जन्म और प्रारंभिक जीवन – Kiran Bedi Biography in Hindi
किरण बेदी का जन्म पंजाब के अमृतसर में 9 जून 1949, को हुआ था. उनके पिता प्रकाश लाल परेशावरिया एक कपड़ा व्यवसायी थे, साथ ही वे टेनिस खिलाड़ी भी थे. इनकी मां एक हाउस वाइफ थीं.
किरण बेदी को टेनिस खेलने की प्रेरणा उनके पिता से ही मिली थी. इनकी तीन बहनों में रीता और अनु टेनिस खिलाड़ी हैं. पुरुष प्रधान समाज में अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए उनके माता-पिता को काफी संघर्ष करना पड़ा था. अपने पिता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए किरण बेदी ने पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
शिक्षा – Kiran Bedi Biography in Hindi
इनकी शुरुआती शिक्षा अमृतसर के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से हुई. स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान ही वह नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) में शामिल हो गई थीं. उन्होंने वर्ष 1968 में अमृतसर के गवर्मेंट कॉलेज फॉर वुमन से इंग्लिश में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी. वहीं पंजाब विश्वविद्यालय से साल 1970 में राजनीति विज्ञान में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी और उस वक्त वह टॉपर भी रहीं. इसके बाद वर्ष 1988 में दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई पूरी हुई. वहीं साल 1993 में किरण बेदी ने आईआईटी दिल्ली से सोशल साइंस में पीएचडी कर और ड्रग, एब्यूज एवं डोमेस्टिक वायलेंस पर थीसिस भी लिखा था.
किरण बेदी पढ़ाई में तो मेधावी थी हीं टेनिस खेलना भी उनका जुनून था. साल 1972 में एशिया की महिलाओं की लान टेनिस चैंपियनशिप जीतने के बाद उसी साल उन्हें इंडियन पुलिस अकादमी में एंट्री मिल गई थी. वर्ष 1974 में वह एक पुलिस अधिकारी के रूप में बाहर निकलीं. इससे पहले साल 1970-1972 तक किरण बेदी अध्यापन में लेक्चरर के रूप में अपना काम कर रही थीं और साथ ही प्रशासनिक सेवाओं की भी तैयारी कर रही थीं.
शादी और पारिवारिक जीवन – Kiran Bedi Biography in Hindi
किरण बेदी की शादी 9 मार्च 1972 में टेनिस प्लेयर बृज बेदी के साथ हुई. पहली बार दोनों टेनिस कोर्ट पर मिले थे. पहले दोनों की दोस्ती हुई और बाद में इन्होंने शादी कर ली. किरण बेदी ने 9 मार्च, 1972 में टेनिस प्लेयर बृज बेदी के साथ शादी कर ली थी. किरण बेदी की अपने लाइफ पार्टनर से मुलाकात टेनिस कोर्ट पर ही हुई थी. 1975 में इनकी एक बेटी हुई जिसका नाम सायना है. फिर साल 2016 में इनके पति की कैंसर से मौत हो गई.
टेनिस प्लेयर के रूप में – Kiran Bedi Biography in Hindi
अपने पिता से प्रेरित होकर किरण बेदी ने 9 साल की उम्र में ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. टेनिस प्लेयर के रूप में इनके करियर की शुरुआत साल 1964 में हुई. वर्ष 1966 में उन्होंने जूनियर नेशनल लॉन टेनिस चैंपियनशिप और वर्ष 1968 में ऑल इंडिया इंटरवेर्सिटी टेनिस टाइटल का खिताब जीता था. इसके बाद साल 1975 में अखिल भारतीय अंतरराष्ट्रीय महिला लॉन टेनिस चैंपियनशिप और 1976 में नेशनल विमेन लॉन टेनिस चैंपियनशिप में जीत हासिल की. जबकि साल 1973 में श्रीलंका के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व कर लियोनेल फोंसेका मेमोरियल ट्रॉफी भी हासिल किया था.
आईपीएस अधिकारी के रूप में किरण बेदी – Kiran Bedi Biography in Hindi
किरण बेदी साल 1972 में भारतीय पुलिस सर्विस (आईपीएस) में शामिल हुई थीं. पहली बार वह दिल्ली में चाणक्यपुरी पुलिस थाने में उप-विभागीय पुलिस अधिकारी के तौर पर तैनात हुई थी. वर्ष 1975 में गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली पुलिस के पुरुष दल की अगुवाई करने वाली पहली महिला अधिकारी थीं. किरण बेदी ने मिजोरम के पुलिस महानिरीक्षक से लेकर कई नियुक्तियों, चंडीगढ़ की लेफ्टिनेंट गवर्नर की सलाहकार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की महानिदेशक समेत कई अन्य पदों पर उम्दा कार्य किया है. अपने कार्यों ने उन्होंने एक कुशल पुलिस अधिकारी का परिचय दिया था. इन्होंने 27 नवंबर 2007 को स्वेच्छापूर्ण सेवानिवृत्ति ले लिया था. भारत सरकार ने इन्हें 25 दिसंबर 2007 को सरकार द्वारा इनके कार्यों से राहत दे दी थी.
किरण बेदी इन प्रमुख पदों पर रहीं – Kiran Bedi Biography in Hindi
- दिल्ली यातायात पुलिस प्रमुख
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
- डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, मिजोरम
- इंस्पेक्टर जनरल ऑफ प्रिजन, तिहाड़
- स्पेशल सेक्रेटरी टू लेफ्टीनेंट गवर्नर दिल्ली
- इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस चंडीगढ़
- ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ट्रेनिंग
- स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस इंटेलिजेंस
- यू.एन.सिविलियन पुलिस एडवाइजर
- महानिदेशक, होमगार्ड और नागरिक रक्षा
- महानिदेशक, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो
प्रमुख पुरस्कार – Kiran Bedi Biography in Hindi
- 1979 – राष्ट्रपति का वीरता पुरस्कार
- 1991 – ड्रग प्रिवेंशन एवं कंट्रोल के लिए एशिया में रीजन अवार्ड
- 1994 – सरकारी सेवा के लिए मैगसेसे पुरस्कार
- 1997 – जोसेफ ब्यूज पुरस्कार
- 2005 – मदर टेरेसा मेमोरियल नेशनल सामाजिक न्याय पुरस्कार
- संयुक्त राष्ट्र द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए सर्ज सोइटरॉफ मेमोरियल पुरस्कार