You are currently viewing अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें व अंग्रेजी बोलना कैसे सुधारें – English Speaking Tips in Hindi

अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें व अंग्रेजी बोलना कैसे सुधारें – English Speaking Tips in Hindi

English Speaking Tips in Hindi: अंग्रेजी भाषा आज के दौड़ में वैश्विक भाषा के तौर पर पहचानी जा रही है. लेकिन अगर छोटी उम्र से ही आपके जीवन में किसी अन्य भाषा ने जगह बना ली हो तो ऐसे में अचानक से अंग्रजी सीखना और समझना किसी भी इंसान के लिए कठिन हो जाता है. जबकि आज के अत्याधुनिक युग में तो अंग्रेजी सीखना लोगों की जरूरत बन चुकी है. यही वजह है कि अब हर किसी के लिए अंग्रेजी समझना और बोलना आवश्यक हो जाता है.

आपको भी अगर इंग्लिश बोलने में परेशानी होती है और इस कारण कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, तो इसमें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. अंग्रेजी बोलना बहुत ही आसान काम है और थोड़ी-सी मेहनत करके आप इसे बड़ी आसानी से सीख सकते हैं. यहां कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप आसानी से अंग्रेजी बोलना सीख जाएंगे.

अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें – English Speaking Tips in Hindi

1. अंग्रेजी माहौल में रहें – English Speaking Tips in Hindi

अक्सर देखा जाता है कि जिनकी अंग्रेजी कमजोर होती है वे लोग वहां जाने से बचते हैं जहां लोग अंग्रेजी बोल रहे हों. लेकिन बेहतर अंग्रेजी सीखने के लिए आपका अंग्रेजी के माहौल में रहना बहुत जरूरी है. ऐसे वातावरण में रहने पर धीरे-धीरे ही सही आप भी अंग्रेजी बोलना शुरू कर देंगे और आपको अपनी गलती सुधारने का भी अवसर मिलेगा.

2. इंग्लिश ग्रामर पढ़ें – English Speaking Tips in Hindi

अंग्रेजी सीखने के लिए सबसे पहले इस भाषा को समझना जरूरी है. इसके लिए सबसे पहले ग्रामर की किताबें पढ़ना और शब्दों को समझना शुरू करें. बच्चे की तरह आप भी कुछ दिनों तक अंग्रेजी की कहानियां सुने और फिर उसे सुनकर समझना शुरू करें. ग्रामर पढ़ने से आपको वाक्य बनाने की जानकारी मिलेगी. एक बार अगर शब्द और उनका जुड़ाव पकड़ में आने लगा तो उसे ऑर्डर में अरेंज करना खुद ही सीख लेंगे. ग्रामर सीखने के लिए कुछ दिनों के लिए कोई क्लास ज्वाइन कर लें, जिससे आपका ग्रामर का बेसिक क्लियर हो जाए.

3. प्रैक्टिस करें – English Speaking Tips in Hindi

कई बार देखा जाता है कि आप अंग्रेजी लिखना तो जानते हैं लेकिन बोल नहीं पाते. इसके लिए आपको रोजाना अंग्रेजी बोलने की प्रैक्टिस करनी होगी. अपने इंग्लिश बोलने के प्रति झिझक को दूर करने के लिए रोजाना आइने के सामने खड़े होकर अंग्रेजी बोलें. इससे आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा, जो कि इंग्लिश बोलने के लिए सबसे जरूरी है.

4. ट्रांसलेट करने के बजाय अंग्रेजी में सोचें

अंग्रेजी पर पकड़ बनाने के लिए आपका अंग्रेजी में ही सोचना जरूरी है. अंग्रेजी सीखते समय अक्सर लोग इसे नजरअंदाज करते हैं लेकिन यह टिप्स आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इस टिप्स को आजमाने पर आप इंग्लिश बोलते समय बीच-बीच में रुकेंगे नहीं.

5. अंग्रेजी न्यूजपेपर व किताबें पढ़ें

किसी भी चीज को सीखने के लिए पढ़ना जरूरी है. अंग्रेजी सीखने के लिए भी यही नियम लागू होता है. इसलिए बेहतर होगा आप रूटीन के अनुसार रोजाना अंग्रेजी न्यूजपेपर और अंग्रेजी की किताबें पढ़ना शुरू करें. ऐसा करने पर भी आप की इंग्लिश में सुधार आएगा और आप बिना कोई गलती किए अंग्रेजी बोलेंगे.

6. इंटरनेट का लें सहारा – English Speaking Tips in Hindi

अभी तो इंटरनेट का जमाना है. किसी भी चीज को सीखने के लिए आप इसका सहारा ले सकते हैं. अंग्रेजी बोलना व लिखना सीखने के लिए आप इससे जुड़ी कई बेसिक चीजें इंटरनेट से जान सकते हैं.

7. अकेले में भी अभ्यास करें

जब कभी आप फ्री रहें तो आप खुद के साथ भी इंग्लिश में संवाद करने की कोशिश कर सकते हैं. इसके लिए चाहे तो आप आईने के सामने खड़े होकर अंग्रेजी बोल सकते हैं. इससे इंग्लिश बोलने के साथ-साथ आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.

8. बोलने के लिए फ्लूएंसी डेवलप करें

इंग्लिश बोलने के लिए फ्लूएंसी डेवलप करना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप फ्लुएंसी पर ध्यान दें और ग्रामर को भूल जाएं. हालांकि इसके लिए आत्मविश्वास के साथ-साथ थोड़ी सी प्रैक्टिस की भी जरूरत होगी. यह तरीका आपके अंग्रेजी सीखने की राह को बहुत आसान कर देगा.

9. रोज एक नया शब्द सीखें – English Speaking Tips in Hindi

इंग्लिश सीखने का जूनून अगर सर पर चढ़ जाए तो आप प्रतिदिन एक नया वर्ड सीखने की आदत डाल सकते हैं. इस तरह से इंग्लिश में आपकी वोकेबलरी भी सुधर जाएगी. इंग्लिश फिल्में देखना, दोस्तों के साथ इंग्लिश में बातें करन व तर्क-वितर्क में भी अंग्रेजी का उपयोग करना आदि कुछ से तरीके हैं जिनसे इंग्लिश को सुधारा जा सकता है.

10. शब्दकोश को विकसित करें

अपनी इंग्लिश को प्रभावशाली बनाने के लिए आपको अपने शब्दकोश को विकसित करना होगा. लिखते वक्त तो आपको कई सारे शब्दों के पर्यायवाची मिल जाएंगे, जो आपकी राइटिंग को प्रभावशाली बनाएंगे. लेकिन बोलने के समय आपको इसके लिए कुछ टंग ट्विस्टर का प्रयोग करना पड़ेगा, ताकि आपकी इंग्लिश खुद ही इफेक्टिव हो जाएगी. इसके लिए आप चाहें तो इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं.

11. गलतियां स्वीकार करें – English Speaking Tips in Hindi

अंग्रेजी सीखते समय कभी भी गलतियों से ना घबराएं. आप हमेशा आत्मविश्वास के साथ अंग्रेजी बोलना जारी रखें. सामने वाला व्यक्ति आपकी गलती को सही कर सकते है. यदि कोई ऐसा करता है तो उसे सहर्ष स्वीकारें, इसे कभी भी अहंकार का विषय ना बनाएं. याद रखें कि सिर्फ पढ़ाई-लिखाई से आप अंग्रेजी नहीं सीख सकते बल्कि इसके लिए आपको अंग्रेजी अपने जीवन में शामिल करना होगा.