हर रोज जब आप सोकर उठते हैं तो सबसे पहले क्या करते हैं? आप यही कहेंगे कि अपना फोन चेक करते हैं. हो सकता है कुछ लोग ऐसा न करते हों लेकिन ज्यादातर लोगों को अब ये आदत हो चुकी है!
समय बहुत तेजी से बदल रहा है. टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ ही दुनिया भी आगे बढ़ती जा रही है. अब भला इस बदलाव का हिस्सा इंसान क्यों न बनें! हकीकत ये है कि इंसान सोशल मीडिया और तमाम ऐप्लीकेशन्स से आज इतना ज्यादा जुड़ गया है कि उसके दिमाग में हर वक्त उन्हीं का ख्याल उमड़ता है. ये बहुत स्वाभाविक भी है. खासकर फेसबुक और टिकटॉक जैसे ऐप. इन ऐप्स पर लोग बहुत ज्यादा समय बिता रहे हैं. चूंकि ये जरिया है कमाई का, सो इन ऐप्लीकेशन्स के बीच प्रतियोगिता भी बढ़ गई है!
एक ताजा जानकारी से ये पता चला है कि फेसबुक को गूगल प्ले स्टोर से 500 करोड़ बार इंस्टॉल किया गया. यहीं नहीं, टिकटॉक के बारे में भी एक जानकारी हैरान करने वाली है! इस ऐप को रोज दुनियाभर में 700 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. इंटरनेट के इस मार्केट में खुद का वर्चस्व स्थापित करने के लिए फेसबुक और टिकटॉक दोनों में जंग जारी है. टिकटॉक हाल के दिनों में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया, लिहाजा अब फेसबुक ने भी कुछ बड़े बदलाव किए हैं!
अब स्टोरी के साथ म्यूजिक भी
टिकटॉक ऐप में सबसे खास क्या है? यही कि आप अपने वीडियो में म्यूजिक एड कर सकते हैं. यही फीचर अब फेसबुक में भी उपलब्ध हो गया है. इस नए फीचर के आने के बाद अब आप फेसबुक के स्टोरी सेक्शन में अपनी पोस्ट में म्यूजिक वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं. इंस्टाग्राम में भी यही नियम लागू होगा. दरअसल, फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी एक ही है. इस फीचर को भारत में बहुत बाद में लाया गया. इससे पहले ये फीचर 54 देशों में काम कर रहा था. अब भारत में यह फीचर आने के साथ ही स्टोरी सेक्शन में म्यूजिक वीडियो पोस्ट करने वाले देशों की संख्या 55 हो चली है.
फेसबुक का जो स्टोरी सेक्शन है वो दरअसल 24 घंटे की तकनीक पर काम करता है. अगर आप कोई भी स्टोरी जोड़ेगे तो वो सिर्फ 24 घंटे तक ही आपको और लोगों को दिखेगी. इसके बाद वो खुद गायब हो जाएगी. पहले आप स्टोरी में अगर म्यूजिक डालते थे तो वो सुनाई नहीं देता था लेकिन अब म्यूजिक फीचर जुड़ने के बाद ऐसा नहीं होगा.
बहुत कुछ बदल रहा है…
स्टोरी सेक्शन में और भी कई बदलाव किए गए हैं. मसलन कई सारे नए इमोजी को जोड़ा गया है जिसके जरिए आप अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं. आप अपनी लोकेशन, दिन-तारीख भी अपनी स्टोरी में दिखा सकते हैं. इसके जरिए आपसे जुड़े लोगों को आपकी वर्तमान स्थिति या आपने विचारों के बारे में फौरन पता लग जाएगा.
यही नहीं, बुमरैंग फीचर को भी फेसबुक के स्टोरी सेक्शन में जोड़ा गया है जिसके तहत आप छोटी-छोटी वीडियो बना सकते हैं. इसमें आप आगे और पीछे लूप होने वाले वीडियो को बना पाएंगे. हाल के दिनों में इस फीचर का इस्तेमाल लोगों की तरफ से ज्यादा देखने को मिला है.
फेसबुक का नया आविष्कार लासो एप्प
लासो ऐप के जरिए आप छोटे म्यूजिकल वीडियो बना सकते हैं. इस ऐप को फेसबुक ने टिकटॉक को टक्कर देने के लिए तैयार किया है. हांलाकि अभी ये ऐप सिर्फ अमेरिका के लोग इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन बहुत जल्द इसे भारत के लोग भी इस्तेमाल कर पाएंगे. इस ऐप की मदद से आप किसी भी तरह का (खाना, पीना, खेलना, कूदना, नाचना, गाना) वीडियो म्यूजिक के साथ बना सकते हैं. वीडियो बनाने के साथ-साथ इसे शेयर भी किया जा सकता है. जो लिप सिंकिंग फीचर टिकटॉक में मौजूद है. उसी फीचर को इस लासो ऐप में जोड़ा गया है जिससे लोग इस ऐप को ज्यादा से ज्यादा पसंद करें!
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि टिकटॉक लोकप्रियता के नए पैमाने स्थापित कर रहा है. लेकिन आपने आर्टिकल में देखा कि कैसे फेसबुक भी अपने ऐप में नई-नई तकनीक जोड़ने की कोशिश में है। अगर आपके पास भी फेसबुक की किसी नई तकनीक की जानकारी है तो उसे हमसे जरूर साझा करें!