OTT Platform in Hindi: पहले के जमाने में ज्यादातर काम ऐसे थे जिसे करने के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता था. लेकिन आज के युग में वही काम मोबाइल फोन से बड़े आराम हो जाता है. इसका एक मुख्य कारण है इंटरनेट और हर कोई इसका इस्तेमाल भी कर रहा है. अभी लोग कोई भी सीरियल बगैर ऐड के देखने के लिए अपने मोबाइल फोन का ही इस्तेमाल करते हैं.
एक बात आपको बता दें कि अब इन टेलीविजन शोज की जगह वेब सीरीज ने ले ली है. इसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का निर्माण किया गया है. लेकिन अब खास बात यह है कि कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड की कई सारी फिल्में इन्हीं ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज किया गया था. अब आपके दिमाग में चल रहा होगा कि ये ओटीटी क्या है? तो चलिए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं!
ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या है? – What is OTT Platform
ओटीटी प्लेटफॉर्म का फुल फॉर्म ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म है. यह इंटरनेट के माध्यम से वीडियो व मीडिया से संबंधित अन्य कंटेंट को प्रदर्शित करता है. यहां एक किस्म का ऐप होता है, जिसमें टेलीविजन कंटेंट व फिल्में दिखाई जाती है. ग्राहकों को इसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेना होता है. इसके बाद अटीटी प्लेटफॉर्म में जिस कंटेंट को देखना चाहते हैं वो आप देख सकते हैं.
इस प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता सबसे पहले अमेरिका में बढ़ी थी. धीरे-धीरे पूरी दुनिया में इसका विस्तार हो गया. आने वाले दिनों में इसका इस्तेमाल बड़े स्तर पर होने लगेगा. इसका इस्तेमाल खासतौर पर वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्स, ऑडियो स्ट्रीमिंग, ओटीटी डेविस, कम्युनिकेशन चैनल मैसेजिंग व वॉइस आईपी कॉल आदि के लिए किया जाता है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म सर्विसेज के प्रकार – Type of OTT Platform
1. ट्रानजैक्शनल वीडियो ऑन डिमांड (टीवीओडी)
ओटीटी के इस प्लेटफॉर्म पर टीवीओडी सर्विस में यह सुविधा दी जाती है कि ग्राहक अगर अपने किसी पंसदीदा टेलीविजन सीरियल, फिल्म या वेब सीरीज को एक बार देखना चाहते हैं, तो इसके माध्यम से वे किराए पर यह देख सकते हें. या फिर इसे खरीदा भी जा सकता है, जैसे एप्पल, आईट्यून्स आदि.
2. एडवरटाइजिंग वीडियो ऑन डिमांड (एवीओडी)
इसमें कुछ विज्ञापन रहता है और इसका टाइटल देख कर ये समझ ही गए होंगे. ओटीटी सर्विसेज में विज्ञापन भी होता है, इसमें ग्राहक निःशुल्क में कंटेंट देख सकते हैं. इसमें विज्ञापन देखने के लिए उन्हें किसी तरह का भुगतान नहीं करना होता है. हालांकि यहां कंटेंट देखने के साथ ही उन्हें बीच- बीच में वीडियो एड्स भी देखने पड़ते हैं.
3. सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड (एसवीओडी)
सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड के इस सर्विस में ग्राहक को अगर स्ट्रीमिंग कंटेंट देखना है तो उसके लिए उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कुछ पैसे का भुगतान भी करना पड़ता है. कुछ प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जिसके सहारे ग्राहक ओरिजिनल कंटेंट भी देख सकते हैं, जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम आदि.
ओटीटी प्लेटफॉर्म में मिलने वाले सर्विस के फायदे – OTT Platform in Hindi
पहले जहां लोगों को टीवी सीरियल, फिल्में, रियलटी शोज स्पोर्ट्स समेत अन्य पसंदीदा कार्यक्रम देखने के लिए केबल टीवी कनेक्शन या फिर डीटीएच कनेक्शन की जरूरत होती थी. लेकिन अब सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से ही लोग जब मन चाहे, अपना पसंदीदा प्रोग्राम देख सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग डॉक्यूमेंटरी, शोज, वेब सीरीज व जो भी कंटेंट देखते हैं वे सारे ओरिजनल रहते हैं. अमेजन प्राइम वीडियो एवं नेटफ्लिक्स जैसे कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म खुद के सीरीज या कंटेंट बनाकर इसमें डालते हैं.
ओटीटी प्लेटफॉर्म तकनीक के माध्यम से काफी सुविधा हुई है क्योंकि इसमें लोग जब चाहे तब अपना पसंदीदा कार्यक्रम देख सकते हैं. आज के नए जमाने में लोग टेलीविजन के स्थान पर स्मार्ट टेलीविजन, स्मार्ट फोन एवं टैबलेट जैसे डिवाइस खरीद रहे हैं और इसका सबसे बड़ा कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म ही है. क्योंकि अब लोग इन डिवाइस पर ओटीटी को कनेक्ट करके अपना पसंदीदा प्रोगाम देख लेते हैं.
ओटीटी को आप आसानी से अपने मोबाइल फोन या टैबलेट पर प्लेस्टोर से डाउलोड कर सकते हैं. इसे अपने स्मार्ट टेलीविजन से कनेक्ट करके अपना पसंदीदा प्रोग्राम व फिल्में देख सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म का सबसे बढ़ियां फायदा यह है कि इसके लिए लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ता. जो भी जो कंटेट देखने का मन करे वे देख सकते हैं.
भारत के लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म – OTT Platform in Hindi
- हॉटस्टार
- नेटफ्लिक्स
- अमेजन प्राइम वीडियो
- जी5
- वूट
- एमएक्स प्लेयर
- ऑल्टबालाजी
- सोनीलिव