मामले में ये चैनल भी बहुत धारदार है. इस चैनल को पहले स्टार ग्रुप चलाता था, लेकिन बाद में इसे एबीपी ने ही टेकओवर कर लिया. 18 फरवरी 1998 को ही स्टार ग्रुप के इस चैनल की शुरुआत हुई थी, अब इसका ही एक शो घंटी बजाओ काफी पॉपुलर है. इस चैनल के कई और चैनल भी है जैसे एबीपी गंगा, एबीपी मांझा आदि.

3. इंडिया टीवी

लोकप्रियता के मामले में इंडिया टीवी का भी अपना ही नाम है. इस चैनल का एक नाम सबकी जुबां पर हमेशा रहता है वो है रजत शर्मा. इनका शो आप की अदालत कई दफे सुर्खियों का कारण बना है. इस शो में पीएम मोदी से लेकर बड़े-बड़े राजनेता और अभिनेता आ चुके हैं. 20 मई 2004 को इस चैनल की नींव रजत शर्मा ने ही अपनी पत्नी के साथ रखी थी. इसका मुख्यालय नोएडा में ही मौजूद है. इंडिया टीवी को एक दफे आईटीए अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल का भी अवार्ड मिल चुका है.

4. जी न्यूज़

डीएनए, ताल ठोक के, देशहित जैसे शोज का संचालन करने वाला चैनल ज़ी न्यूज़ भी दर्शकों की पसंद में शामिल है. शुरू में ये अंग्रेजी चैनल था, बाद में ये पूरी तरह हिंदी चैनल में बदल गया. इस चैनल के चेहरे के तौर पर सुधीर चौधरी को देखा जाता है. जिन्हें पत्रिकारिता का अच्छा-खासा अनुभव है. ये चैनल एक दफे सबसे ज्यादा चर्चा में तब आया था जब इन्होंने नवीन जिंदल का स्टिंग ऑपरेशन किया था. टीआरपी की रेस में ये चैनल हमेशा टॉप 3 में बना रहता है.

5. टीवी 18 इंडिया

100 बात की एक बात शो आपने जरूर देखा होगा. ये शो खबरों से पूरी तरह पैक होता है और ये शो प्रसारित होता है टीवी 18 इंडिया पर. ये नेटवर्क 18 ग्रुप का ही हिस्सा है. 2006 से 2009 के बीच इसे आईबीएन 7 के नाम से जाना जाता था. आशुतोष जो कभी आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़े थे, पहले कभी इसी चैनल में थे. राजदीप सरदेसाई भी इस चैनल का हिस्सा रह चुके हैं. अभी भी ये चैनल टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में रहता है. इसका मुख्यालय महाराष्ट्र में है.

6. रिपब्लिक भारत

‘नेशन वांट्स टू नो’ अगर आप टीवी चैनल्स देखते हैं तो आपको ये लाइन पक्का कभी न कभी सुनने को मिली होगी. ये लाइन अक्सर कहते हुए नजर आते हैं फायर ब्रांड एंकर अर्णब गोस्वामी. मूल रूप से अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाने वाले अर्णब ने रिपब्लिक भारत की नींव 2 फरवरी 2019 को रखी. कुछ ही महीनों में इस चैनल ने सभी प्रमुख चैनलों के बीच अपनी जगह पक्की की. इस चैनल में ज्यादातर युवा एंकर हैं. अर्णब खुद भी हर रोज इसपर नजर आते हैं एक बड़े गेस्ट पैनल के साथ. खबरों को प्रमुखता से दिखाना इस चैनल के मुख्य उद्देश्यों में से एक है.

7. टीवी 9 भारतवर्ष

टीवी 9 भारतवर्ष की एंट्री मीडिया संस्थानों के बीच 31 मार्च 2019 को हुई. बड़े ग्रुप से ताल्लुक रखने वाला ये चैनल बेहतर तरीके से शुरू से ही खबरों के मैदान में रहा. लोग चैनल से जुड़ते गए और चैनल को अलविदा भी कहते रहे. इसी बीच खबरों की प्रेजेंटेशन निखरती गयी. अब ये चैनल टॉप 10 में अपनी जगह बना चुका है. अभी संत प्रसाद इस चैनल को संभालने का काम कर रहे हैं. उनके आने के बाद चैनल के लुक में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं. इस चैनल का संचालन नोएडा से होता है, बाकी कागजी काम हैदराबाद से होते हैं.

8. न्यूज़ 24

24 घंटे सातों दिन चलने वाले हिंदी न्यूज़ चैनलों में से एक न्यूज़ 24 भी है. ये चैनल राजीव शुक्ला के पास है. इसकी शुरुआत 2007 में हुई थी. अभी तक इस चैनल ने अपने 13 सालों का सफर तय कर लिया है. ये चैनल टॉप 10 की गिनती में शुमार है. साथ ही इस चैनल का अपना एक संस्थान भी है जो बच्चों को पत्रकारिता की शिक्षा देता है. अनुराधा प्रसाद शुरुआत से ही इसका मुख्य चेहरा रही हैं. अनुराधा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की रिश्ते में बहन लगती हैं. टाटा स्काई डीटीएच पर ये चैनल आपको देखने को मिल जाएगा. नोएडा से ही इसका संचालन होता है.

9. न्यूज़ नेशन

2013 में शुरू हुए इस चैनल ने बहुत जल्द ही अपनी पहचान मीडिया इंडस्ट्री में बना ली थी. ये चैनल अपनी साफ-सुथरी पत्रिकारिता पर यकीन करता है. आज इस चैनल के कई राज्यों वाले चैनल भी धाक के साथ चल रहे हैं, जिनमें मध्य प्रदेश और उत्तरप्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं. अगर इस चैनल के मुख्य चेहरे की बात की जाए तो वो हैं अजय कुमार. वो एक मझे हुए पत्रकार रह चुके हैं. वो आजतक जैसे चैनलों में काम करने के बाद इस संस्थान से जुड़े.

यह भी पढ़ें: दुनिया में टेलीविजन की क्रांति कब और कैसे आई?

10. इंडिया न्यूज़

अगर बेहतरीन हिंदी चैनलों की बात की जाए तो हम इसमें इंडिया न्यूज़ को भी शामिल कर सकते हैं. ये चैनल कभी आसाराम बापू की पाप कथा दिखाकर चर्चा में आया था. ये वो दौर था जब इस चैनल के साथ जुड़े हुए थे जाने माने पत्रकार दीपक चौरसिया. इस चैनल के अपने 12 स्थानीय चैनल हैं. ये चैनल आईटीवी ग्रुप का हिस्सा है जिसे कार्तिकेय शर्मा देखते हैं. इस चैनल की रेटिंग भी टॉप 10 के अंदर ही होती है। काफी सालों तक इस संस्थान की चर्चा मीडिया इंडस्ट्री में रही.

इसे भी पढ़ें: टीआरपी रेटिंग क्या होता है? – TRP Rating in Hindi

कैसा लगा यह आलेख, कमेन्ट कर अपनी राय जरूर दें. बेहतरीन जानकारियों के लिए हमारे साथ बनें रहें.