You are currently viewing अच्छी नौकरी और बेहतर वेतन के लिए अपनाएं ये 8 कारगर टिप्स

अच्छी नौकरी और बेहतर वेतन के लिए अपनाएं ये 8 कारगर टिप्स

आज का युग कॉम्पीटीशन भरा है और इस कॉम्पीटीशन में हर कोई आगे निकलने की दौर में है. आपका भविष्य तभी बेहतर होगा जब आपके पास अच्छी नौकरी होगी. लेकिन अगर आप प्राइवेट नौकरी करते हुए तरक्की चाहते हैं तो ध्यान रहे आपको समय-समय पर जॉब बदलते रहना होगा. अन्यथा कंपनी कितनी भी अच्छी हो, ज्यादा समय तक एक ही कंपनी में टिके रहने पर आपकी तरक्की रुकना स्वाभाविक है. इसलिए आप भी अगर अपना जॉब चेंज कर किसी नई कंपनी में ज्वाइन करना चाहते हैं तो जरूर कीजिए. लेकिन नई जगह ज्वाइन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है.

इससे आने वाले दिनों में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. क्योंकि कुछ लोग जॉब चेंज करके भी अपने वेतन से संतुष्ट नहीं होते. खासकर समान पोस्ट पर काम करने वाले दो लोगों के वेतन में अंतर की वजह से वे दुःखी रहते हैं. किसी भी कंपनी को ज्वाइन करने के लिए पहले आपको इंटरव्यू के दौर से गुजरना होता है. अगर आपने इंटरव्यू लेने वाले पर अपना प्रभाव जमा लिया तो समझ लीजिये आकर्षक वेतन के साथ आपकी नौकरी पक्की. इसलिए अपनी उन्नत्ति के लिए कभी भी कंपनी चेंज करने से पहले कुछ जरूरी बातों की जानकारी रखना अति आवश्यक हैः

1. ऑफर लेटर

किसी भी कंपनी ज्वाइन करने से पहले आपको ऑफर लेटर दिया जाता है. जिसमें उक्त ऑफिस में आपके काम से लेकर वेतन तक की विस्तृत जानकारी होती है. इस लेटर को स्वीकारते समय किसी तरह की जल्दबाजी ना करें. बल्कि इसे अच्छे से पढ़ने के बाद ही स्वीकार करें. साथ ही ऑफर लेटर की हार्ड कॉपी भी अवश्य लें क्यूंकि कहीं भी ज्वाइन करने से पहले आपसे पुराना ऑफर मांगा जा सकता है.

2. आत्मविश्वासी बनें

किसी भी कैंडिडेट के लिए आत्मविश्वास सैलरी बढ़ाने का सबसे बेस्ट ऑप्शन है. मतलब ये की एचआर अगर आपसे सैलरी कम करने की बात करे तो उसपर तुरंत ही राजी मत हो जाइए, बल्कि पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखें. ऐसे में एचआर पर पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है. एचआर के साथ इस तरह समझदारी से बात करें जिससे वो समझ जाये की आप कम वेतन में काम नहीं करेंगे.

एचआर अगर मन मुताबिक सैलरी ऑफर नहीं करे तो विनम्र होकर ऑफर को मना कर दें. इंटरव्यू के दौरान आपकी बॉडी लैंग्वेज भी बहुत मायने रखती है. अगर बॉडी लैंग्वेज सही नहीं है तो आप सामने वाले पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाते हैं. बॉडी लैंग्वेज सही रहने पर आपकी वैल्यू बढ़ेगी जिससे सैलरी वृद्धि में मदद मिलेगी.

3. सही कंपनी का चयन

कभी भी जॉब चेंज करने से पहले आप नई कंपनी के बारे में तमाम जानकारियां हासिल कर लें. जैसे कंपनी का बैकग्राउंड और सालाना ग्रोथ आदि. इसके आधार पर आप मन मुताबिक पैकेज का डिमांड कर सकते हैं. उस कंपनी के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आप अपने किसी जानने वाले से भी पता लगा सकते हैं.
4. अपने पोस्ट की एवरेज सैलरी पता कर लें
आप जिस पोस्ट के लिए किसी कंपनी में आवेदन करने जा रहे हैं उस पोस्ट की एवरेज सैलरी पहले पता कर लें. इसकी जानकारी आपको अपने किसी साथी या फिर उस फील्ड में काम करने वाले किसी से मिल सकती है. साथ ही यह भी पता करें कि अन्य कंपनियों में इस पोस्ट की एवरेज सैलरी क्या है.
5. कभी भी सैलरी कम मत मांगें
जब कभी आप इंटरव्यू के लिए जाएंगे तो सामने वाला आपसे सैलरी के लिए जरूर पूछेगा. बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जिन्हे मुँह मांगा वेतन मिलता है. अक्सर लोगों को ही सैलरी नेगोशिएशन से गुजरना होता है. इसलिए सैलरी की बात आते ही बेझिझक बढ़ाकर ही बोलें. ताकि नेगोशिएशन करके के बाद आपका वेतन आपकी उम्मीद तक पहुंच सके.
6. पे-रोल

अभी तो बहुत सारी कंपनियों में लोगों को पे-रोल नहीं बल्कि कॉन्ट्रैक्ट पर रखने का प्रचलन बढ़ गया है. जिससे कंपनी को अपने कर्मचारियों को पीएफ व मेडिकल इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं नहीं देनी पड़ती. बेहतर होगा ज्वाइन करने से पहले ही एचआर से इस बारे में बात कर लें.

यह भी पढ़ें: इंटरव्यू देने से पहले इन 5 चीजों पर दें ध्यान

7. खर्च का ब्योरा रखें
नई कंपनी के एचआर टीम के साथ वेतन की बात करते वक्त अपने खर्च का ब्योरा रखें. उन्हें यह समझाने की कोशिश करें कि घर खर्च और ऑफिस आने जाने में जो खर्च है उस हिसाब से उक्त कंपनी में बढ़ी हुई सैलरी काफी नहीं है. वेतन को नेगोशिएट करने के लिए ऑफिस से घर की दूरी बताते हुए बढ़ी सैलरी कन्वेंस में खर्च होने की बात कह सकते हैं.
8. अपनी क्वालिटी से समझौता ना करें

अक्सर देखा जाता है कि नई नौकरी मिलने के बाद लोग वेतन को लेकर ज्यादा तोल-मोल नहीं करते हैं. ऐसे लोग बस जॉब बदल कर और थोड़ी सी सैलरी बढ़ने में ही खुश हो जाते हैं. लेकिन मेरी मानिए अगर आपमें उस जॉब के लायक क्वालिटी है तो फिर समझौता क्यों करना. इसलिए नौकरी जाने से मत डरिये बल्कि एचआर से इस बारे में खुल कर बात करें. ऐसा नहीं करने पर एचआर को एहसास हो जायेगा कि आपको इस नौकरी की ज्यादा जरूरत है और बस वे आपको बहुत कम वेतन पर रखना चाहेंगे.

कैरियर से जुड़ा यह आलेख आपको कैसा लगा, कमेन्ट कर हमें जरूर बताएं. ऐसे अनेक जानकारी और लेख के लिए हमारे साथ बनें रहें!